ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - 7 pm big news

टिहरी डैम में देश की पहली टरबाइन रनर स्थापित. मानसून में असंतुलित बारिश ने बढ़ाई चिंता. रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय के शौचालय में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म. उत्तराखंड में बढ़ रहे AIDS के मरीज. डाक कांवड़ वाहनों के लिए 26 जुलाई तक हरिद्वार में टोल प्लाजा फ्री. पढ़िए शाम सात बजे की 10 बड़ी खबरें...

UTTARAKHAND
UTTARAKHAND
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 7:01 PM IST

1- टिहरी डैम में देश की पहली टरबाइन रनर स्थापित, दुनिया का तीसरा देश बना भारत
उत्तराखंड में टिहरी बांध परियोजना के बढ़ते कदम के साथ आज एक ओर उपलब्धि जुड़ गई है. टीएचडीसीआईएल ने टिहरी डैम के पंप स्टोरेज प्लांट में 250 मेगावाट की पहली टरबाइन के रनर को सफलतापूर्वक लगा दिया है. इसे टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट के निर्माण की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है. टिहरी बांध परियोजना में देश की पहली और दुनिया की तीसरी टरबाइन की रनर स्थापित की गई है.

2- मानसून में असंतुलित बारिश ने बढ़ाई चिंता, कहीं झड़ी तो अधिकतर जिलों में उम्मीद से कम बरसे बदरा
देश-दुनिया में मौसम के बदलते स्वभाव पर वैज्ञानिक अध्ययन करने में जुटे हुए हैं. ग्लोबल वार्मिंग से लेकर कई दूसरे पर्यावरणीय बदलावों को इसकी वजह माना जा रहा है. उत्तराखंड में भी मानसून के दौरान कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जो चिंता पैदा करने वाले हैं. मानसून के दौरान हिमालयी राज्य उत्तराखंड में क्षेत्रीय आधार पर बरसात के असंतुलन की स्थिति दिखाई दी है. हैरानी की बात यह है कि मौसम विभाग भी बारिश के इन असंतुलन के आंकड़ों से चिंतित दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में रेनफॉल के असंतुलन की क्या स्थिति है, आइये आपको बताते हैं...

3- रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय के शौचालय में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत
जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के शौचालय में एक नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म (baby born in Rudraprayag District Hospital toilet) दे दिया, लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद ही नवजात और नाबालिग की मौत हो गई. पूरे घटनाक्रम में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और नाबालिग की मां की लापरवाही भी सामने आई है. चिकित्सकों को नाबालिग के प्रसव पीड़ा से ग्रसित होने की जानकारी नहीं लगी. वहीं नाबालिग मां ने बदनामी की डर से सारी बातें चिकित्सकों से छुपाए रखी. अब मामले में चिकित्सालय प्रबंधन ने जांच बैठा दी है.

4- कॉर्बेट पार्क में एक साथ पानी पीते दिखे खूंखार तेंदुआ और हिरण, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ
जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वो उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इस वीडियो में तेंदुआ और हिरण (सांभर) एक ही वॉटर होल में पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं. तेंदुआ और हिरण एक दूसरे के सामने खड़े होकर बड़े आराम से पानी पी रहे हैं.

5- उत्तराखंड में बढ़ रहे AIDS के मरीज, एआरटी सेंटर पर न डॉक्टर न फार्मासिस्ट, भगवान भरोसे पेशेंट
कुमाऊं की खूबसूरती हर किसी को अपना बना लेती है. लेकिन, इस खूबसूरती के पीछे एक काला स्याह भी है. जिसे सुनकर आप भी दंग हो जाएंगे. क्योंकि, उत्तराखंड के पहाड़ों में एड्स के मरीज तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. लापरवाही की वजह से एचआईवी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और यह खतरा हाई रिस्क ग्रुप में कई गुना ज्यादा है.

6- दुनिया की सबसे कठिन प्रतिस्पर्धा 'द रेड बुल रोमानियाक्स' में शामिल होंगे भारत के शार्दुल
द्रोणनगरी के रहने वाले बाइकर शार्दुल शर्मा पहली बार रोमानिया जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. वैसे भारत में मोटर स्पोर्ट्स का इतिहास छह दशक पुराना है, लेकिन पिछले कुछ सालों में ही इसके प्रति युवाओं का रुझान बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में देहरादून के रहने वाले शार्दुल शर्मा दुनिया की सबसे कठिन एंड्यूरो रैली 'द रेड बुल रोमानियाक्स' (enduro rally Red bull Romaniacs) प्रतिस्पर्धा में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं.

7- नाइट क्लब बनी धर्मनगरी, कांवड़ में DJ कसाना और DJ रावण हैं आकर्षण का केंद्र, 5 लाख से करोड़ तक है कीमत

धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों शिव भक्त कावड़ियों के रंग में रंगी हुई है. जहां देखो भोले के भक्त दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं पूरी धर्मनगरी इन दिनों भगवामई दिखाई दे रही है. हरिद्वार में इन दिनों से शिव भक्त कावड़ियों द्वारा लाए जा रहे डीजे सिस्टम भी काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. यह डीजे सिस्टम इतने विशालकाय और भव्य हैं कि लोग इन्हें देख कर वहीं रुक जाते हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में अगर रात की बात करें तो इन दिनों पूरी की पूरी धर्म नगरी नाइट क्लब में तब्दील हो गई है. हर जगह कांवड़िये अपने डीजे सिस्टम लगाकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि वहां बॉलीवुड गानों की जगह भगवान भोले के भजन बज रहे हैं.

8- Kanwar Yatra: डाक कांवड़ वाहनों के लिए 26 जुलाई तक हरिद्वार में टोल प्लाजा फ्री
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा अपने पूरे शबाब पर है. धर्मनगरी हरिद्वार में रोजना लाखों की संख्या में कांवड़ियां गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े, इसलिए हरिद्वार में टोल प्लाजा को कांवड़ियों के लिए फ्री कर दिया गया है. हरिद्वार जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों सुविधा को देखते हुए भगवानपुर और बहादराबाद टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया है. 26 जुलाई तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.

9- रामनगर में जानवर चराती मुन्नी देवी पर बाघ ने किया हमला, घायल होकर भी डंडे से मारकर भगाया
कोटा रेंज के अमतोली गांव में मवेशियों को जंगल चराने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. इस दौरान महिला ने बाघ का मुकाबला किया. महिला ने मवेशियों को चराने के लिए हाथ में पकड़े डंडे से बाघ पर कई बार वार किया. जिसके बाद बाघ मौके से भाग गया. इस हमले में महिला भी घायल हो गई. महिला को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

10- हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों का बैंड बाजे के साथ स्वागत, एसएसपी जीआरपी ने पहनाई माला
इस बार के कांवड़ मेले में हरिद्वार पुलिस की तस्वीर कुछ बदली बदली नजर आ रही है. बीते सालों में कांवड़ के दौरान लाठी के दम पर कांवड़ियों को हांकने वाली पुलिस अब फूल मालाओं और बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत करती हुई दिख रही है.

1- टिहरी डैम में देश की पहली टरबाइन रनर स्थापित, दुनिया का तीसरा देश बना भारत
उत्तराखंड में टिहरी बांध परियोजना के बढ़ते कदम के साथ आज एक ओर उपलब्धि जुड़ गई है. टीएचडीसीआईएल ने टिहरी डैम के पंप स्टोरेज प्लांट में 250 मेगावाट की पहली टरबाइन के रनर को सफलतापूर्वक लगा दिया है. इसे टिहरी पंप स्टोरेज प्लांट के निर्माण की दिशा में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है. टिहरी बांध परियोजना में देश की पहली और दुनिया की तीसरी टरबाइन की रनर स्थापित की गई है.

2- मानसून में असंतुलित बारिश ने बढ़ाई चिंता, कहीं झड़ी तो अधिकतर जिलों में उम्मीद से कम बरसे बदरा
देश-दुनिया में मौसम के बदलते स्वभाव पर वैज्ञानिक अध्ययन करने में जुटे हुए हैं. ग्लोबल वार्मिंग से लेकर कई दूसरे पर्यावरणीय बदलावों को इसकी वजह माना जा रहा है. उत्तराखंड में भी मानसून के दौरान कुछ ऐसे आंकड़े सामने आए हैं जो चिंता पैदा करने वाले हैं. मानसून के दौरान हिमालयी राज्य उत्तराखंड में क्षेत्रीय आधार पर बरसात के असंतुलन की स्थिति दिखाई दी है. हैरानी की बात यह है कि मौसम विभाग भी बारिश के इन असंतुलन के आंकड़ों से चिंतित दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड जैसे छोटे राज्य में रेनफॉल के असंतुलन की क्या स्थिति है, आइये आपको बताते हैं...

3- रुद्रप्रयाग जिला चिकित्सालय के शौचालय में नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत
जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के शौचालय में एक नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म (baby born in Rudraprayag District Hospital toilet) दे दिया, लेकिन बच्चे को जन्म देने के बाद ही नवजात और नाबालिग की मौत हो गई. पूरे घटनाक्रम में जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों और नाबालिग की मां की लापरवाही भी सामने आई है. चिकित्सकों को नाबालिग के प्रसव पीड़ा से ग्रसित होने की जानकारी नहीं लगी. वहीं नाबालिग मां ने बदनामी की डर से सारी बातें चिकित्सकों से छुपाए रखी. अब मामले में चिकित्सालय प्रबंधन ने जांच बैठा दी है.

4- कॉर्बेट पार्क में एक साथ पानी पीते दिखे खूंखार तेंदुआ और हिरण, VIDEO में देखिए फिर क्या हुआ
जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वो उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का बताया जा रहा है. इस वीडियो में तेंदुआ और हिरण (सांभर) एक ही वॉटर होल में पानी पीते हुए नजर आ रहे हैं. तेंदुआ और हिरण एक दूसरे के सामने खड़े होकर बड़े आराम से पानी पी रहे हैं.

5- उत्तराखंड में बढ़ रहे AIDS के मरीज, एआरटी सेंटर पर न डॉक्टर न फार्मासिस्ट, भगवान भरोसे पेशेंट
कुमाऊं की खूबसूरती हर किसी को अपना बना लेती है. लेकिन, इस खूबसूरती के पीछे एक काला स्याह भी है. जिसे सुनकर आप भी दंग हो जाएंगे. क्योंकि, उत्तराखंड के पहाड़ों में एड्स के मरीज तेजी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं. लापरवाही की वजह से एचआईवी का खतरा बढ़ता ही जा रहा है और यह खतरा हाई रिस्क ग्रुप में कई गुना ज्यादा है.

6- दुनिया की सबसे कठिन प्रतिस्पर्धा 'द रेड बुल रोमानियाक्स' में शामिल होंगे भारत के शार्दुल
द्रोणनगरी के रहने वाले बाइकर शार्दुल शर्मा पहली बार रोमानिया जाकर भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं. वैसे भारत में मोटर स्पोर्ट्स का इतिहास छह दशक पुराना है, लेकिन पिछले कुछ सालों में ही इसके प्रति युवाओं का रुझान बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में देहरादून के रहने वाले शार्दुल शर्मा दुनिया की सबसे कठिन एंड्यूरो रैली 'द रेड बुल रोमानियाक्स' (enduro rally Red bull Romaniacs) प्रतिस्पर्धा में पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं.

7- नाइट क्लब बनी धर्मनगरी, कांवड़ में DJ कसाना और DJ रावण हैं आकर्षण का केंद्र, 5 लाख से करोड़ तक है कीमत

धर्मनगरी हरिद्वार इन दिनों शिव भक्त कावड़ियों के रंग में रंगी हुई है. जहां देखो भोले के भक्त दिखाई दे रहे हैं. इतना ही नहीं पूरी धर्मनगरी इन दिनों भगवामई दिखाई दे रही है. हरिद्वार में इन दिनों से शिव भक्त कावड़ियों द्वारा लाए जा रहे डीजे सिस्टम भी काफी चर्चाएं बटोर रहे हैं. यह डीजे सिस्टम इतने विशालकाय और भव्य हैं कि लोग इन्हें देख कर वहीं रुक जाते हैं. धर्मनगरी हरिद्वार में अगर रात की बात करें तो इन दिनों पूरी की पूरी धर्म नगरी नाइट क्लब में तब्दील हो गई है. हर जगह कांवड़िये अपने डीजे सिस्टम लगाकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. फर्क सिर्फ इतना है कि वहां बॉलीवुड गानों की जगह भगवान भोले के भजन बज रहे हैं.

8- Kanwar Yatra: डाक कांवड़ वाहनों के लिए 26 जुलाई तक हरिद्वार में टोल प्लाजा फ्री
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा अपने पूरे शबाब पर है. धर्मनगरी हरिद्वार में रोजना लाखों की संख्या में कांवड़ियां गंगाजल लेने पहुंच रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार आने वाले कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करने पड़े, इसलिए हरिद्वार में टोल प्लाजा को कांवड़ियों के लिए फ्री कर दिया गया है. हरिद्वार जिलाधिकारी ने बताया कि कांवड़ियों सुविधा को देखते हुए भगवानपुर और बहादराबाद टोल प्लाजा को फ्री कर दिया गया है. 26 जुलाई तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.

9- रामनगर में जानवर चराती मुन्नी देवी पर बाघ ने किया हमला, घायल होकर भी डंडे से मारकर भगाया
कोटा रेंज के अमतोली गांव में मवेशियों को जंगल चराने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. इस दौरान महिला ने बाघ का मुकाबला किया. महिला ने मवेशियों को चराने के लिए हाथ में पकड़े डंडे से बाघ पर कई बार वार किया. जिसके बाद बाघ मौके से भाग गया. इस हमले में महिला भी घायल हो गई. महिला को रामनगर के रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है.

10- हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों का बैंड बाजे के साथ स्वागत, एसएसपी जीआरपी ने पहनाई माला
इस बार के कांवड़ मेले में हरिद्वार पुलिस की तस्वीर कुछ बदली बदली नजर आ रही है. बीते सालों में कांवड़ के दौरान लाठी के दम पर कांवड़ियों को हांकने वाली पुलिस अब फूल मालाओं और बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत करती हुई दिख रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.