1- उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में NEP लागू, CM बोले- नई शिक्षा नीति नए भारत का निर्माण करेगी
उत्तराखंड में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुआत हो गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 16 अक्टूबर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को हरी झंडी दिखाई. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग एवं कौशल विकास की समीक्षा बैठक में प्रतिभाग किया.
2- परमार्थ निकेतन में दो दिवसीय साहित्य महाकुंभ का आयोजन, 60 शोधपत्र हुए प्रस्तुत
परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं हीरक जयंती समारोह का आज शुभारंभ हुआ. इस दो दिवसीय साहित्य महाकुंभ का आयोजन डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की रचना संसार ऑनलाइन पुस्तक वार्ता की 75 श्रृंखलाएं पूरी होने के अवसर पर किया गया.
3- दुश्मन से लोहा लेने को SSB के 64 जांबाज तैयार, 18 अक्टूबर को पासिंग आउट परेड
कोरोना काल के 2 साल बाद सीटीसी श्रीनगर में 18 अक्टूबर को 21वां दीक्षांत समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर एसएसबी को 64 नए उपनिरीक्षक मिलेंगे. दीक्षांत समारोह को लेकर श्रीनगर सीटीसी सेंटर में तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) परेश सक्सेना मौजूद रहेंगे.
4- खुद की हालत पतली और दूसरों को संजीवनी देने चला पर्यटन विभाग, जानें कैसे
अपने बंगले और गेस्ट हाउस की स्थिति भले ही खराब हो, लेकिन पर्यटन विभाग को इसकी चिंता नहीं है. बल्कि पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग के बंगले और पुराने पुलों के निर्माण के लिए प्लान बना रहा है. पर्यटन विभाग के इस फैसले को लेकर चर्चा है, क्योंकि विभाग के अपने गेस्ट हाउस और बंगले की हालत खराब है.
5- देहरादून पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, भाजपा मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ की बैठक
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इन दिनों उत्तराखंड में हैं. आज कैलाश विजयवर्गीय ने आज प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश महामंत्री के साथ सांगठनिक विषयों पर चर्चा की. साथ ही मीडिया व सोशल मीडिया पदाधिकारियों से भी संवाद किया.
6- 'अपराधियों की ऐशगाह बनी देवभूमि, DGP को हटाकर योग्य अधिकारी लाए सरकार'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है. उत्तराखंड अपराधियों की ऐशगाह बन गया है. अपराधी उत्तराखंड में खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं. करण माहरा ने सरकार पर खनन माफियाओं को संरक्षण दिए जाने का भी आरोप लगाया है.
7- हरिद्वार में डिजिटल बैंकिंग इकाई का शुभारंभ, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
हरिद्वार के देवपुरा स्थित एचडीएफसी बैंक डिजिटल बैंकिंग इकाइयों से जुड़ गया है. वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअली 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का शुभारंभ किया.
8- रात में STP से गंगा में डाला जा रहा था गंदा पानी, प्रेमचंद अग्रवाल ने लगाई फटकार
ऋषिकेश गंगा में एसटीपी प्लांट से रात के समय सीवर का गंदा पानी डालने की लगातार खबरें मिल रही थी. मामले का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल त्रिवेणी घाट स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मंत्री ने संबंधित अधिकारी को गंगा में गंदा पानी डालने को लेकर फटकार लगाई.
9- हर पेशी पर पुलिस की नाक के नीचे से चुराता था बाइक, चोरी की 5 गाड़ियों के साथ ऐसे चढ़ा हत्थे
हरिद्वार में लगातार हो रही बाइक चोरी मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक चोर को गिरफ्तार किया. जिसने अलग-अलग स्थान से 5 बाइक चोरी की थी. आरोपी पहले भी बाइक चोरी केस में जेल जा चुका है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कोर्ट में जब-जब तारीख भुगतने आता था तो जाते वक्त बाइक चोरी कर फरार हो जाता था. हरिद्वार पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं, पुलिस 5 चोरी की बाइक बरामद कर ली है.
10- राजाजी टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों को 8 महीने से नहीं मिला वेतन, 6 अक्टूबर से हड़ताल जारी
अपनी पांच सूत्रीय मांगों को लेकर राजाजी टाइगर रिजर्व के आउटसोर्स कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें बीत आठ महीने से वेतन नहीं मिला है, ऐसे में जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, उनकी हड़ताल जारी रहेगी.