उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
- बिहार सीएम नीतीश कुमार का बड़ा एलान, यह मेरा अंतिम चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि यह उनका अंतिम चुनाव है. अंत भला तो सब भला. - चुनाव से पहले बहुगुणा खेमा दे सकता है त्रिवेंद्र सरकार को झटका, 'बागियों' में नाराजगी
कांग्रेस से बीजेपी में आए कद्दावर नेता विजय बहुगुणा का राज्यसभा का टिकट कटने के बाद पार्टी कार्यकर्ता उन्हें हल्के में लेने लगे है. पार्टी के सार्वजनिक मंचों पर बहुगुणा के लिए अभद्र टिप्पणी की जा रही है. इसकी शिकायत बहुगुणा खेमे के ही विधायक ने प्रदेश अध्यक्ष से की है. - कोरोना की स्थिति तय करेगा महाकुंभ का स्वरूप: मदन कौशिक
हरिद्वार कुंभ मेला प्रशासन सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है, लेकिन कोरोना के चलते अभी तक कुंभ कुंभ का स्वरूप कैसा होगा ? इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है. - सीएम की घोषणा के 11 महीने भी डॉक्टरों को नहीं मिला पूरा वेतन, नेता प्रतिपक्ष को सौंपा ज्ञापन
डॉक्टरों का कहना है कि 11 महीने पहले वेतन को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जो घोषणा की थी, उसका शासनादेश आज तक पूरा नहीं हुआ है. - प्रदीप टम्टा ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- बीजेपी सरकार में बढ़े महिलाओं पर अपराध
राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा गुरुवार को अल्मोड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. - महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी, 5100 महिलाओं को मिलेगा लाभ
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहन योजना को मंजूरी मिल गई है. इस योजना के तहत 5,100 महिलाओं को लाभान्वित किया जाएगा. सरकार इसके लिए 40 फीसदी खर्च वहन करेगी. - 8 नवंबर को CM त्रिवेंद्र करेंगे डोबरा-चांठी पुल का उद्घाटन
8 नवंबर को डोबरा-चांठी पुल का सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत उद्घाटन करेंगे. जिससे प्रतापनगर की जनता को आवाजाही में सुगमता होगी. - ऑपरेशन सत्य के तहत पुलिस ने की कार्रवाई, कराई युवाओं की काउंसलिंग
ऑपरेशन सत्य के तहत पुलिस ने अब तक नशे के चंगुल में फंसे 800 युवाओं को पकड़ा है. जिसमें से 200 युवाओं का मनोचिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग की गई. - हाई कोर्ट के आदेश पर उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निलंबित
हाईकोर्ट ने उत्तरकाशी के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नीरज कुमार को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश दिया है. साथ ही उनको बागेश्वर जिले से अटैच कर दिया है. - पूर्व CM बहुगुणा पर टिप्पणी मामले पर दोनों नेताओं ने दी सफाई, बताया परिवार का मामला
पूर्व सीएम विजय बहुगुणा पर की गई अभद्र टिप्पणी के मामले पर इंदु बाला ने अपना पक्ष रखा है. बीजेपी नेता इंदुबाला से सवाल किया गया है तो उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम विजय बहुगुणा के सम्बंध में कोई टिप्पणी नहीं की, बल्कि पिछली कांग्रेस सरकार से तुलना करते हुए अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई है.