ETV Bharat / state

शाम 7 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - UKSSSC paper leak

टिहरी को मिली विकास की सौगात, सतपाल महाराज ने किया 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास. अंकिता भंडारी मर्डर केस में 500 पेज की चार्जशीट तैयार. UKSSSC पेपर लीक में जमानत मिलने वाले 7 गैंगस्टर के खिलाफ HC पहुंची STF, निजी अधिवक्ता ने शुरू की पैरवी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:01 PM IST

1- टिहरी को मिली विकास की सौगात, सतपाल महाराज ने किया 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

सतपाल महाराज ने टिहरी जिले में 1289.82 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. साथ ही टिहरी बांध विस्थापित 100 पात्र परिवारों को 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार के चेक बांटे.

2- 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'

हरिद्वार में अमरीश जयंती कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अमरीश कुमार को याद किया. वहीं, उन्होंने पठान मूवी पर हो रहे विवाद और भारत-चीन के बीच तनाव को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा.

3- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है. एडीजी वी मुरुगेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि एसआईटी ने 90 दिनों के भीतर 500 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है. इस चार्जशीट को पुलिस संभवतः सोमवार को कोर्ट में पेश कर देगी. चार्जशीट में 30 पुख्ता सबूत होने का दावा है.

4- UKSSSC पेपर लीक: जमानत मिलने वाले 7 गैंगस्टर के खिलाफ HC पहुंची STF, निजी अधिवक्ता ने शुरू की पैरवी

UKSSSC पेपर लीक मामले में जमानत मिलने वाले 7 गैंगस्टर के खिलाफ STF हाईकोर्ट पहुंच गई है. STF की ओर से विशेष निजी अधिवक्ता ने पैरवी शुरू कर दी है. हाकम की तर्ज पर 23 गैंगस्टर की अवैध अर्जित संपत्ति जब्त करने कवायद भी तेज कर दी गई है.

5- Police Constable Exam: सख्त पहरे में होगी भर्ती परीक्षा, सेंटर के आसपास लागू रहेगी धारा 144

उत्तराखंड में कल रविवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होने जा रही है. प्रदेश भर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी.

6- मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी जन शिकायतों की मॉनिटरिंग, सीएम आवास में बनाई जाएगी पुष्प वाटिका

मुख्यमंत्री सीएम धामी ने जनता की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए.

7- अपहृत बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने किया बरामद, अपहरणकर्ताओं की तलाशी जारी

हरिद्वार पुलिस ने अपहृत बच्चे को यूपी के देवबंद से सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में दो अपहरणकर्ता फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

8- सीएम योगी से मिले देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र, यूपी विधानसभा में भी बिताया समय

भारत दर्शन कार्यक्रम (Bharat Darshan Program) के दौरान देवप्रयाग विधानसभा के स्कूली बच्चे आज लखनऊ (School children Devprayag assembly reached Lucknow) पहुंचे. जहां सभी बच्चों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात (School children of Devprayag met Yogi Adityanath) की.

9- यात्री बनकर बस में सवार हुए हल्द्वानी आरटीओ, सामने आया सफर का सच, 5 बसों के खिलाफ कार्रवाई

आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी (Sandeep Saini RTO Haldwani ) ने आज बसों को लेकर मिल रही शिकायतों (complaints about buses) का संज्ञान लिया. जिसके बाद आज आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी खुद बस (RTO Haldwani boarded the bus as a passenger) में सवार हुए. उन्होंने यात्रा बनकर बसों की सेवाओं का जायजा लिया. जिसमें उन्हें कई अनियमितता मिली.

10- मसूरी में अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई, निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम रुकवाया

एमडीडीए ने स्थानीयों की शिकायत पर मसूरी माल रोड में चाचा रेस्टोरेंट के पीछे हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया. साथ ही बिना नक्शा पास कराए निर्माण न कराने के निर्देश दिए. वहीं, एमडीडीए टीम ने ठेकेदार को भी बिना प्राधिकरण की अनुमति के काम शुरू नहीं करने को कहा.

1- टिहरी को मिली विकास की सौगात, सतपाल महाराज ने किया 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास

सतपाल महाराज ने टिहरी जिले में 1289.82 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. साथ ही टिहरी बांध विस्थापित 100 पात्र परिवारों को 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार के चेक बांटे.

2- 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'

हरिद्वार में अमरीश जयंती कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने अमरीश कुमार को याद किया. वहीं, उन्होंने पठान मूवी पर हो रहे विवाद और भारत-चीन के बीच तनाव को लेकर भाजपा सरकार को जमकर कोसा.

3- अंकिता भंडारी मर्डर केस: 500 पेज की चार्जशीट तैयार, 30 पुख्ता सबूत, सोमवार तक कोर्ट में होगी पेश

अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच कर रही एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है. एडीजी वी मुरुगेशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि एसआईटी ने 90 दिनों के भीतर 500 पेज की चार्जशीट तैयार कर ली है. इस चार्जशीट को पुलिस संभवतः सोमवार को कोर्ट में पेश कर देगी. चार्जशीट में 30 पुख्ता सबूत होने का दावा है.

4- UKSSSC पेपर लीक: जमानत मिलने वाले 7 गैंगस्टर के खिलाफ HC पहुंची STF, निजी अधिवक्ता ने शुरू की पैरवी

UKSSSC पेपर लीक मामले में जमानत मिलने वाले 7 गैंगस्टर के खिलाफ STF हाईकोर्ट पहुंच गई है. STF की ओर से विशेष निजी अधिवक्ता ने पैरवी शुरू कर दी है. हाकम की तर्ज पर 23 गैंगस्टर की अवैध अर्जित संपत्ति जब्त करने कवायद भी तेज कर दी गई है.

5- Police Constable Exam: सख्त पहरे में होगी भर्ती परीक्षा, सेंटर के आसपास लागू रहेगी धारा 144

उत्तराखंड में कल रविवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होने जा रही है. प्रदेश भर में 413 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी.

6- मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी जन शिकायतों की मॉनिटरिंग, सीएम आवास में बनाई जाएगी पुष्प वाटिका

मुख्यमंत्री सीएम धामी ने जनता की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर सीएम धामी ने जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए.

7- अपहृत बच्चे को हरिद्वार पुलिस ने किया बरामद, अपहरणकर्ताओं की तलाशी जारी

हरिद्वार पुलिस ने अपहृत बच्चे को यूपी के देवबंद से सकुशल बरामद कर लिया है. मामले में दो अपहरणकर्ता फरार चल रहे हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी है.

8- सीएम योगी से मिले देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्र, यूपी विधानसभा में भी बिताया समय

भारत दर्शन कार्यक्रम (Bharat Darshan Program) के दौरान देवप्रयाग विधानसभा के स्कूली बच्चे आज लखनऊ (School children Devprayag assembly reached Lucknow) पहुंचे. जहां सभी बच्चों ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात (School children of Devprayag met Yogi Adityanath) की.

9- यात्री बनकर बस में सवार हुए हल्द्वानी आरटीओ, सामने आया सफर का सच, 5 बसों के खिलाफ कार्रवाई

आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी (Sandeep Saini RTO Haldwani ) ने आज बसों को लेकर मिल रही शिकायतों (complaints about buses) का संज्ञान लिया. जिसके बाद आज आरटीओ हल्द्वानी संदीप सैनी खुद बस (RTO Haldwani boarded the bus as a passenger) में सवार हुए. उन्होंने यात्रा बनकर बसों की सेवाओं का जायजा लिया. जिसमें उन्हें कई अनियमितता मिली.

10- मसूरी में अवैध निर्माण के खिलाफ एमडीडीए की कार्रवाई, निर्माणाधीन बिल्डिंग का काम रुकवाया

एमडीडीए ने स्थानीयों की शिकायत पर मसूरी माल रोड में चाचा रेस्टोरेंट के पीछे हो रहे अवैध निर्माण को रुकवाया. साथ ही बिना नक्शा पास कराए निर्माण न कराने के निर्देश दिए. वहीं, एमडीडीए टीम ने ठेकेदार को भी बिना प्राधिकरण की अनुमति के काम शुरू नहीं करने को कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.