1- उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 29 नए कोरोना संक्रमित, 53 स्वस्थ, एक्टिव केस 353
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार दिन प्रति दिन कम होती जा रही है. बीते 24 घंटे के भीतर 29 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि, 53 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं, किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 328 हो गई है.
2- उत्तराखंड में दो IPS सहित 4 पुलिस अधिकारियों का तबादला
उत्तराखंड में नये सरकार के गठन से पहले पुलिस विभाग में कई अधिकारियों का तबादला किया गया है. उधम सिंह नगर के एसएसपी बरिंदर जीत सिंह को पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण पुलिस मुख्यालय देहरादून ट्रांसफर किया गया है. वहीं, अल्मोड़ा एसएसपी मंजूनाथ टीसी को उधम सिंह नगर का एसएसपी बनाया गया है.
3- हरीश धामी बोले- बहुत हो गया अब, कांग्रेस हाईकमान मुझे बनाएं नेता प्रतिपक्ष
पहले से ही गुटबाजी में उलझी कांग्रेस की उत्तराखंड विधानसभा 2022 के चुनाव में मिली हार के बाद गुटबाजी सतह पर आ गई है. आने वाले दिनों में संगठनात्मक स्तर पर चुनाव भी होने हैं. लेकिन, उससे पहले ही धारचूला विधायक हरीश धामी ने खुद को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग की है.
4- HC ने हरिद्वार एसएसपी को साध्वियों को सुरक्षा देने का दिया आदेश, जानें पूरा मामला
हाईकोर्ट में स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती एवं अनुज ब्रह्मचारी द्वारा साध्वी तृप्ता सरस्वती और साध्वी सुखजीत सरस्वती को धमकी देने के मामले पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने एसएसपी हरिद्वार को याचिकाकर्ताओं को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.
5- पेयजल योजना की धीमी गति पर सभासदों ने जताई नाराजगी, CS ने चीफ इंजीनियर को लगाई फटकार
मसूरी यमुना पेयजल योजना के कार्य में अव्यवस्थाओं देखकर मुख्य सचिव ने चीफ इंजीनियर जल निगम को फटकार लगाई. जिसके बाद चीफ इंजीनियर केके रस्तोगी जल निगम के अधिकारियों और ठेकेदार के साथ मसूरी की सड़कों पर उतर आए हैं.
6- Forest Fire: उत्तराखंड में वनाग्नि की 25 घटनाएं, फिर से क्यों धधक उठे उत्तराखंड के जंगल?
उत्तराखंड में 15 फरवरी से फायर सीजन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही उत्तराखंड के जंगल धधकने लगे हैं. वन विभाग के वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस सीजन में अब तक 25 वनाग्नि की घटनाएं दर्ज की गई हैं. सबसे ज्यादा 11 कुमाऊं से घटनाएं सामने आई हैं.
7- हरिद्वार: लोगों ने जबरन खोला गंगा बैराज का गेट, यूपी सिंचाई विभाग ने किया था बंद
हरिद्वार में यूपी सिंचाई विभाग के कब्जे वाले गंगा बैराज पर उस समय हंगामा हो गया जब आसपास के क्षेत्र से लोग काफी संख्या में बैराज के मुख्य गेट पर पहुंचे और जबरन गेट को खोल दिया. लोगों का कहना है कि गेट बंद होने से उनको काफी परेशानी हो रही थी.
8- करोड़ों का बैंक फ्रॉड मामला, CBI कोर्ट ने बैंक मैनेजर समेत 8 दोषियों को सुनाई सजा
साल 2004 में 8 फैक्ट्री लगाने के नाम पर बैंक से एक करोड़ 34 लाख रुपए की फ्रॉड करने के मामले में सीबीआई कोर्ट के विशेष कोर्ट ने सजा का ऐलान किया है. मामले में बैंक मैनेजर सहित अन्य 6 को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई और जुर्माना लगाया है.
9- छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में देवप्रयाग के राजेंद्र सिंह शहीद, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए देवप्रयाग के राजेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव देवप्रयाग के कोटी लाया गया. जहां उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी गई.
10- गुलाल, पिचकारी, मुखौटों से सजा होली का बाजार, जमकर चल रही है खरीदारी, महंगाई से थोड़ा रंग हुआ फीका
उत्तराखंड में इन दिनों होली की शुरुआत हो चुकी है. रंग-गुलाल और पिचकारियों से बाजार सज चुका है. लेकिन व्यापारियों की माने तो इस बार बाजारों में होली के सामान की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.