ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM - उत्तराखंड चुनाव अपडेट न्यूज

परिसीमन ने पहाड़ी राज्य की उम्मीदों पर फेरा पानी, जानें कैसे मैदान में सिमटी उत्तराखंड की राजनीति. काउंटिंग से पहले सुपर कूल नजर आए CM धामी, वसंतोत्सव कार्यक्रम में गाया 'बेडू पाको बारामासा'. चुनाव परिणाम से पहले धामी का दावा, बोले- मेरे चेहरे पर जीत की स्माइल दिख रही है. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Mar 9, 2022, 6:59 PM IST

1- परिसीमन ने पहाड़ी राज्य की उम्मीदों पर फेरा पानी, जानें कैसे मैदान में सिमटी उत्तराखंड की राजनीति

मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने किसके हाथों ने प्रदेश की कमान सौंपी है, लेकिन उससे पहले हम आपको उत्तराखंड चुनाव से जुड़े बड़े फैक्टर बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से पहाड़ का अस्तिव खत्म होता जा रहा है, जिस पर नई सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. समझिए कैसे पहाड़ की राजनीति और विकास मैदान तक ही सिमट कर रह गया है.

2- हरीश रावत मुख्यमंत्री बनने का जो सपना देख रहे हैं वो कल टूटने वाला है: सतपाल महाराज

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत जो सपना देख रहे हैं, वह चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही टूट जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है.

3- काउंटिंग से पहले सुपर कूल नजर आए CM धामी, वसंतोत्सव कार्यक्रम में गाया 'बेडू पाको बारामासा'

सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनावी नतीजों को लेकर सुपर कूल नजर आ रहे हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज तो ये ही बता रही है, जिस तरह से वो उत्तराखंड राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव कार्यक्रम में आईटीबीपी के जैज बैंड के साथ उत्तराखंड का पॉपुलर सॉन्ग 'बेडू पाको बारामासा' गुनगुनाते देखे जा सकते हैं.

4- इन मुद्दों से गर्म रही उत्तराखंड की सियासत, जानिए क्यों खास रहा ये चुनाव

Uttarakhand Election 2022 बदजुबानी, ध्रुवीकरण और फ्री की सियासत को लेकर याद रखा जाएगा. इस बार चुनावों में उत्तराखंड के मूल मुद्दे गायब दिखाई दिये. इसके अलावा कई बड़े नेता भी इस चुनावी समर में नहीं दिखाई. दल बदल को लेकर भी इस चुनाव में खास बयार दिखाई दी.

5- Election 2022: चुनाव परिणाम से पहले धामी का दावा, बोले- मेरे चेहरे पर जीत की स्माइल दिख रही है

10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी जीत का दम भर रहे हैं. चुनाव में जीत के सवाल पर धामी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मेरे चेहरे पर जीत दिख रही है या नहीं.

6- बड़े चेहरों की वजह से इन सीटों पर 'महामुकाबला', दांव पर प्रतिष्ठा

राजनीतिक दलों से लेकर आम जनता का सबसे ज्यादा फोकस उन सीटों पर रहेगा, जिन पर प्रदेश के बड़े-बड़े नेताओं की साख दांव पर है. ऐसे में 10 मार्च को आने वाले नतीजे काफी रोचक होने वाले हैं, क्योंकि इन नतीजों के बाद कई नेताओं का राजनीतिक करियर ऊंची छलांग मारेगा तो कईयों के राज खत्म हो जाएगा.

7- Uttrakhand Election 2022: देवभूमि में कल होगा 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

पांच राज्यों में चुनावी समर के फैसले का समय आ चुका है. कल विधानसभा चुनाव के नतीजों से लिए वोटों की काउंटिंग होगी. उत्तराखंड में भी मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है.

8- किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का कम पैसा देने पर HC सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के पैसों का किसानों को गलत आंकड़े पेश कर कम पैसा देने पर सख्त रुख अख्तियार किया है. मामले में हाईकोर्ट की खंडपीठ ने केंद्र और राज्य सरकार से 6 अप्रैल तक जवाब पेश करने को कहा है.

9- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामले में HC सख्त, कमिश्नर और DIG कुमाऊं को दिए जांच के आदेश

हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के 27 छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की जांच के लिए कोर्ट ने कुमाऊं कमिश्नर व डीआईजी कुमाऊं की दो सदस्यीय कमेटी गठित की है. मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च की तिथि नियत की है.

10- एग्जिट पोल से भाजपा और कांग्रेस दोनों खुश, आप बोली- 10 मार्च को आएंगे इग्जेक्ट पोल

राज्य में परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है. लेकिन प्रदेश में तीसरा विकल्प देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी का कहना है कि नतीजे चौंकाने वाले होंगे.

1- परिसीमन ने पहाड़ी राज्य की उम्मीदों पर फेरा पानी, जानें कैसे मैदान में सिमटी उत्तराखंड की राजनीति

मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि जनता ने किसके हाथों ने प्रदेश की कमान सौंपी है, लेकिन उससे पहले हम आपको उत्तराखंड चुनाव से जुड़े बड़े फैक्टर बताने जा रहे हैं, जिनकी वजह से पहाड़ का अस्तिव खत्म होता जा रहा है, जिस पर नई सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. समझिए कैसे पहाड़ की राजनीति और विकास मैदान तक ही सिमट कर रह गया है.

2- हरीश रावत मुख्यमंत्री बनने का जो सपना देख रहे हैं वो कल टूटने वाला है: सतपाल महाराज

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सतपाल महाराज ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि हरीश रावत जो सपना देख रहे हैं, वह चुनाव नतीजे सामने आने के बाद ही टूट जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी दोबारा सरकार बनाने जा रही है.

3- काउंटिंग से पहले सुपर कूल नजर आए CM धामी, वसंतोत्सव कार्यक्रम में गाया 'बेडू पाको बारामासा'

सीएम पुष्कर सिंह धामी चुनावी नतीजों को लेकर सुपर कूल नजर आ रहे हैं. उनकी बॉडी लैंग्वेज तो ये ही बता रही है, जिस तरह से वो उत्तराखंड राजभवन में आयोजित वसंतोत्सव कार्यक्रम में आईटीबीपी के जैज बैंड के साथ उत्तराखंड का पॉपुलर सॉन्ग 'बेडू पाको बारामासा' गुनगुनाते देखे जा सकते हैं.

4- इन मुद्दों से गर्म रही उत्तराखंड की सियासत, जानिए क्यों खास रहा ये चुनाव

Uttarakhand Election 2022 बदजुबानी, ध्रुवीकरण और फ्री की सियासत को लेकर याद रखा जाएगा. इस बार चुनावों में उत्तराखंड के मूल मुद्दे गायब दिखाई दिये. इसके अलावा कई बड़े नेता भी इस चुनावी समर में नहीं दिखाई. दल बदल को लेकर भी इस चुनाव में खास बयार दिखाई दी.

5- Election 2022: चुनाव परिणाम से पहले धामी का दावा, बोले- मेरे चेहरे पर जीत की स्माइल दिख रही है

10 मार्च को आने वाले चुनाव परिणाम से पहले सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी जीत का दम भर रहे हैं. चुनाव में जीत के सवाल पर धामी ने मुस्कुराते हुए कहा कि मेरे चेहरे पर जीत दिख रही है या नहीं.

6- बड़े चेहरों की वजह से इन सीटों पर 'महामुकाबला', दांव पर प्रतिष्ठा

राजनीतिक दलों से लेकर आम जनता का सबसे ज्यादा फोकस उन सीटों पर रहेगा, जिन पर प्रदेश के बड़े-बड़े नेताओं की साख दांव पर है. ऐसे में 10 मार्च को आने वाले नतीजे काफी रोचक होने वाले हैं, क्योंकि इन नतीजों के बाद कई नेताओं का राजनीतिक करियर ऊंची छलांग मारेगा तो कईयों के राज खत्म हो जाएगा.

7- Uttrakhand Election 2022: देवभूमि में कल होगा 632 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

पांच राज्यों में चुनावी समर के फैसले का समय आ चुका है. कल विधानसभा चुनाव के नतीजों से लिए वोटों की काउंटिंग होगी. उत्तराखंड में भी मतगणना की तैयारी पूरी हो चुकी है.

8- किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का कम पैसा देने पर HC सख्त, केंद्र और राज्य सरकार से मांगा जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने प्रधानमंत्री फसल बीमा के पैसों का किसानों को गलत आंकड़े पेश कर कम पैसा देने पर सख्त रुख अख्तियार किया है. मामले में हाईकोर्ट की खंडपीठ ने केंद्र और राज्य सरकार से 6 अप्रैल तक जवाब पेश करने को कहा है.

9- हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज रैगिंग मामले में HC सख्त, कमिश्नर और DIG कुमाऊं को दिए जांच के आदेश

हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज के 27 छात्रों के साथ रैगिंग किए जाने के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की जांच के लिए कोर्ट ने कुमाऊं कमिश्नर व डीआईजी कुमाऊं की दो सदस्यीय कमेटी गठित की है. मामले की अगली सुनवाई 23 मार्च की तिथि नियत की है.

10- एग्जिट पोल से भाजपा और कांग्रेस दोनों खुश, आप बोली- 10 मार्च को आएंगे इग्जेक्ट पोल

राज्य में परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों ने भाजपा और कांग्रेस दोनों के चेहरे पर खुशी बिखेर दी है. लेकिन प्रदेश में तीसरा विकल्प देने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी का कहना है कि नतीजे चौंकाने वाले होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.