उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7PM
- जानें पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट सी-प्लेन सेवा की कब होगी शुरुआत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सी-प्लेन सेवा की शुरुआत 31 अक्टूबर से होने जा रही है. पीएम खुद अहमदाबाद में साबरमती नदी से नर्मदा पर सरदार सरोवर बांध के पास स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक सीप्लेन से सफर कर सकते हैं. - स्वास्थ्य मंत्री का दावा - 2021 की शुरुआत में आएगी कोविड-19 वैक्सीन
स्वास्थ्य मंत्री ने उम्मीद जताते हुए कहा है कि अगले साल की शुरुआत में हमें एक से अधिक स्रोतों से कोरोना वायरस की वैक्सीन मिल जाएगी. हमारे विशेषज्ञ समूह देश में वैक्सीन के वितरण की योजना बनाने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं. - सीएम के बयान से मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज, नवरात्रि तक भरे जा सकते हैं मंत्री पद
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान के बाद इस बात पर अटकलें तेज हो गई हैं कि नवरात्रि तक मंत्रिमंडल के खाली पड़े पदों पर नए मंत्रियों को शामिल कर लिया जाएगा. - CM त्रिवेंद्र ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का किया निरीक्षण, जल्द संवरेगा दून
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि पहले देहरादून 100वें नंबर पर था, अब 13वें नबंर पर आ गया है. ये सब कार्यों में तेजी से हुआ है. - राज्यसभा चुनाव: उत्तराखंड की एक सीट पर 9 नवंबर को मतदान
चुनाव आयोग ने 11 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10 सीटों और उत्तराखंड से 1 सीट के लिए 9 नवंबर को चुनाव होंगे. ये सीटें अगले महीने खाली हो रही हैं. - व्यापारियों ने किया गंगा बंदी का विरोध, आंदोलन की दी चेतावनी
15 अक्टूबर से एक महीने के लिए गंगा को बंद किया जा रहा है. जिसका हरिद्वार के स्थानीय व्यापारियों ने विरोध किया है. व्यापारियों ने मंगलवार को सिंचाई विभाग के कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों की मांग हैं 30 नवंबर के बाद ही गंगा बंदी की जाए. - फॉरेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला: एसआईटी टीम ने जांच पूरी कर आयोग को सौंपी रिपोर्ट
एसआईटी फॉरेस्ट भर्ती घोटाला मामले में जांच पूरी कर आयोग को रिपोर्ट सौंप चुकी है. जांच रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला होगा कि भर्ती प्रक्रिया रद्द कर दी जाए या नहीं. - मसूरी: शिफन कोर्ट से बेघर हुए परिवारों ने विधायक जोशी से लगाई मदद की गुहार
शिफन कोर्ट इलाके से बेघर हुए 84 परिवारों ने मंगलवार को विधायक गणेश जोशी का घेराव किया है. सभी ने विधायक जोशी से उन्हें विस्थापित करने की मांग की. विधायक जोशी ने भी पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का हल निकाल लिया जाएगा. - भाजपा मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का आगाज, विधायक ने किया शुभारंभ
भारतीय जनता पार्टी मंडल प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम का महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु मंदिर में आगाज हो गया है. इस प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीर राघव संजय व्यास और मसूरी विधायक गणेश जोशी द्वारा संयुक्त रूप से किया. - पंचतत्व में विलीन हुए मोहन प्रसाद थपलियाल, पुत्र ने चिता को दी मुखाग्नि
बीजेपी नेता मोहन प्रसाद थपलियाल का पार्थिव शरीर आज पंचतत्व में विलीन हो गया है. उनके पुत्र ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी. वहीं, उनके अंतिम संस्कार में बीजेपी के बड़े नेता, कार्यकर्ता समेत सैंकड़ों लोग शामिल हुए.