ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - Uttarakhand BJP meeting

अघोषित बिजली कटौती से अंधेरे में डूबा उत्तराखंड. SSB के 278 जवान तैयार, कल पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे CM धामी. देहरादून में BJP का महामंथन, मई में पार्टी चलाएगी जनसंपर्क अभियान. उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन. राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बोले सुबोध उनियाल, महिलाओं को आरक्षण मिलने से हुआ लाभ. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 24, 2022, 7:00 PM IST

1- अघोषित बिजली कटौती से अंधेरे में डूबा उत्तराखंड! 'हालात नहीं सुधरे तो होगा इंडस्ट्री का पलायन'

उत्तराखंड में बिजली कटौती पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद UPCL आलाधिकारियों की नींद उड़ी हुई है. अब यूपीसीएल ने दावा किया है की किल्लत के बावजूद अब चाहे जितनी भी महंगी बिजली बाजार से खरीदनी पड़े, तो खरीदी जाएगी. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की समस्या निजात दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा.

2- दुश्मन से लोहा लेने को SSB के 278 जवान तैयार, पासिंग आउट परेड कल, CM धामी होंगे शामिल

एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर में कल होने जा रही पासिंग आउट परेड के बाद 278 कॉन्स्टेबल देश को मिलेंगे. रविवार को कार्यक्रम को लेकर आज एसएसबी सीटीसी सेंटर में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अथिति होंगे.

3- धन सिंह रावत का सेल्फ गोल! संगठन की मीटिंग को बताया मंत्रिपरिषद की बैठक, कांग्रेस ने घेरा

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय दौर पर देहरादून में हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने सीएम धामी सहित कैबिनेट मंत्री के साथ बैठक की. जिसे डॉ धन सिंह रावत ने मंत्रिपरिषद की बैठक बता दिया. इतना ही नहीं बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर भी इस मंत्रिपरिषद की बैठक बताया गया है. जिसको लेकर कांग्रेस ने इस संवैधानिक संकट बताया है.

4- देहरादून में BJP का महामंथन, मई में पार्टी चलाएगी जनसंपर्क अभियान, भितरघात को लेकर भी हुई चर्चा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान हुए भितरघात और आगामी उप चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश संगठन के तमाम नेता मौजूद रहे.

5- 'हिंदू समाज से केंद्र सरकार मांगे माफी', राजस्थान में मंदिर तोड़े जाने पर संतों में आक्रोश

स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने राजस्थान में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ जाने के कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को देश के हिंदुओं से क्षमा मांगनी चाहिए. अगर देश में ऐसे ही चलता रहा तो 2024 का चुनाव दूर नहीं है. लिहाजा, वह हिंदू समाज का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहे.

6- Uniform Civil Code: कॉमन सिविल कोड को लेकर क्या है जनता और विपक्ष की राय? पढ़ें पूरी खबर

केंद्र सरकार देश में कॉमन सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसको लागू करने के लिए संकेत भी दे दिए हैं. ऐसे में इस कानून को लेकर लोगों में अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. उत्तराखंड में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने केंद्र और राज्य सरकार कि इस पहल को सराहनीय कदम बताया है.

7- उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला

शहर में कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तिकोनिया चौराहा के निकट बुध पार्क में बीजेपी सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस हिसाब से प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो रही है, उससे सरकार की मंशा साफ दिखाई दे रही है. आम आदमी को परेशान करने के लिए कटौती की जा रही है.

8- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बोले सुबोध उनियाल, महिलाओं को आरक्षण मिलने से हुआ लाभ

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण देने को फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा पंचायती राज में शिक्षित महिलाएं सामने आ रही हैं. शिक्षित महिलाओं में काम करने की लगन ज्यादा होती है, जिसका फायदा निश्चित रूप से मिल रहा है.

9- रामनगर के युवाओं की पहल, पढ़ाई छोड़ चुके 300 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा से जोड़ा

रामनगर के स्थानीय युवाओं को द्वारा पुछड़ी क्षेत्र के बच्चों को स्कूल से वापस जोड़ने की पहल की जा रही है. इस पहल के तहत अभी तक क्षेत्र के 300 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा मुख्यधारा से जोड़ा जा चुका है. ये सभी वह बच्चे हैं जो कोरोना और आपदा के कारण पढ़ाई छोड़ चुके हैं.

10- सैलानियों से कॉर्बेट पार्क गुलजार, अब तक 2.78 लाख पर्यटकों ने वन्यजीवों का किया दीदार

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लॉकडाउन को खोलने की घोषणा के बाद से पर्यटकों की आवाजाही तेजी के साथ बढ़ रही है. हरियाणा, दिल्ली, मुंबई के साथ ही अब विदेशी पर्यटक भी कॉर्बेट पार्क पहुंच रहे हैं. इसका कारण है कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के मामले में पहले स्थान पर है.

1- अघोषित बिजली कटौती से अंधेरे में डूबा उत्तराखंड! 'हालात नहीं सुधरे तो होगा इंडस्ट्री का पलायन'

उत्तराखंड में बिजली कटौती पर सीएम पुष्कर सिंह धामी की सख्ती के बाद UPCL आलाधिकारियों की नींद उड़ी हुई है. अब यूपीसीएल ने दावा किया है की किल्लत के बावजूद अब चाहे जितनी भी महंगी बिजली बाजार से खरीदनी पड़े, तो खरीदी जाएगी. उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति की समस्या निजात दिलाने का भरसक प्रयास किया जाएगा.

2- दुश्मन से लोहा लेने को SSB के 278 जवान तैयार, पासिंग आउट परेड कल, CM धामी होंगे शामिल

एसएसबी सीटीसी सेंटर श्रीनगर में कल होने जा रही पासिंग आउट परेड के बाद 278 कॉन्स्टेबल देश को मिलेंगे. रविवार को कार्यक्रम को लेकर आज एसएसबी सीटीसी सेंटर में फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मुख्य अथिति होंगे.

3- धन सिंह रावत का सेल्फ गोल! संगठन की मीटिंग को बताया मंत्रिपरिषद की बैठक, कांग्रेस ने घेरा

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष दो दिवसीय दौर पर देहरादून में हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने सीएम धामी सहित कैबिनेट मंत्री के साथ बैठक की. जिसे डॉ धन सिंह रावत ने मंत्रिपरिषद की बैठक बता दिया. इतना ही नहीं बीजेपी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर भी इस मंत्रिपरिषद की बैठक बताया गया है. जिसको लेकर कांग्रेस ने इस संवैधानिक संकट बताया है.

4- देहरादून में BJP का महामंथन, मई में पार्टी चलाएगी जनसंपर्क अभियान, भितरघात को लेकर भी हुई चर्चा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान हुए भितरघात और आगामी उप चुनाव को लेकर भाजपा मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष और सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत प्रदेश संगठन के तमाम नेता मौजूद रहे.

5- 'हिंदू समाज से केंद्र सरकार मांगे माफी', राजस्थान में मंदिर तोड़े जाने पर संतों में आक्रोश

स्वामी प्रबोधानंद गिरि ने राजस्थान में 300 साल पुराने मंदिर को तोड़ जाने के कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को देश के हिंदुओं से क्षमा मांगनी चाहिए. अगर देश में ऐसे ही चलता रहा तो 2024 का चुनाव दूर नहीं है. लिहाजा, वह हिंदू समाज का आक्रोश झेलने के लिए तैयार रहे.

6- Uniform Civil Code: कॉमन सिविल कोड को लेकर क्या है जनता और विपक्ष की राय? पढ़ें पूरी खबर

केंद्र सरकार देश में कॉमन सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता लागू करने की तैयारी कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसको लागू करने के लिए संकेत भी दे दिए हैं. ऐसे में इस कानून को लेकर लोगों में अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. उत्तराखंड में अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने केंद्र और राज्य सरकार कि इस पहल को सराहनीय कदम बताया है.

7- उत्तराखंड में अघोषित बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार का फूंका पुतला

शहर में कांग्रेस ने अघोषित बिजली कटौती को लेकर प्रदर्शन किया है. कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने तिकोनिया चौराहा के निकट बुध पार्क में बीजेपी सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस हिसाब से प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती हो रही है, उससे सरकार की मंशा साफ दिखाई दे रही है. आम आदमी को परेशान करने के लिए कटौती की जा रही है.

8- राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर बोले सुबोध उनियाल, महिलाओं को आरक्षण मिलने से हुआ लाभ

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने पंचायती राज में महिलाओं को आरक्षण देने को फायदेमंद बताया. उन्होंने कहा पंचायती राज में शिक्षित महिलाएं सामने आ रही हैं. शिक्षित महिलाओं में काम करने की लगन ज्यादा होती है, जिसका फायदा निश्चित रूप से मिल रहा है.

9- रामनगर के युवाओं की पहल, पढ़ाई छोड़ चुके 300 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा से जोड़ा

रामनगर के स्थानीय युवाओं को द्वारा पुछड़ी क्षेत्र के बच्चों को स्कूल से वापस जोड़ने की पहल की जा रही है. इस पहल के तहत अभी तक क्षेत्र के 300 से ज्यादा बच्चों को शिक्षा मुख्यधारा से जोड़ा जा चुका है. ये सभी वह बच्चे हैं जो कोरोना और आपदा के कारण पढ़ाई छोड़ चुके हैं.

10- सैलानियों से कॉर्बेट पार्क गुलजार, अब तक 2.78 लाख पर्यटकों ने वन्यजीवों का किया दीदार

विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में लॉकडाउन को खोलने की घोषणा के बाद से पर्यटकों की आवाजाही तेजी के साथ बढ़ रही है. हरियाणा, दिल्ली, मुंबई के साथ ही अब विदेशी पर्यटक भी कॉर्बेट पार्क पहुंच रहे हैं. इसका कारण है कि विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के घनत्व के मामले में पहले स्थान पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.