1- UKSSSC पेपर लीक मामले में 22वीं गिरफ्तारी, आंसर याद कराने वाला टीचर बागेश्वर से अरेस्ट
UKSSSC पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ की कार्रवाई और गिरफ्तारियों का सिलसिला जारी है. मामले में आज उत्तराखंड एसटीएफ ने आरोपी जगदीश गोस्वामी को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अभी तक 22 आरोपियों की गिरफ्तार हो चुकी है.
2- उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश से हाहाकार, अब तक 7 की मौत, 263 सड़कें बंद
उत्तराखंड में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश, भूस्खलन और बादल फटने के कारण प्रदेश में लोगों की 7 मौत हुई. जबकि 12 लोग घायल हुए हैं. इन घटनाओं में 13 लोग लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
3- कुरूड़ पर्यटन विकास मेले में वर्चुअली जुड़े सीएम धामी, जनसभा को किया संबोधित
कुरूड़ में आयोजित पर्यटन विकास मेले में सीएम धामी ने वर्चुअल प्रतिभाग किया. इस दौरान उन्होंने सभी के मंगल की कामना की. सीएम धामी ने धार्मिक और पर्यटन के क्षेत्र में सरकार के कामों के बारे में विस्तार से बताया.
4- UKSSSC पेपर लीक मामले में कांग्रेस का हल्लाबोल, CBI जांच कराने की मांग
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में भले ही एसटीएफ ताबड़तोड़ गिरफ्तारी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कर रही है, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर धामी सरकार पर लगातार हमलावर है. आज अल्मोड़ा और बागेश्वर में कांग्रेस ने धामी सरकार का पुतला फूंका और कहा भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है.
5- ITBP के जांबाजों की लॉन्ग रेंज पेट्रोलिंग टीम पहुंची उत्तराखंड, उफनती नदी में हिमवीरों का दम देखिए
भारत तिब्बत सीमा पुलिस की ओर से रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल अमृत का संचालन किया जा रहा है. यह रिले एलआरपी उत्तरकाशी पहुंची है. जो उफनती नदियों को पार कर रही है. ये जवान हिमालय के विषम क्षेत्रों से होकर अरुणाचल प्रदेश तक जाएंगे.
6- ATM से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, एक सदस्य गिरफ्तार
विकासनगर पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पुलिस ने 17 एटीएम कार्ड बरामद किये हैं. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
7- देहरादून में 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि, दून मेडिकल कॉलेज में बना अलग वॉर्ड
देहरादून में 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही. वहीं, नगर निगम, नगर पालिका छावनी परिषद और आशा वर्करों द्वारा डेंगू को लेकर जागरूकता और प्रभावी निरोधात्मक अभियान चलाया जा रहा है.
8- यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में फंसे कई लोग, SDRF ने 20 लोगों को किया रेस्क्यू
यमकेश्वर ब्लॉक के मोहनचट्टी में अरण्यम रिसोर्ट में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची. साथ ही एसडीआरएफ टीम ने फंसे सभी लोगों का सकुशल रेस्क्यू किया. बता दें कि भारी बारिश से नाले का जलस्तर काफी बढ़ गया था और रिसोर्ट में एक ही परिवार के लोग फंस गए थे.
9- उत्तराखंड में मॉनसून सीजन में खनन कार्यों पर रोक, टनकपुर में धड़ल्ले से चल रहा कारोबार
उत्तराखंड में मॉनसून सीजन में खनन कार्यों पर रोक है. इसके बावजूद चंपावत के टनकपुर क्षेत्र में अवैध खनन का भंडारण किया जा रहा है. इससे पहले प्रशासन ने यहां खनन निकासी का विरोध करने पर ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, लेकिन अब कुछ दंबग बेखौफ खनन कार्य को अंजाम दे रहे हैं. जिस पर कार्रवाई नहीं की जा रही है.
10- मसूरी के होटल में नाबालिग से दुष्कर्म, घटना के बाद आरोपी फरार
मसूरी के होटल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मसूरी पुलिस ने बताया कि आरोपी देहरादून से नाबालिग को मसूरी के एक होटल में ले गया. जहां उसने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे होटल में छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता की मां की शिकायत पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.