1. उत्तराखंड के दो IFS अफसरों पर गिर सकती है गाज, गंभीर आरोपों के चलते विदाई तय
उत्तराखंड के दो आईएफएस अफसरों के खिलाफ वन मंत्री ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का फैसला लिया है. ये दोनों अधिकारी डीएफओ रैंक के हैं. दोनों पर गंभीर आरोपों के चलते कार्रवाई की जा रही है.
2. उत्तराखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था की मुंह चिढ़ाती तस्वीर, मंत्री रेखा आर्य ने दिल्ली में कराया ऑपरेशन
उत्तराखंड सरकार हमेशा प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का दावा करती है, लेकिन उसके मंत्री खुद प्रदेश के सरकारी हॉस्पिटलों की सेवा लेने से कतराते हैं. प्रदेश सरकार के बड़े मंत्री उत्तराखंड के सरकारी हॉस्पिटलों ने इलाज कराने के बजाय दिल्ली जैसे महानगरों के हॉस्पिटलों में अपना इलाज करना पंसद करते हैं. इसका ताजा उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के तौर पर देखा जा सकता है.
3. कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास करेंगे रोडवेज का कायाकल्प, समाज कल्याण विभाग पर भी जोर
परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास हल्द्वानी पहुंचे. जहां गोलापार स्थित सर्किट हाउस में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा उनके पास जनता से जुड़ी महत्वपूर्ण विभाग है. ऐसे में वह अपने विभागों की लगातार समीक्षा बैठक ले रहे हैं. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि 100 दिन के भीतर सभी रोडमैप तैयार कर उनको उपलब्ध कराएं, जिससे परिवहन और समाज कल्याण विभाग की व्यवस्थाओं को ठीक किया जा सके.
4. नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के कर्मचारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा अध्यक्ष और ईओ का नाम
नगर पंचायत अगस्त्यमुनि के कार्यालय में शुक्रवार सुबह को कर्मचारी का शव फंदे से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई थी. मृतक के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने आत्महत्या के लिए नगर पंचायत अगस्त्यमुनि की अध्यक्ष, अध्यक्ष पति और अधिशासी अधिकारी पर जिम्मेदार ठहराया है.
5. वनाग्नि से बचाने के लिए पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल की मुहिम, जंगल में तैयार किए 3 हजार तालाब
हल्द्वानी के पर्यावरण प्रेमी चंदन नयाल ने फायर सीजन में जंगलों और वन्य जीवों को बचाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की है. उन्होंने 3 हजार से ज्यादा तालाब तैयार किए हैं, जिनमें बरसात का पानी एकत्रित करके जंगलों की आग को कम करने का काम किया जाता है.
6. गोरखनाथ मंदिर में हमले के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, धार्मिक स्थलों की बढ़ाई गई सुरक्षा
गोरखनाथ मंदिर के सुरक्षा कर्मियों पर हुए हमले के बाद उत्तराखंड के धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी अशोक कुमार ने सभी 13 जनपदों के जिला प्रभारियों को धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कड़े निर्देश दिए हैं.
7. दो करोड़पति हाथी जिनके पास अब नहीं है कोई 'साथी', 5 करोड़ की जमीन के हैं मालिक लेकिन दाने-दाने को मोहताज
कॉर्बेट पार्क में दो हाथियों की देखभाल करने वाले इमाम की हत्या होने के बाद से इन बेजुबानों पर संकट मंडराने लगा है. इन दिनों दोनों हाथी चारे के लिए मोहताज हो रखे हैं. इन हाथियों के लिए चारा और पानी जुटा पाना ऐरावत संस्था के लिए मुश्किल हो गया है.
8. देश-विदेशों तक पहुंचेगा रमेश पोखरियाल 'निशंक' के गांव का पानी, ये है योजना
पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल 'निशंक' के गांव के पानी को जल्द ही देश विदेश में पहुंचाने की तैयारी हो रही है. इसे लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जलागम ग्रोथ सेंटर को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा पिनानी के पानी को तैयार कर मिनरल वॉटर के रूप में बेचा जाएगा.
9. बागेश्वर में लीसा फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, अल्ट्रा मॉडल प्लांट हुआ खाक
गरुड़ तहसील के डंगोली क्षेत्र में स्थित रिद्वि-सिद्वि लीसा फैक्ट्री में गुरुवार की रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आग ने थोड़ी देर में पूरे फैक्ट्री को अपनी आगोश में लिया. लोगों ने इसकी सूचना फायर सर्विस, पुलिस को दी. फायर सर्विस के कर्मचारियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया.
10. हरिद्वार में अवैध निर्माण के खिलाफ चला HRDA का चाबुक, 4 कॉलोनियां सील
हरिद्वार शहर में हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (HRDA) ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 4 कॉलोनियों को सील किया है. इनमें दो कॉलोनी में तो कुछ ही दिनों में काम शुरू होने जा रहा था, जबकि 2 कॉलोनी में निर्माण कार्य शुरू हुए कुछ दिन ही बीते थे. चारों कॉलोनी स्वामियों को पहले नोटिस दिया गया था.