1-बच्चों के टीकाकरण में कोरोना संक्रमण बना रुकावट, 42% बच्चे वैक्सीन से वंचित
उत्तराखंड में बच्चों का टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है. कोरोना संक्रमण के चलते स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण में लक्ष्य से 42% दूर है.
2-खुशखबरी! किसानों को मिलेगा तीन लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण
सहकारिता विभाग द्वारा दीनदयाल किसान कल्याण योजना के तहत अब किसानों को तीन लाख का ऋण बिना ब्याज के देने जा रहा है. जिसका शुभारम्भ कल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा.
3-दो साल के भीतर आवासहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराएगी सरकार
आवासहीन लोगों के लिए खुशखबरी है. ग्राम विकास विभाग प्रदेश के आवासहीन लोगों को आवास देने की योजना चला रहा है, जिसके तहत अभी तक 12,662 लाभार्थियों को आवास दिया गया है, जबकि एक साल में 50 हजार और लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया.
4-देहरादून में 25 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 215 पदों के लिए होगा इंटरव्यू
कोरोना संकटकाल में लंबे इंतजार के बाद क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाने जा रहा है. क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि आगामी 25 नवंबर को क्षेत्र सेवायोजन कार्यालय देहरादून में पंजीकृत बेरोजगार युवाओं के लिए यह रोजगार मेला लगाया जा रहा है. इस दौरान 215 पदों के लिए इंटरव्यू होगा.
5-हरदा के समर्थन में आए कुंजवाल, प्रीतम सिंह के बयान को बताया दुर्भाग्यपूर्ण
जागेश्वर विधायक गोविंन्द सिंह कुंजवाल ने कहा कि प्रीतम सिंह कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. उनके कंधों में पूरी पार्टी को मजबूत करने और एकजुट करने की जिम्मेदारी है, लेकिन यह दुर्भाग्य की बात है कि वह हरीश रावत पर ही चुनावी हार की ठीकरा फोड़ रहे हैं.
6-पुलिस ने 6 चोरियों का किया खुलासा, लाखों के जेवरात बरामद
कोतवाली पुलिस ने जुलाई और नवंबर माह में क्षेत्र में हुई 6 घरों में चोरियों का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों कब्जे से पुलिस ने लाखों रुपये के सोने और चांदी के जेवरात भी बरामद किए हैं, जबकि घटना को अंजाम देने वाला एक आरोपी फरार चल रहा है.
7-काशीपुर पुलिस ने अपहरण की कोशिश को किया नाकाम, पांच बदमाश गिरफ्तार
उधम सिंह नगर की काशीपुर पुलिस की तत्परता ने अपहरण की घटना को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने अपहरण की सूचना पर तत्परता दिखाई और फौरन की गई कार्रवाई में 5 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े हैं.
8-मसूरी में गुलदार की धमक, गाय को बनाया निवाला
इन दिनों मसूरी के मसूरी झड़ीपानी, स्प्रिंग रोड, सराय आदि क्षेत्रों के पॉश इलाकों में गुलदार दिखाई दे रहा है. जिससे लोग खौफजदा हैं.
9-देहरादून में स्मार्ट सिटी कार्य के चलते 23 नवंबर तक ट्रैफिक रूट डायवर्ट
एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने बताया की स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे काम के कारण शहर में विभिन्न मार्गों का ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया गया है.
10-उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सभी 70 सीटों पर ताल ठोकेगी बसपा
बसपा ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश भर में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने प्रदेश के सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि, पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि इस मामले में अंतिम निर्णय बसपा सुप्रीमो मायावती लेंगी.