ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से अमित शाह, हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा के लंच की फोटो जारी की गई हैं. हरीश रावत के बहाने उत्तराखंड में हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल गए शाह, सीधी बहस की चुनौती दी. हरीश रावत ने अमित शाह डिबेट की चुनौती स्वीकारी, बोले- अकेले पड़ूंगा भारी. पढ़िए 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 7:02 PM IST

  1. 'लंच का बहाना, हरक को रिझाना'! जानें अमित शाह के LUNCH वाली फोटो के पीछे का सच
    बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से अमित शाह, हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा के लंच की फोटो जारी की गई हैं, जो अपने आप में कई राज समेटे है.
  2. शाह Vs रावत: हरीश रावत ने डिबेट की चुनौती स्वीकारी, बोले- अकेले पड़ूंगा भारी
    पूर्व सीएम हरीश रावत ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बहस की खुली चुनौती को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा जहां भी डिबेट के लिए बुलाएंगे मैं अकेले पहुंच जाऊंगा. उन्होंने कहा वे अकेले ही अमित शाह पर भारी पड़ेंगे.
  3. हरीश रावत के बहाने उत्तराखंड में हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल गए शाह, सीधी बहस की चुनौती दी
    देहरादून में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा. इसके अलावा हरीश रावत पर निशाना साधने के बहाने शाह हिंदू-मुस्लिम कार्ड भी खेल गए.
  4. VIDEO: इस तरह मंच से उतार दिए गए चैंपियन, धन सिंह की पैरवी भी नहीं आई काम
    मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के कार्यक्रम में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मंच पर जाकर मंत्रियों के पीछे की कुर्सी पर बैठ गए. लेकिन इसके बाद व्यवस्था पर लगे लोगों ने उन्हें मंच से उतरने के लिए कह दिया.
  5. जीटीसी हेलीपैड से नाराज होकर वापस लौटी मंत्री रेखा आर्य, ये है वजह
    कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का नाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम की सूची में न होने से वो नाराज हो गई. जिस कारण वह नाराज होकर वापस लौट गई.
  6. 'अपनों को बुलाने की जरूरत नहीं', बहुगुणा के खाने पर बुलाने वाली बात बोले हरक
    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी बेबाकी के चलते कभी हरीश रावत से तो कभी त्रिवेंद्र सिंह रावत से उलझते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन इस बार उनका आमना-सामना विजय बहुगुणा से हुआ है. आजकल दोनों के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है.
  7. हर बार हरिद्वार आकर शांतिकुंज और हरिहर आश्रम क्यों जाते हैं अमित शाह? ये है वजह
    गृह मंत्री अमित शाह जब भी हरिद्वार दौरे पर आते हैं, तो शांतिकुंज और हरिहर आश्रम जरूर जाते हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह है कि बीजेपी की हमेशा से हिन्दु वोटरों पर नजर रही है.
  8. देवस्थानम बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में चारधाम से नौ सदस्य नामित, शासनादेश जारी
    देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में चारधाम से नौ सदस्य नामित हुए हैं. धर्मस्व-तीर्थाटन एवं धार्मिक मेला अनुभाग सचिव हरिचंद सेमवाल की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है.
  9. तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद, रात्रि प्रवास को चोपता पहुंची डोली
    बाबा तुंगनाथ के कपाट बंद होने के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे. महिलाओं ने मंगल गीतों के साथ भगवान तुंगनाथ की डोली को धाम से रवाना किया. प्रथम रात्रि प्रवास के लिए डोली चोपता पहुंची है.
  10. उत्तराखंड में मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 मरीज हुए स्वस्थ
    उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.

  1. 'लंच का बहाना, हरक को रिझाना'! जानें अमित शाह के LUNCH वाली फोटो के पीछे का सच
    बीजेपी प्रदेश मुख्यालय से अमित शाह, हरक सिंह रावत और विजय बहुगुणा के लंच की फोटो जारी की गई हैं, जो अपने आप में कई राज समेटे है.
  2. शाह Vs रावत: हरीश रावत ने डिबेट की चुनौती स्वीकारी, बोले- अकेले पड़ूंगा भारी
    पूर्व सीएम हरीश रावत ने गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिए गए बहस की खुली चुनौती को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा जहां भी डिबेट के लिए बुलाएंगे मैं अकेले पहुंच जाऊंगा. उन्होंने कहा वे अकेले ही अमित शाह पर भारी पड़ेंगे.
  3. हरीश रावत के बहाने उत्तराखंड में हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेल गए शाह, सीधी बहस की चुनौती दी
    देहरादून में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा. इसके अलावा हरीश रावत पर निशाना साधने के बहाने शाह हिंदू-मुस्लिम कार्ड भी खेल गए.
  4. VIDEO: इस तरह मंच से उतार दिए गए चैंपियन, धन सिंह की पैरवी भी नहीं आई काम
    मुख्यमंत्री घस्यारी योजना के कार्यक्रम में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मंच पर जाकर मंत्रियों के पीछे की कुर्सी पर बैठ गए. लेकिन इसके बाद व्यवस्था पर लगे लोगों ने उन्हें मंच से उतरने के लिए कह दिया.
  5. जीटीसी हेलीपैड से नाराज होकर वापस लौटी मंत्री रेखा आर्य, ये है वजह
    कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का नाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के स्वागत कार्यक्रम की सूची में न होने से वो नाराज हो गई. जिस कारण वह नाराज होकर वापस लौट गई.
  6. 'अपनों को बुलाने की जरूरत नहीं', बहुगुणा के खाने पर बुलाने वाली बात बोले हरक
    कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत अपनी बेबाकी के चलते कभी हरीश रावत से तो कभी त्रिवेंद्र सिंह रावत से उलझते हुए दिखाई देते हैं. लेकिन इस बार उनका आमना-सामना विजय बहुगुणा से हुआ है. आजकल दोनों के बीच बयानबाजी का दौर चल रहा है.
  7. हर बार हरिद्वार आकर शांतिकुंज और हरिहर आश्रम क्यों जाते हैं अमित शाह? ये है वजह
    गृह मंत्री अमित शाह जब भी हरिद्वार दौरे पर आते हैं, तो शांतिकुंज और हरिहर आश्रम जरूर जाते हैं. इसके पीछे की मुख्य वजह है कि बीजेपी की हमेशा से हिन्दु वोटरों पर नजर रही है.
  8. देवस्थानम बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में चारधाम से नौ सदस्य नामित, शासनादेश जारी
    देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की उच्च स्तरीय समिति में चारधाम से नौ सदस्य नामित हुए हैं. धर्मस्व-तीर्थाटन एवं धार्मिक मेला अनुभाग सचिव हरिचंद सेमवाल की ओर से शासनादेश जारी कर दिया गया है.
  9. तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद, रात्रि प्रवास को चोपता पहुंची डोली
    बाबा तुंगनाथ के कपाट बंद होने के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे. महिलाओं ने मंगल गीतों के साथ भगवान तुंगनाथ की डोली को धाम से रवाना किया. प्रथम रात्रि प्रवास के लिए डोली चोपता पहुंची है.
  10. उत्तराखंड में मिले 15 नए कोरोना पॉजिटिव, 6 मरीज हुए स्वस्थ
    उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 15 नए संक्रमित मिले हैं. जबकि, 6 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.