1- 'पार्टी धर्म' निभाने के बाद 'कर्तव्य पथ' पर त्रिवेंद्र! कही ये बड़ी बात
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद गुरुवार को पीएम मोदी के साथ मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी और त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई. वहीं पार्टी धर्म निभाने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत कर्तव्य पथ पहुंचे और कई मुद्दों पर खुलकर बोले.
2- 'भू-कानून को लचीला बनाने की कोशिश', समिति की संस्तुतियों पर हरीश रावत चिंतित
उत्तराखंड भू-कानून समिति की संस्तुतियों पर हरीश रावत फेसबुक पोस्ट लिखा है. फेसबुक पोस्ट के जरिए हरीश रावत ने इस पर चिंता जाहिर की है. हरीश रावत ने लिखा समिति ने जो रिपोर्ट दी है, उसमें यह फिर से लग रहा है कि पर्यटन आदि के नाम पर जमीनों की थोक खरीद-फरोख्त का रास्ता रोक लिया गया है.
3- उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर समिति की 5वीं बैठक, सुझाव के लिए पोर्टल लॉन्च
देहरादून स्थित राजभवन में समान नागरिक संहिता के परीक्षण और क्रियान्वयन के लिए गठित विशेषज्ञ समिति की अध्यक्षा जस्टिस (सेनि) रंजना प्रकाश देसाई और अन्य सदस्यों ने वेबसाइट लॉन्च किया. जिसमें आम जनता से सुझाव और विचार मांगे गए हैं. देहरादून में आज यूसीसी समिति ने पांचवी बैठक की.
4- पहला वादा पूरा करेंगे धामी!, उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की तैयारी
उत्तराखंड में धामी सरकार समान नागरिक संहिता कानून लागू करने पर तेजी से आगे बढ़ रही है. उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड के लिए जनता के सुझावों और विचारों को शामिल किए जाने को लेकर समिति ने राजभवन में वेबसाइट को लॉन्च किया है. बता दें कि, उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो समान नागरिक संहिता पर काम कर रहा है.
5- पीएम नरेंद्र मोदी से मिले त्रिवेंद्र सिंह रावत, दिल्ली से देहरादून तक कयासों का बाजार गर्म
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. अचानक हुई इस मुलाकात के बाद दिल्ली से देहरादून तक कयासों का बाजार गर्म है. हालांकि, त्रिवेंद्र ने इस मुलाकात को केवल शिष्टाचार भेंट बताया है लेकिन पहले नड्डा, फिर बलूनी और अब पीएम से त्रिवेंद्र की मुलाकात को लेकर अंदरखाने चर्चाओं का बाजार गर्म है.
6- अब नशा मुक्त होगा उत्तराखंड! दो महीने में एक करोड़ की ड्रग्स बरामद, 291 तस्कर गिरफ्तार
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. दून पुलिस ने दो महीने में करोड़ों की ड्रग्स बरामद की है. साथ ही 291 तस्करों को जेल भेजा गया है. इसके अलावा नशा मुक्ति केंद्र और हुक्का बार पर भी पुलिस की नजर है.
7- सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले की विजिलेंस ने शुरू की जांच, हो सकता है बड़ा खुलासा
Uksssc पेपर लीक मामले के बाद अब 2015-16 सब इंस्पेक्टर भर्ती मामले में भी जांच शुरू हो गई है. शासन से अनुमति मिलने के बाद विजिलेंस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही इस भर्ती में कई रहस्यों का पर्दाफाश होगा.
8- उत्तराखंड में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ हिंसक, अब हरिद्वार में विक्षिप्त को पीटा, 3 गिरफ्तार
हरिद्वार जिले के बहादराबाद थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक मानसिक विक्षिप्त को बच्चा चोर समझकर पिटाई कर दी. जिसका कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने वीडियो के आधार पर मानसिक विक्षिप्त से मारपीट करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
9- UKD की नई केंद्रीय कार्यकारिणी का हुआ ऐलान, चार कार्यकारी अध्यक्ष घोषित
उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) यानी यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने नई केंद्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है. काशी सिंह ऐरी ने नई कार्यकारिणी का ऐलान किया है. जिसमें खासकर युवाओं को अहम जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, 16 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सर्वोच्च सलाहकार समिति की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, 4 केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष घोषित किए गए.
10- ईको टूरिज्म की वेबसाइट होगी अपग्रेड, कॉर्बेट प्रशासन ने एनआईसी को भेजा प्रस्ताव
अब कॉर्बेट पार्क में बुकिंग कराने वाले पर्यटकों की बुकिंग कैंसिल होने पर पैसों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब पर्यटकों के खाते में बुकिंग कैंसिल होते ही तुरंत पैसा वापस मिल सकेगा. इसके लिए पार्क प्रशासन वेबसाइट को अपग्रेड करने का कार्य कर रहा है. विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भ्रमण करना पर्यटकों के लिए और आसान होने वाला है.