ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड चारधाम यात्रा

‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उत्तराखंड में भी असर देखने को मिल रहा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ब्लड कैंप का उद्घाटन किया. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है. पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी प्रेमलता बिष्ट का तड़के तीन बजे निधन हो गया. आगे पढे़ें शाम 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top ten
टॉप टेन
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 7:03 PM IST

1- उत्तराखंड में जोर-शोर से चल रहा 'हर घर तिरंगा' अभियान

देश के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने को केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है. देश भर में 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है. इसका उत्तराखंड में भी असर देखने को मिल रहा है. यहां भाजपा ने पहले दिन में ही 31 हजार के कैश और 1 लाख 75 हजार के तिरंगे झंडे का आर्डर लिया है.

2- 2025 तक भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा उत्तराखंड, ED और CBI की तर्ज पर विजिलेंस करेगी काम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए 1064 एप लॉन्च किया है. इन एप्स पर अभी तक 5 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं, जो शिकायतें भ्रष्टाचार से संबंधित हैं, उन पर सतर्कता विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो सराहनीय है. उन्होंने कहा विजिलेंस के लिए 2 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा.

3- तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो... मदन कौशिक ने पद से हटाए जाने वाले सवाल को हंसकर टाला

रुड़की सिविल अस्पताल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ब्लड कैंप का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के सवाल को मदन कौशिक ने हंसकर टाल दिया.

4- उत्तराखंड में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर HC में सुनवाई, कोर्ट ने जिलाधिकारियों से मांगा जवाब

कोर्ट की खंडपीठ ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, फॉरेस्टर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सहित मंडी बाईपास रोड पर फैले कूड़े को लेकर नगर निगम कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के साथ ही 28 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है.

5- रामनगर में व्यापारी का अपहरण! दुकान के बाहर हुई मारपीट, फिर गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है. व्यापारी के परिजनों ने रामनगर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभीतक व्यापारी को पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

6- पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी का निधन, लंबे समय से थी बीमार

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी प्रेमलता बिष्ट का तड़के तीन बजे निधन हो गया है. घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रेमलता बिष्ट काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रेमलता बिष्ट को श्रद्धांजलि देने हीरा सिंह बिष्ट के घर पहुंचे.

7- तालाब से निकलकर मंदिर में जा घुसा मगरमच्छ, 10 घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम

रुड़की के ढंडेरी ख्वाजापुर गांव के तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ गांव के मंदिर में जा घुसा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. लेकिन वन विभाग की टीम 10 घंटे बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू करने पहुंची. एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

6- डॉक्टर ने अस्पताल के गंदे पानी को किया ट्रीट, छत पर उगाईं ऑर्गेनिक सब्जियां

हल्द्वानी के डॉक्टर प्रदीप पांडे ने जल संरक्षण को लेकर पहल शुरू की है. डॉक्टर प्रदीप पांडे ने अपने अस्पताल में एसटीपी प्लांट लगाया है. जिससे पानी रिसाइकिल करके दोबारा प्रयोग में ला रहे हैं. साथ ही वे इस पानी से अस्पताल की छत पर ही जैविक खेती कर रहे हैं.

9- गणपति महोत्सव से हरिद्वार के मूर्तिकारों के खिले चेहरे, जगी नई शुरुआत की उम्मीदें

इस वर्ष कोविड का प्रकोप कम होने के कारण गणपति महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. जिसके कारण मूर्तिकार भी खुश हैं. मूर्तिकारों को उम्मीद है कि इस बार उनका कारोबार अच्छा होगा. जिसके कारण वे अभी से तैयारियों में जुट गये हैं.

10- डिजाइनर राखियों को टक्कर दे रहीं गोबर से बनीं वैदिक राखियां, पौड़ी में हो रहीं तैयार

रक्षाबंधन आने को है और ऐस में बहनें अपने भाई की कलाई सजाने के लिए तैयारियां कर रही हैं. राखियों की खरीददारी जोरों पर है. अलग अलग डिजाइन की राखियां बाजार को गुलजार कर रही हैं. ऐसे में इस साल एक ऐसी राखी भी बाजार में आने को तैयार है, जो गाय के गोबर से बनी है. इस राखी की निर्माण उत्तराखंड के पौड़ी जिले में किया जा रहा है, जो उत्तराखंड की प्रसिद्ध बदरी गाय के गोबर से बनाई जा रही है.

1- उत्तराखंड में जोर-शोर से चल रहा 'हर घर तिरंगा' अभियान

देश के नागरिकों को 13 से 15 अगस्त के बीच अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रेरित करने को केंद्र सरकार ने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान शुरू किया है. देश भर में 25 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है. इसका उत्तराखंड में भी असर देखने को मिल रहा है. यहां भाजपा ने पहले दिन में ही 31 हजार के कैश और 1 लाख 75 हजार के तिरंगे झंडे का आर्डर लिया है.

2- 2025 तक भ्रष्टाचार मुक्त बनेगा उत्तराखंड, ED और CBI की तर्ज पर विजिलेंस करेगी काम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के लिए 1064 एप लॉन्च किया है. इन एप्स पर अभी तक 5 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज हुई हैं, जो शिकायतें भ्रष्टाचार से संबंधित हैं, उन पर सतर्कता विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है, जो सराहनीय है. उन्होंने कहा विजिलेंस के लिए 2 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा.

3- तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो... मदन कौशिक ने पद से हटाए जाने वाले सवाल को हंसकर टाला

रुड़की सिविल अस्पताल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ब्लड कैंप का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के सवाल को मदन कौशिक ने हंसकर टाल दिया.

4- उत्तराखंड में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर HC में सुनवाई, कोर्ट ने जिलाधिकारियों से मांगा जवाब

कोर्ट की खंडपीठ ने हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज, फॉरेस्टर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट सहित मंडी बाईपास रोड पर फैले कूड़े को लेकर नगर निगम कमिश्नर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने के साथ ही 28 अगस्त को व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है.

5- रामनगर में व्यापारी का अपहरण! दुकान के बाहर हुई मारपीट, फिर गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में व्यापारी के अपहरण का मामला सामने आया है. व्यापारी के परिजनों ने रामनगर कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अभीतक व्यापारी को पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

6- पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी का निधन, लंबे समय से थी बीमार

उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट की पत्नी प्रेमलता बिष्ट का तड़के तीन बजे निधन हो गया है. घर पर ही उन्होंने अंतिम सांस ली. प्रेमलता बिष्ट काफी लंबे समय से बीमार चल रही थीं. बीजेपी और कांग्रेस के कई बड़े नेता प्रेमलता बिष्ट को श्रद्धांजलि देने हीरा सिंह बिष्ट के घर पहुंचे.

7- तालाब से निकलकर मंदिर में जा घुसा मगरमच्छ, 10 घंटे बाद पहुंची वन विभाग की टीम

रुड़की के ढंडेरी ख्वाजापुर गांव के तालाब से निकलकर एक मगरमच्छ गांव के मंदिर में जा घुसा. इसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. लेकिन वन विभाग की टीम 10 घंटे बाद मगरमच्छ का रेस्क्यू करने पहुंची. एक घंटे की मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ का रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

6- डॉक्टर ने अस्पताल के गंदे पानी को किया ट्रीट, छत पर उगाईं ऑर्गेनिक सब्जियां

हल्द्वानी के डॉक्टर प्रदीप पांडे ने जल संरक्षण को लेकर पहल शुरू की है. डॉक्टर प्रदीप पांडे ने अपने अस्पताल में एसटीपी प्लांट लगाया है. जिससे पानी रिसाइकिल करके दोबारा प्रयोग में ला रहे हैं. साथ ही वे इस पानी से अस्पताल की छत पर ही जैविक खेती कर रहे हैं.

9- गणपति महोत्सव से हरिद्वार के मूर्तिकारों के खिले चेहरे, जगी नई शुरुआत की उम्मीदें

इस वर्ष कोविड का प्रकोप कम होने के कारण गणपति महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है. जिसके कारण मूर्तिकार भी खुश हैं. मूर्तिकारों को उम्मीद है कि इस बार उनका कारोबार अच्छा होगा. जिसके कारण वे अभी से तैयारियों में जुट गये हैं.

10- डिजाइनर राखियों को टक्कर दे रहीं गोबर से बनीं वैदिक राखियां, पौड़ी में हो रहीं तैयार

रक्षाबंधन आने को है और ऐस में बहनें अपने भाई की कलाई सजाने के लिए तैयारियां कर रही हैं. राखियों की खरीददारी जोरों पर है. अलग अलग डिजाइन की राखियां बाजार को गुलजार कर रही हैं. ऐसे में इस साल एक ऐसी राखी भी बाजार में आने को तैयार है, जो गाय के गोबर से बनी है. इस राखी की निर्माण उत्तराखंड के पौड़ी जिले में किया जा रहा है, जो उत्तराखंड की प्रसिद्ध बदरी गाय के गोबर से बनाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.