ETV Bharat / state

उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand top 10 news

श्रीनगर में अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम. अंकिता हत्याकांड पर बोले CM धामी, हर एंगल से होगी जांच, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई. अंकिता हत्याकांड से अखाड़ा परिषद में आक्रोश, दोषियों को चौराहे पर फांसी देने की मांग. पढ़िए शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news at 7pm
उत्तराखंड की शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 7:00 PM IST

1- श्रीनगर में अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम
श्रीनगर के आईटीआई घाट उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं, इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था.

2- अंकिता हत्याकांड पर बोले CM धामी, हर एंगल से होगी जांच, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि एक बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है. ऐसे में लोगों का आक्रोशित होना भी स्वाभाविक है. उत्तराखंड में ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने लोगों से जांच में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की बात कही है.

3- दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
बीती 18 सितंबर की जिस रात अंकिता भंडारी की हत्या की गई थी, उससे पहले अंकिता के दोस्त पुष्प ने आरोपियों से फोन पर बातचीत की थी. जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. पुष्प आरोपी पुलकित आर्य, अंकित से अंकिता के बारे में पूछता रहा, लेकिन आरोपी गुमराह करते रहे.

4- अंकिता हत्याकांड से अखाड़ा परिषद में आक्रोश, दोषियों को चौराहे पर फांसी देने की मांग
अंकिता हत्याकांड को लेकर पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ और अखाड़ा परिषद के संतों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. अखाड़ा परिषद ने अंकिता के हत्यारों को बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग की. साथ ही सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट में पूरे मामले की सुनवाई कराने को कहा.

5- आंकडे़ देने से बचने के लिए डायरेक्टर को डराते हैं उद्यान अधिकारी, मंत्री भी बेबस
UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा भर्ती घोटाले के बीच कृषि मंत्री गणेश जोशी के उद्यान विभाग में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालात कुछ ऐसे हैं कि अगर सच्चाई बाहर आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कहीं सपना ना बन जाए.

6- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की हो जांच, जयेंद्र रमोला बोले- जल्द आमरण अनशन पर बैठूंगा
विधानसभा भर्ती घोटाले मामले में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि कार्रवाई निष्पक्ष और बराबर की होनी चाहिए, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने जो कार्रवाई की है, वो केवल एक पक्षीय है. क्योंकि, अभी तक गलत तरीके से नौकरी पाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, लेकिन जिन माननीय ने गलत तरीके से नौकरी की बंदरबांट की है. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

7- सर्वपितृ अमावस्या: हरिद्वार में 5 करोड़ मृतक हिंदुओं का हुआ सामूहिक तर्पण
हरिद्वार में अयोध्या फाउंडेशन ने 5 करोड़ हिन्दुओं का सामूहिक रूप से तर्पण और श्राद्ध किया. फाउंडेशन ने कहा कि इस सामूहिक तर्पण में पांच करोड़ मृतक हिंदुओं का तर्पण किया गया, जो इतिहास में हुए युद्ध, दंगे और हिंसा में मारे गए थे. वहीं, मसूरी में भी अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ ने सामूहिक अग्रवाल समाज के पितरों का विसर्जन किया.

8- नानकमत्ता का नाम श्री नानकमत्ता साहिब होगा, CM धामी का ऐलान
खटीमा दौर पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने डेरा कार सेवा पहुंचकर बाबा हरबंस सिंह, बाबा फौजा सिंह और बाबा टहल सिंह को अर्पित की. वहीं, उन्होंने सभी गुरुओं के योगदान को याद किया. इस मौके पर नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सरोपा भेंट की.

9- Sharadiya Navratri 2022: कल से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र, बाजारों में बढ़ी रौनक
शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2022) का नौ दिवसीय पवित्र पर्व 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. जिसे देखते हुए बाजार सजने लगे हैं. बाजार पूजन सामग्री से गुलजार होने लगे हैं. इन नौ दिनों में भक्त व्रत रखकर दुर्गा मां की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं.

10- त्यूणी थाना पुलिस ने अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार, एक लाख का माल बरामद
त्यूणी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सरनाल पानी क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तलाशी के दौरान आधा किलो अफीम बरामद हुई है. जिसकी कीमत एक लाख रुपये आंकी जा रही है.

1- श्रीनगर में अंकिता भंडारी का हुआ अंतिम संस्कार, विदाई देने के लिए उमड़ा हुजूम
श्रीनगर के आईटीआई घाट उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. वहीं, इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था.

2- अंकिता हत्याकांड पर बोले CM धामी, हर एंगल से होगी जांच, फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई
अंकिता भंडारी हत्याकांड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि एक बेटी के साथ ऐसी घटना हुई है. ऐसे में लोगों का आक्रोशित होना भी स्वाभाविक है. उत्तराखंड में ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने लोगों से जांच में सहयोग करने की अपील की है. उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने की बात कही है.

3- दोस्त पूछता रहा कहां गई अंकिता? पुलकित करता रहा गुमराह, ऑडियो रिकॉर्डिंग में खुलासा
बीती 18 सितंबर की जिस रात अंकिता भंडारी की हत्या की गई थी, उससे पहले अंकिता के दोस्त पुष्प ने आरोपियों से फोन पर बातचीत की थी. जिसका ऑडियो वायरल हो रहा है. पुष्प आरोपी पुलकित आर्य, अंकित से अंकिता के बारे में पूछता रहा, लेकिन आरोपी गुमराह करते रहे.

4- अंकिता हत्याकांड से अखाड़ा परिषद में आक्रोश, दोषियों को चौराहे पर फांसी देने की मांग
अंकिता हत्याकांड को लेकर पूरे उत्तराखंड के साथ-साथ और अखाड़ा परिषद के संतों में भी आक्रोश देखा जा रहा है. अखाड़ा परिषद ने अंकिता के हत्यारों को बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग की. साथ ही सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट में पूरे मामले की सुनवाई कराने को कहा.

5- आंकडे़ देने से बचने के लिए डायरेक्टर को डराते हैं उद्यान अधिकारी, मंत्री भी बेबस
UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा भर्ती घोटाले के बीच कृषि मंत्री गणेश जोशी के उद्यान विभाग में भी कुछ ठीक नहीं चल रहा है. हालात कुछ ऐसे हैं कि अगर सच्चाई बाहर आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कहीं सपना ना बन जाए.

6- कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की हो जांच, जयेंद्र रमोला बोले- जल्द आमरण अनशन पर बैठूंगा
विधानसभा भर्ती घोटाले मामले में कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने कहा कि कार्रवाई निष्पक्ष और बराबर की होनी चाहिए, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने जो कार्रवाई की है, वो केवल एक पक्षीय है. क्योंकि, अभी तक गलत तरीके से नौकरी पाने वालों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, लेकिन जिन माननीय ने गलत तरीके से नौकरी की बंदरबांट की है. उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

7- सर्वपितृ अमावस्या: हरिद्वार में 5 करोड़ मृतक हिंदुओं का हुआ सामूहिक तर्पण
हरिद्वार में अयोध्या फाउंडेशन ने 5 करोड़ हिन्दुओं का सामूहिक रूप से तर्पण और श्राद्ध किया. फाउंडेशन ने कहा कि इस सामूहिक तर्पण में पांच करोड़ मृतक हिंदुओं का तर्पण किया गया, जो इतिहास में हुए युद्ध, दंगे और हिंसा में मारे गए थे. वहीं, मसूरी में भी अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ ने सामूहिक अग्रवाल समाज के पितरों का विसर्जन किया.

8- नानकमत्ता का नाम श्री नानकमत्ता साहिब होगा, CM धामी का ऐलान
खटीमा दौर पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नानकमत्ता गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेका. इस दौरान उन्होंने डेरा कार सेवा पहुंचकर बाबा हरबंस सिंह, बाबा फौजा सिंह और बाबा टहल सिंह को अर्पित की. वहीं, उन्होंने सभी गुरुओं के योगदान को याद किया. इस मौके पर नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने उन्हें सरोपा भेंट की.

9- Sharadiya Navratri 2022: कल से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र, बाजारों में बढ़ी रौनक
शारदीय नवरात्रि (Sharadiya Navratri 2022) का नौ दिवसीय पवित्र पर्व 26 सितंबर से शुरू हो रहा है. जिसे देखते हुए बाजार सजने लगे हैं. बाजार पूजन सामग्री से गुलजार होने लगे हैं. इन नौ दिनों में भक्त व्रत रखकर दुर्गा मां की पूजा-अर्चना कर परिवार की खुशहाली की कामना करते हैं.

10- त्यूणी थाना पुलिस ने अफीम तस्कर को किया गिरफ्तार, एक लाख का माल बरामद
त्यूणी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान सरनाल पानी क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से तलाशी के दौरान आधा किलो अफीम बरामद हुई है. जिसकी कीमत एक लाख रुपये आंकी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.