1-हरीश रावत अपनी ही पार्टी में महसूस कर रहे दरकिनार, करीबियों के दांव-पेंच बने 'घाव'
पूर्व सीएम हरीश रावत(Former CM Harish Rawat) की पोस्ट से उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है. उनके सोशल मीडिया पर किये गये बगावती पोस्ट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. कई मौकों पर गुटबाजी भी उभकर सामने आ चुकी है, जिसे उनकी नाराजगी की असल वजह माना जा रहा है.
2-विकासनगर में संदिग्ध अवस्था में घर में मृत मिली महिला, जांच में जुटी पुलिस
विकासखंड पाबौ के अंतर्गत बगड़ गांव में एक महिला घर में मृत अवस्था में मिली. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि महिला के शरीर पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं.
3-पूर्व CM हरीश रावत से मिलने पहुंचे UKD नेता, बढ़ी सियासी हलचल
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिलने के लिए उनके घर पर उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता काशी सिंह ऐरी और पुष्पेश त्रिपाठी समेत कुछ और नेता भी पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात का मकसद मौजूदा घटनाक्रम से जुड़ा हुआ है और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इन नेताओं से प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम और स्थितियों को लेकर बातचीत की है.
4-Year Ender 2021: उत्तराखंड ने झेला हरिद्वार कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े का दंश!
इसी साल उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन हुआ था. कथित तौर पर इस मेले के आयोजन के बाद ही कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप शुरू हुआ. हालांकि आयोजन के समय कोविड टेस्टिंग को लेकर भारी इंतजाम किए गए थे. लेकिन मेले के समापन के साथ ही उत्तराखंड को कुंभ कोरोना टेस्ट फर्जीवाड़े का दंश झेलना पड़ा था.
5-कर्नल अजय कोठियाल का खटीमा दौरा आज, AAP के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने दी जानकारी
आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल (Colonel Ajay Kothiyal) का आज खटीमा विधानसभा (Khatima Assembly) का दौरा है. आप के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने प्रेस वार्ता कर मीडिया को इस बारे में जानकारी दी.
6-उत्तराखंड में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानिए तापमान
मौसम विभाग (uttarakhand meteorological department) के अनुसार आज राज्य के जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पाला पड़ने की भी संभावना है.
7-देहरादून में आज ये हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें अपने शहर के रेट
आज देहरादून में पेट्रोल और डीजल के दाम में कुछ पैसों के कमी देखी गई है. साथ ही हरिद्वार में भी आज डीजल के दाम में कमी आई है.
8-उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने, स्कॉटलैंड से लौटी थी युवती
उत्तराखंड में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आया है. देहरादून की एक युवती में ओमीक्रोन वेरिएंट की पुष्टी हुई है. उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने मामले की पुष्टी की है. युवती 8 दिसंबर को ही स्कॉटलैंड से लौटी थी.
9-हरदा के बगावती तेवरों पर कैप्टन अमरिंदर का तीखा तंज, 'जो बोओगे वही काटोगे'
हरीश रावत के बगावती तेवर आज दिन भर सुर्खियों में बने रहे. उनके बगावती सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज कसा है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरीश रावत के लिए लिखा है, 'जो आप बोओगे वही काटोगे!'
10-तो ये है हरीश रावत के बागी तेवरों की वजह! कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव पर BJP के हाथों 'खेलने' का आरोप
उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत की पोस्ट से उत्तराखंड में बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस हाईकमान के खिलाफ हरीश रावत के बागी तेवर पर उनके सलाहकार सुरेंद्र अग्रवाल ने खुलासा किया है. सुरेंद्र अग्रवाल ने उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.