उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
- फटी जींस विवाद: चौतरफा घिरे CM तीरथ बोले- गलत तरह से पेश हुआ बयान
फटी जींस वाले बयान पर घिरने के बाद आखिर मुख्यमंत्री ने कहा कि वो उन लोगों से माफी मांगते हैं, जो उनके बयान से आहत हुए हैं. हालांकि, इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्हें फटी जींस पहनने वालों से कोई परहेज या आपत्ति नहीं है. - CBI की विशेष टीम ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर की छापेमारी, मचा हड़कंप
दिल्ली से हरिद्वार पहुंची सीबीआई की विशेष टीम ने स्टेशन सुपरीटेंडेंट के दफ्तर पहुंचकर अहम जानकारी जुटाई. छापेमारी की इस कार्रवाई से पूरे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. - उत्तराखंड वुमन बाइक रैली को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने किया रवाना, 200 महिलाओं ने किया प्रतिभाग
त्रिकोण सोसायटी की ओर से उत्तराखंड वुमन बाइक रैली का आयोजन किया गया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. - कुंभ मेला पुलिस ने 400 से अधिक बिछड़ों को अपनों से मिलाया
कुंभ मेला पुलिस ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए खोया-पाया केंद्र बनाया है. इसके जरिए पिछले स्नान में लगभग 400 लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया गया. - BJP सरकार के 4 साल को कांग्रेस ने बताया विफल, फटी जींस पर कहा- CM की मानसिकता नकारात्मक
कांग्रेस ने उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के चार साल के कार्यकाल को विफल बताते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फटी जींस वाले बयान पर आड़े हाथों लिया. - उपनल कर्मियों को कैबिनेट मंत्री का आश्वासन, कहा- जल्द होगा समस्या का समाधान
अपनी कई मांगों को लेकर पिछले काफी समय उपनलकर्मी अनिश्चितकाल धरने पर बैठे हैं. नए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उपनल कर्मचारियों की समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है. - देहरादून: MDDA कॉम्प्लेक्स से युवक ने लगाई छलांग, इलाज के दौरान मौत
एमडीडीए कॉम्प्लेक्स की तीसरी मंजिल से शुक्रवार दोपहर को अचानक एक युवक ने छलांग लगा दी. सूचना मिलते ही तत्काल धारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आनन-फानन में युवक को दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया. - 11 साल से लंबित पेयजल योजना का दूसरा ट्रायल पूरा, जल्द डीडीहाट वासियों में मिलेगी राहत
पिथौरागढ़ में 11 साल से लंबित पड़े भातड़ पेयजल योजना के दूसरे चरण का ट्रायल पूरा हो गया है, जिससे जल्द ही डीडीहाट नगर को डेढ़ एमएलडी पानी दिया जाएगा, जिससे 15 जहार की आबादी की पेयजल की पूर्ति होगी. - ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले की तैयारियां शुरू, 2 अप्रैल को होगा शुभारंभ
देहरादून स्थित दरबार साहिब में हर साल लगने वाले ऐतिहासिक श्री झंडे जी मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. इस साल श्री झंडा जी का ऐतिहासिक मेला का शुभारंभ 2 अप्रैल से होगा. - नकली नोट बनाने वाले दो युवक को पुलिस ने भेजा जेल, एक मौके से फरार
लक्सर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली नोट बनाने वाले दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है. जिनके पास से नकली नोट सहित नोट बनाने वाले उपकरण बरामद हुए हैं.