1-HC ने रखी पूर्व आयकर अधिकारी की सजा बरकरार, आय से अधिक संपत्ति का है मामला
नैनीताल हाईकोर्ट ने आय से अधिक संपत्ति मामले में आरोपी आईएएस आयकर अधिकारी श्वेताभ सुमन मामले में सुनवाई की. कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद श्वेताभ सुमन सहित सभी अन्य तीन लोगों की सजा बरकरार रखी है.स्पेशल जज प्रिवेंशन ऑफ करप्शन (सीबीआई) देहरादून ने श्वेताभ सुमन को सात साल की सजा सुनाई, साथ में तीन करोड़ सत्तर लाख चौदह रुपए का जुर्माना भी लगाया. इस आदेश के खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में अपील की.
2-पुलिसकर्मी की मार से आहत युवक ने की आत्महत्या, परिजनों ने किया हंगामा
हल्द्वानी में एक युवक ने हाथ की नस काट कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि युवक ने पुलिसकर्मी की मार से आहत होकर ये कदम उठाया. वहीं एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिसकर्मी को निलंबित कर जांच के आदेश दिए हैं. एसएसपी का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
3-Election 2022: कांग्रेस इन दो जिलों के भरोसे देख रही सत्ता का स्वप्न, जानिए राजनीतिक समीकरण
उत्तराखंड 2022 चुनावी दंगल में कांग्रेस जीतने का सपना देख रही है. कांग्रेस प्रदेश के दो जिले हरिद्वार और उधम सिंह नगर के 20 सीटों के भरोसे सरकार बनाने का दम भर रही है.
4-हरिद्वार की सड़कों पर जाम के झाम से मिलेगी मुक्ति, वन-वे सिस्टम लागू
अगर आप हरिद्वार आए हैं तो ऋषिकुल चौक से पोस्ट ऑफिस तक कई जगह जाम में फंसे होंगे. लोगों की इसी समस्या को समाप्त करने के लिए यातायात पुलिस ने शहर में नई ट्रैफिक व्यवस्था को लागू कर दी है.
5-लापरवाही! दवाओं का आधा बजट भी खर्च नहीं कर पाया एसपीएस राजकीय चिकित्सालय
उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटलों में मरीजों को कैसे बेहतर इलाज मिलेगा, जब वहां का सिस्टम दवाओं का बजट ही नहीं खर्च पा रहा है. एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश को 20 करोड़ रुपए दवाओं के लिए बजट मिला था. लेकिन वित्तीय वर्ष खत्म होने को और एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश दवाओं के नाम पर 7 करोड़ रुपए की खर्च नहीं कर पाया.
6-उत्तराखंड के इन दो जनपदों में बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए सतर्क
मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी और चमोली जनपदों में कहीं-कहीं विशेषकर ऊंचाई वाले स्थानों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. इससे लोगों की परेशानियां बढ़ सकती हैं. वहीं 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अंदेशा जताया गया है.
7-FUEL PRICE: उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम
देहरादून में आज पेट्रोल-डीजल (Uttarakhand Petrol Diesel) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुए है. यहां आज पेट्रोल 94.02 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल 87.37 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. हरिद्वार जिले में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में मामूली बदलाव हुआ है. वहीं बात हल्द्वानी और रुद्रपुर की करें तो यहां पर आज पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
8-पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में खोली जाएंगी मंडिया
उत्तराखंड में आत्मनिर्भर उत्तराखंड योजना के तहत पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने की कवायद शुरू करने की तैयारी है. उद्यान एवं कृषि कल्याण सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि प्रदेश में पुष्प उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दो मंडियां खोली जाएंगी.
9-हल्द्वानी में मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में पथराव, 5 लोग घायल
हल्द्वानी के गांधीनगर में मामूली बात पर दो गुटों के बीच पथराव हो गया. जिसमें 5 लोग घायल घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया. वहीं मामले में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है.
10-ऋषिकेश: नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
ऋषिकेश में राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में एक नवजात बच्चे की मौत पर हंगामा मच गया. बच्चे के परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं, इस मामले में सीएमएस ने जांच की बात कही है.