1- उत्तराखंड में अब खत्म हो जाएगा 161 साल पुराना पटवारी सिस्टम, सरकार ने SC में पेश किया ब्यौरा
उत्तराखंड सरकार पटवारी सिस्टम को खत्म करने जा रही है. देश के एक मात्र राज्य में चल रही राजस्व पुलिस की वर्ष 1861 से चल रही व्यवस्था का अंत हो जाएगा. ऐसे में प्रदेश में सभी आपराधिक मामलों की जांच अब पुलिस करेगी. सभी केस चरणबद्ध तरीके से पुलिस के पास जांच के लिए भेजे जाएंगे. उत्तराखंड सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिए हलफनामा में यह बात कही है.
2- BJP के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम का विवादित बयान, 'मंदिरों में लड़कियां छेड़ने जाते हैं कांग्रेसी'
BJP के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम (BJP state in charge Dushyant Gautam) ने विवादित बयान दिया है. दुष्यंत गौतम ने कहा कांग्रेस की विचारधारा हमेशा ही सनातन विरोधी (Congress ideology is anti Sanatan) रही है. यही नहीं उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता लड़कियों को छेड़ने के इरादे से पहुंचते हैं.
3- दुष्यंत गौतम के बयान से तिलमिलाई कांग्रेस, बीजेपी और RSS को बताया महिला विरोधी
उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस को सनातन धर्म विरोधी बताया. साथ ही कांग्रेस नेताओं पर मंदिरों में जाकर लड़कियों से छेड़खानी करने का भी आरोप लगाया. दुष्यंत के इस बयान पर कांग्रेस आग बबूला है. कांग्रेस ने पलटवार में कहा कि दुष्यंत अपनी मानसिकता खो चुके हैं. बीजेपी और आरएसएस की सोच हमेशा से महिला विरोधी मानसिकता रही है. दुष्यंत को प्रदेश और देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.
4- Kedarnath Helicopter Crash: जांच के लिए पहुंची DGCA की टीम, शवों का हुआ पोस्टमॉर्टम
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों का आज पोस्टमॉर्टम किया गया है. इसके अलावा हादसों का कारण जानने के लिए डीजीसीए की टीम केदारनाथ पहुंच चुकी है, जो तीन दिनों तक रूककर मामले की जांच करेगी.
5- चमोली: खराब मौसम के चलते लाल माटी क्षेत्र में फंसे ट्रेकर्स, एक की मौत
चमोली में अचानक खराब हुए मौसम की वजह से रुद्रनाथ से रवाना हुआ ट्रेकर्स का दल लाल माटी के समीप फंस गया. बताया जा रहा है इस दल में चार स्थानीय पोर्टर और तीन बंगाली ट्रेकर्स शामिल हैं, जिसमें एक की मौत हो गई है. जबकि दो की हालत गंभीर है. स्थानीयों की सूचना पर उपप्रभागीय वनाधिकारी ने टीम को भेजा है.
6- प्रधानमंत्री के दौरे से पहले बदरीनाथ पहुंचे सीएम धामी, पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट का लिया जायजा
पीएम नरेंद्र मोदी के बदरीनाथ धाम दौरे से पहले सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए तड़के 7:30 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान मंदिर समिति (Badrinath Temple Committee) के कर्मचारियों ने सीएम का हेलीपैड पर स्वागत किया. साथ ही सीएम ने मास्टर प्लान के कार्यों की जानकारी ली.
7- मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, देहरादून में कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर देहरादून में भी कांग्रेसियों ने खुशी जाहिर की है. इस दौरान पार्टी कार्यालय में कांग्रेस नेताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने खड़ंगे को जीत पर शुभकामनाएं दी हैं.
8- UKSSSC Paper Leak: HC से कांग्रेस MLA भुवन कापड़ी की याचिका निरस्त
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak) में कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी (Congress MLA Bhuwan Kapri) ने उत्तराखंड हाईकोर्ट (Uttarakhand High Court) से जो सीबीआई जांच (cbi inquiry) की मांग की थी, उसे उत्तराखंड हाईकोर्ट ने नहीं माना है. साथ ही उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी की याचिका को भी निरस्त कर दिया है.
9- सतपाल महाराज ने पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल ट्रेक के लिए ट्रेकर्स को किया रवाना
उत्तराखंड में शीतकालीन पर्यटन यानी विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक और चमोली जिले में बागची बुग्याल ट्रेक के लिए ट्रेकिंग दलों को रवाना किया. इन दोनों ट्रेक को ट्रेक ऑफ द ईयर 2022 घोषित किया गया है.
10- विधानसभा सचिवालय से बर्खास्त अन्य कर्मचारियों को भी नैनीताल HC से मिली राहत
नैनीताल हाईकोर्ट में मीनाक्षी शर्मा एवं 71 अन्य लोगों ने अपने बर्खास्तगी के आदेश को चुनौती थी. ऐसे में इस मामले को सुनने के बाद कोर्ट ने इन कर्मचारियों की बर्खास्तगी के आदेश पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है. साथ ही विधानसभा और सरकार से चार सप्ताह के भीतर इस मामले में जवाब पेश करने को कहा गया है.