1- शिवराज ने राहुल और केजरीवाल को बताया राहु-केतु, बोले- दोनों ग्रहण लगाने आए हैं
शिवराज सिंह चौहान लगातार चुनावी जनसभा में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रहे हैं. इसी बीच उन्होंने राहुल और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए दोनों को राहु और केतु बताते हुए कहा कि यदि ये उत्तराखंड में आ गए तो विकास को ग्रहण लग जाएगा.
2- भारी बर्फबारी के बीच भारत-चीन सीमा पर कैसे गश्त करते हैं जवान, देखें वीडियो
भारतीय सेना हमेशा से कठिन परिस्थतियों से पार पाने के लिए जानी जाती है. उन्होंने अपने अदम्य साहस और पराक्रम से भारत की सीमा को अभेद्य कर दिया है. विशेष रूप से उन दिनों में भी जब हम जरा सा पारा गिरने पर ही अपने आपको गर्म चीजों से घेरने की कोशिश शुरू कर देते हैं. वहीं सेना के जवान इंटरनेशनल बॉर्डर पर भारी ठंड और बर्फबारी के बीच माइनस 30 डिग्री से भी कम तापमान में भी मुस्तैद रहते हैं. चमोली के भारत-नेपाल सीमा पर भारतीय सेना की टुकड़ी 4 फीट की बर्फबारी के बीच भी पेट्रोलिंग कर रही है.
3- रैणी आपदा@1 सालः भयानक त्रासदी को याद कर सिहर जाते हैं लोग, अभी भी सता रहा खतरा
रैणी आपदा को आज एक साल पूरे हो गए हैं. आपदा के जख्म अभी तक नहीं भर पाए हैं. आज भी इस जल प्रलय को याद कर लोग सिहर उठते हैं. आलम ये है कि आज भी तपोवन और रैणी क्षेत्र के ग्रामीण नदी किनारे जाने से भी घबरा रहे हैं. उन्हें आज भी अनहोनी की आशंका सता रही है.
4- जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने CM धामी को कंधे पर उठाकर मंच तक पहुंचाया, संजय गुप्ता के पक्ष में मांगा वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देहरादून और हरिद्वार की जनता को वर्चुअल तरीके से संबोधित किया. इस मौके पर सीएम पुष्कर धामी लक्सर पहुंचे. जहां जोश से लबरेज कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी को कंधे पर उठाकर मंच तक पहुंचाया. मंच पर पहुंचने के बाद उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी संजय गुप्ता के पक्ष में वोट मांगा.
5- BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुईं फिल्म एक्ट्रेस रिमी सेन, हरीश रावत के लिए करेंगी चुनाव प्रचार
बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस रिमी सेन भी उत्तराखंड में कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. ये जानकारी खुद हरीश रावत ने ट्वीट कर दी है. हल्द्वानी में हरीश रावत ने रिमी सेन को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई.
6- CM धामी की विधानसभा खटीमा पहुंचे जनरल वीके सिंह, भूतपूर्व सैनिकों से की बीजेपी को वोट देने की अपील
बीजेपी के स्टार प्रचारक और केंद्रीय मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचार-प्रसार के लिए उधमसिंह नगर जिले के खटीमा पहुंचे. खटीमा में जनरल वीके सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों के साथ जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सभी से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की.
7- कांग्रेस ने झोंकी ताकत, राहुल गांधी 10 और प्रियंका 12 फरवरी को दोबारा आ रहे हैं उत्तराखंड
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस के प्रचार को धार देने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दोबारा उत्तराखंड आ रहे हैं. दोनों भाई-बहन गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनावों की घोषणा होने के बाद राहुल और प्रियंका का ये दूसरा दौरा है.
8- देवभूमि की सियासत में दागियों पर दांव, 107 कैंडिडेट पर हैं केस, 252 करोड़पति
उत्तराखंड चुनाव को लेकर किस पार्टी ने कितने दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उसका एनालिसिस एडीआर ने किया है. आज इसी लिस्ट की डिटेल्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं. ताकि आप कैंडिडेट के बैकग्राउंड को देखकर ये तय कर सकें कि आप किस तरह के नेता को चुनना चाहते हैं. कांग्रेस से लक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अंतरिक्ष सैनी सबसे ज्यादा मालदार नेता हैं.
9- पिथौरागढ़ में नड्डा का कांग्रेसी सीएम को 15 मिनट का चैलेंज, कहा- टिक नहीं पाएंगे
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. जेपी नड्डा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के किसी भी नेता या राज्य के सीएम को लाओ, वे 15 मिनट भी अपने काम के बारे में बात नहीं कर सकते हैं. जब हमने 'स्वच्छ भारत' की शुरुआत की तो कांग्रेस ने हमारा मजाक उड़ाया.
10- हल्द्वानी: नशे के 116 इंजेक्शन के साथ महिला गिरफ्तार
हल्द्वानी में भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद किये गये हैं. मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.