- जस्टिस विपिन सांघी होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए CJ, कॉलेजियम ने दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.
- 'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख धामी सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. सरकार अभी यात्रा को सीमित करने जा रही है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खुद इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के इस बयान के बाद साफ हो जाता है कि सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाओं को लेकर जो दावे किए थे, वो महज दो हफ्तों में ही दम तोड़ चुके हैं.
- SC ने वसीम रिजवी को 3 महीने की अंतरिम जमानत दी, हरिद्वार धर्म संसद में दिया था विवादित बयान
सुप्रीम कोर्ट ने हरिद्वार धर्म संसद में दिए गए हेट स्पीम मामले में वसीम रिजवी को 3 महीने की अंतरिम जमानत दी है. रिजवी पर आरोप है कि हरिद्वार धर्म संसद में उन्होंने धर्म विशेष के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.
- चारधाम यात्रा रूट पर 150 डॉक्टर होंगे तैनात, यात्रियों को मिलेगी पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में 40 श्रद्धालुओं की मौत से बाद सरकार ने 150 डॉक्टरों को यात्रा मार्ग पर तैनात करने का फैसला लिया है. इसके अलावा केदारनाथ और यमुनोत्री मार्ग पर 50 पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडरों को इंतजाम करने के लिए भी कहा गया है. ताकि जरूर पड़ने पर यात्री इनका इस्तेमाल कर सकें.
- गंगा घाट पर शराबियों का पंडित जी ने उतारा भूत, नशेड़ियों की डंडे से की पूजा, देखें वीडियो
तीर्थनगरी ऋषिकेश में पर्यटकों की मनमर्जी की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में ऋषिकेश गंगा नदी में बैठकर पर्यटकों के शराब पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंडित जी इन बिगड़ैल पर्यटकों को छड़ी से मारकर नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं.
- थॉमस कप जीतने के बाद लक्ष्य सेन के घर में जश्न, बुआ बोलीं- PM मोदी को भेजेंगे बाल मिठाई
73 साल बाद थॉमस कप जीतकर भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया. इस जीत में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन का भी अहम योगदान है. लक्ष्य की उपलब्धि पर परिवार समेत पूरे अल्मोड़ा में जश्न का माहौल है. वहीं, लक्ष्य की बुआ गीता पंत ने कहा कि इस जीत की खुशी में पीएम मोदी सहित सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई भेजी जाएगी.
- रेखा आर्य ने खाद्य विभाग की मीटिंग ली, 'अपात्र को ना, पात्र को हां' मुहिम की मांगी रिपोर्ट
रेखा आर्य ने बनबसा में वर्चुअल माध्यम से खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में खाद्य सचिव व आयुक्त सहित सभी जिलों के जिला पूर्ति अधिकारी मौजूद रहें. रेखा आर्या ने अधिकारियों को 'पात्र को हां, आपात्र को ना' मुहिम के तहत अभी तक विभाग द्वारा किए गए कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट ली.
- कैंपटी फॉल इलाके में दिन में भारी वाहनों की एंट्री बैन, यात्रा सीजन में जाम से मिलेगी निजात
चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एक फैसला लिया है. डीएम ने कैंपटी फॉल क्षेत्र में सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है. ताकि लोगों को जाम की परेशानी से छुटकारा मिल सके.
- विकासनगर: अमलावा नदी में डाला जा रहा कूड़ा, जल जनित रोग फैलने का खतरा
कालसी विकासखंड की ग्राम पंचायत नेवी और साहिया के बीचों बीच बहने वाली साहिया अमलावा नदी दूषित हो रही है. आरोप है कि स्थानीय दुकानदार कूड़ा नदी में फेंककर दूषित कर रहे हैं, जिससे जल जनित रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
- देहरादून में मारपीट के बाद युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली नगर क्षेत्र के चाट वाली गली में खाना खाने गए एक युवक की मारपीट के बाद मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें 7PM
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है. उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख धामी सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. सरकार अभी यात्रा को सीमित करने जा रही है.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
- जस्टिस विपिन सांघी होंगे उत्तराखंड हाईकोर्ट के नए CJ, कॉलेजियम ने दी मंजूरी
सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने दिल्ली हाईकोर्ट के जस्टिस विपिन सांघी को उत्तराखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है.
- 'चारधाम यात्रा की गति को करेंगे धीमा', दिव्य-भव्य यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार का सरेंडर!
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख धामी सरकार ने हाथ खड़े कर दिए हैं. सरकार अभी यात्रा को सीमित करने जा रही है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने खुद इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के इस बयान के बाद साफ हो जाता है कि सरकार ने चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाओं को लेकर जो दावे किए थे, वो महज दो हफ्तों में ही दम तोड़ चुके हैं.
- SC ने वसीम रिजवी को 3 महीने की अंतरिम जमानत दी, हरिद्वार धर्म संसद में दिया था विवादित बयान
सुप्रीम कोर्ट ने हरिद्वार धर्म संसद में दिए गए हेट स्पीम मामले में वसीम रिजवी को 3 महीने की अंतरिम जमानत दी है. रिजवी पर आरोप है कि हरिद्वार धर्म संसद में उन्होंने धर्म विशेष के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.
- चारधाम यात्रा रूट पर 150 डॉक्टर होंगे तैनात, यात्रियों को मिलेगी पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा
उत्तराखंड चारधाम यात्रा में 40 श्रद्धालुओं की मौत से बाद सरकार ने 150 डॉक्टरों को यात्रा मार्ग पर तैनात करने का फैसला लिया है. इसके अलावा केदारनाथ और यमुनोत्री मार्ग पर 50 पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडरों को इंतजाम करने के लिए भी कहा गया है. ताकि जरूर पड़ने पर यात्री इनका इस्तेमाल कर सकें.
- गंगा घाट पर शराबियों का पंडित जी ने उतारा भूत, नशेड़ियों की डंडे से की पूजा, देखें वीडियो
तीर्थनगरी ऋषिकेश में पर्यटकों की मनमर्जी की तस्वीरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में ऋषिकेश गंगा नदी में बैठकर पर्यटकों के शराब पीने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पंडित जी इन बिगड़ैल पर्यटकों को छड़ी से मारकर नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं.
- थॉमस कप जीतने के बाद लक्ष्य सेन के घर में जश्न, बुआ बोलीं- PM मोदी को भेजेंगे बाल मिठाई
73 साल बाद थॉमस कप जीतकर भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया. इस जीत में उत्तराखंड के लक्ष्य सेन का भी अहम योगदान है. लक्ष्य की उपलब्धि पर परिवार समेत पूरे अल्मोड़ा में जश्न का माहौल है. वहीं, लक्ष्य की बुआ गीता पंत ने कहा कि इस जीत की खुशी में पीएम मोदी सहित सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों को अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई भेजी जाएगी.
- रेखा आर्य ने खाद्य विभाग की मीटिंग ली, 'अपात्र को ना, पात्र को हां' मुहिम की मांगी रिपोर्ट
रेखा आर्य ने बनबसा में वर्चुअल माध्यम से खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में खाद्य सचिव व आयुक्त सहित सभी जिलों के जिला पूर्ति अधिकारी मौजूद रहें. रेखा आर्या ने अधिकारियों को 'पात्र को हां, आपात्र को ना' मुहिम के तहत अभी तक विभाग द्वारा किए गए कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट ली.
- कैंपटी फॉल इलाके में दिन में भारी वाहनों की एंट्री बैन, यात्रा सीजन में जाम से मिलेगी निजात
चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन को देखते हुए जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए एक फैसला लिया है. डीएम ने कैंपटी फॉल क्षेत्र में सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया है. ताकि लोगों को जाम की परेशानी से छुटकारा मिल सके.
- विकासनगर: अमलावा नदी में डाला जा रहा कूड़ा, जल जनित रोग फैलने का खतरा
कालसी विकासखंड की ग्राम पंचायत नेवी और साहिया के बीचों बीच बहने वाली साहिया अमलावा नदी दूषित हो रही है. आरोप है कि स्थानीय दुकानदार कूड़ा नदी में फेंककर दूषित कर रहे हैं, जिससे जल जनित रोगों के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
- देहरादून में मारपीट के बाद युवक की मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोतवाली नगर क्षेत्र के चाट वाली गली में खाना खाने गए एक युवक की मारपीट के बाद मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर मारपीट करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.