1- हरीश रावत की हार में करीबियों का बड़ा हाथ, कांग्रेस के बड़े नेता ने किया खुलासा
कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत को भी हार का सामना करना पड़ा है, वो नैनीताल जिले की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी थे. हरीश रावत की इस हार की वजह भी सामने आई है. हरीश रावत को हराने वाला कोई और नहीं, बल्कि उनके करीबी 9 और 10 नंबरी दो नेता थे, जिसका खुलासा खुद कांग्रेस के एक बड़े नेता ने किया है.
2- UTTARAKHAND ELECTION 2022: चुनाव जीतने के बाद भी नुकसान में BJP, कुमाऊं में मुश्किल से बची नाक
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 भले ही भाजपा ने जीत लिया हो. लेकिन वोट प्रतिशत कमाने में भाजपा फेल हुई है. इसी के साथ कुमाऊं और गढ़वाल दोनों की मंडल में 2017 के मुकाबले भाजपा को नुकसान हुआ है. जबकि, कांग्रेस के विधायकों की संख्या बढ़ी है.
3- धामी फिर बन सकते हैं उत्तराखंड के CM, ये रहे दो रास्ते और बाकी दावेदार
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो गया. बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर बंपर बहुमत भी पा लिया. कांग्रेस सिर्फ 19 सीटें ही जीत पाई. लेकिन एक गड़बड़ भी हो गई. सीएम धामी चुनाव हार गए. अब सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा हो गया है कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री कौन बनेगा ?
4- पुष्कर सिंह धामी ने गवर्नर को सौंपा इस्तीफा, नई सरकार बनने तक कार्यवाहक CM रहेंगे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज कैबिनेट की बैठक करके राजभवन पहुंचे. धामी राजभवन में गवर्नर गुरमीत सिंह से मिले. धामी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों ने गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंप दिया. गवर्नर ने उनसे नई सरकार के गठन तक कार्यभार संभालने को कहा है.
5- त्रिलोक चीमा की पसंद पुष्कर धामी, बोले- उनके जैसे ऊर्जावान और युवा CM की दरकार
काशीपुर से विधायकी का चुनाव जीतने वाले त्रिलोक सिंह चीमा ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता और पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा को दिया. साथ ही प्रदेश में सीएम चेहरे के सवाल पर उन्होंने पुष्कर सिंह धामी को ही अपनी पसंद बताया है.
6- हार कर भी अपनों का दिल जीत गए पुष्कर धामी, कई विधायकों ने की सीट छोड़ने की पेशकश
उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर इतिहास रच दिया. हालांकि, सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट बचाने में नाकामयाब रहे. इसके बावजूद कई विधायकों ने धामी को सीएम बनाये जाने के लिए अपनी सीट खाली करने की पेशकश की है.
7- कोरोना टेस्टिंग फर्जीवाड़ा: नैनीताल HC से पंत दंपति को नहीं मिली राहत, अब 15 मार्च को होगी सुनवाई
मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज के सर्विस पार्टनर और आरोपी शरत पंत व मलिका पंत ने कोर्ट में दायर जमानत प्रार्थना-पत्र देकर कहा था कि पूर्व में कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी, इसलिए उन्हें जमानत पर रिहा किया जाय. हालांकि, इस मामले की सुनवाई के बाद भी आज कोर्ट ने उन्हें कोई राहत नहीं दी है.
8- कोटद्वार के सिद्धबली स्टोन क्रशर पर HC में हुई सुनवाई, प्रतिबंधित क्षेत्र में लगाने का है आरोप
पौड़ी जिले के कोटद्वार में सिद्धबली स्टोन क्रशर के खिलाफ एक जनहित याचिका उत्तराखंड हाईकोर्ट में दायर की गई थी, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई.
9- डोईवाला से बृज भूषण गैरोला ने की त्रिवेंद्र को सीएम बनाने की मांग, सीट छोड़ने का भी किया ऐलान
डोईवाला से जीत कर आए बीजेपी नेता बृज भूषण गैरोला ने त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनाने के लिए डोईवाला सीट छोड़ने की बात कही है.
10- Election Result 2022: उत्तराखंड में बागियों का हाल, जानें किसे मिली जीत और कौन गया हार?
उत्तराखंड में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया हैं. इस चुनाव में जनता की नजर कांग्रेस और बीजेपी उन नेताओं पर भी थी, जिन्होंने पार्टी से बागवत कर निर्दलीय या फिर दल बदलकर चुनावी मैदान में ताल ठोकी थी. इनमें से कुछ बागियों को तो जनता ने जीता दिया है, लेकिन कुछ को हार का मुंह देखना पड़ा है.