ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @7AM - उत्तराखंड में कोरोना वायरस अपडेट

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 15 नए केस मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 126 पहुंचा गया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड लौटे प्रवासियों की निगरानी करनी होगी. पढ़िए सुबह 7 बजे की 10 बड़ी खबरें...

top
top
author img

By

Published : May 21, 2020, 6:58 AM IST

  • प्रदेश में कोरोना के 15 नए पॉजिटिव मिले, 126 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज कोरोना के 15 नए केस सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 पहुंच गई है. अबतक कुल 53 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 मरीज हैं.

  • कोरोना के बढ़ते मामलों से 'बैकफुट' पर सरकार, ऑड-ईवन पर लगाई रोक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ प्रवासियों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर बैठक की. जिसके बाद उन्होंने यह स्वीकार किया है कि सरकार ने राहत देने के लिए जो फैसले लिए थे, उसके चलते राज्य में कोरोना ने तेजी से पैर पसारे हैं.

  • कोरोना संकट के बीच आज होगी त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक

वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच 21 मई को त्रिवेंद्र मंत्रीमंडल की बैठक होगी. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

  • उत्तरकाशी: कोरोना पॉजिटिव मरीज पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई जगहों पर घूम रहा था.

  • रुड़की के मोहम्मदपुर गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव, पूरा गांव होगा क्वारंटाइन

हरिद्वार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उस वक्त कुछ हद तक राहत की सांस ली थी जब हरिद्वार जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया था. लेकिन, रुड़की शहर के मोहम्मदपुर गांव में 14 मई को मुम्बई से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में फिर से हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव को हरिद्वार के मेला अस्पताल में पहुंचाया जहां से उसे देहरादून ले जाया गया है.

  • उत्तराखंड लौटे प्रवासियों की होगी निगरानी- सीएम

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देख सरकार ने प्रवासियों की निगरानी करने का फैसला लिया है. कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूसरे राज्यों से वापस आने वाले प्रवासियों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम रावत ने कहा कि होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो. इसके साथ ही अधिकारी प्रधानों, आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा की जाने वाली शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करें.

  • प्रदेश में छह पैरामीटर्स के तहत जोन किये जायेंगे निर्धारित

लॉकडाउन 4.0 के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गयी है. जिसके तहत प्रदेश में जोन के निर्धारण का अधिकार राज्य सरकारों को दे दिया था. प्रदेश में 7 जिले ग्रीन जोन और 6 जिले ऑरेंज जोन में रखे गये हैं. वहीं, अब प्रदेश में जोन का निर्धारण हर हफ्ते किया जाएगा.

  • 15 जून से पहले हो सकती हैं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं पर शिक्षा महकमा तेजी से काम करता दिख रहा है. बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं से लेकर मूल्यांकन तक के लिए शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं. जिसपर महकमा मंथन में जुटा है.

  • ग्राम प्रधानों के समर्थन में चिलचिलाती धूप में बैठे हरीश रावत

उत्तराखंड में दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासियों को क्वारंटीन करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दिये जाने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिलचिलाती धूप में बैठकर ग्राम प्रधानों की परेशानियों को उठाया. उन्होंने कहा संसाधन विहीन ग्राम प्रधान आखिर कैसे प्रवासियों की व्यवस्था संभालेंगे?

  • राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग प्रणाली पर जोर, डिजिटल लॉकर के जरिए छात्रों को मिलेगी डिग्री

कोरोना संकट के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. स्कूल और कॉलेज बंद हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग प्रणाली पर जोर दे रही है.

  • प्रदेश में कोरोना के 15 नए पॉजिटिव मिले, 126 पहुंचा आंकड़ा

उत्तराखंड में आज कोरोना के 15 नए केस सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 126 पहुंच गई है. अबतक कुल 53 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राजधानी देहरादून में कोरोना के सबसे ज्यादा 47 मरीज हैं.

  • कोरोना के बढ़ते मामलों से 'बैकफुट' पर सरकार, ऑड-ईवन पर लगाई रोक

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ प्रवासियों में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों पर बैठक की. जिसके बाद उन्होंने यह स्वीकार किया है कि सरकार ने राहत देने के लिए जो फैसले लिए थे, उसके चलते राज्य में कोरोना ने तेजी से पैर पसारे हैं.

  • कोरोना संकट के बीच आज होगी त्रिवेंद्र मंत्रिमंडल की बैठक

वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच 21 मई को त्रिवेंद्र मंत्रीमंडल की बैठक होगी. जिसमें कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.

  • उत्तरकाशी: कोरोना पॉजिटिव मरीज पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

उत्तरकाशी पुलिस ने कोरोना पॉजिटिव मरीज के खिलाफ 307 का मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी मरीज पॉजिटिव पाए जाने के बाद कई जगहों पर घूम रहा था.

  • रुड़की के मोहम्मदपुर गांव में मिला कोरोना पॉजिटिव, पूरा गांव होगा क्वारंटाइन

हरिद्वार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उस वक्त कुछ हद तक राहत की सांस ली थी जब हरिद्वार जिले को ग्रीन जोन में शामिल किया गया था. लेकिन, रुड़की शहर के मोहम्मदपुर गांव में 14 मई को मुम्बई से लौटे युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में फिर से हड़कंप मच गया. जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव को हरिद्वार के मेला अस्पताल में पहुंचाया जहां से उसे देहरादून ले जाया गया है.

  • उत्तराखंड लौटे प्रवासियों की होगी निगरानी- सीएम

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को देख सरकार ने प्रवासियों की निगरानी करने का फैसला लिया है. कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूसरे राज्यों से वापस आने वाले प्रवासियों की निगरानी करने का निर्देश दिया है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम रावत ने कहा कि होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो. इसके साथ ही अधिकारी प्रधानों, आशा और आंगनबाड़ी वर्कर्स द्वारा की जाने वाली शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई करें.

  • प्रदेश में छह पैरामीटर्स के तहत जोन किये जायेंगे निर्धारित

लॉकडाउन 4.0 के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से नई गाइडलाइन जारी की गयी है. जिसके तहत प्रदेश में जोन के निर्धारण का अधिकार राज्य सरकारों को दे दिया था. प्रदेश में 7 जिले ग्रीन जोन और 6 जिले ऑरेंज जोन में रखे गये हैं. वहीं, अब प्रदेश में जोन का निर्धारण हर हफ्ते किया जाएगा.

  • 15 जून से पहले हो सकती हैं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं

उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षाओं पर शिक्षा महकमा तेजी से काम करता दिख रहा है. बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं से लेकर मूल्यांकन तक के लिए शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं. जिसपर महकमा मंथन में जुटा है.

  • ग्राम प्रधानों के समर्थन में चिलचिलाती धूप में बैठे हरीश रावत

उत्तराखंड में दूसरे प्रदेशों से लौट रहे प्रवासियों को क्वारंटीन करने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दिये जाने पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई है. बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चिलचिलाती धूप में बैठकर ग्राम प्रधानों की परेशानियों को उठाया. उन्होंने कहा संसाधन विहीन ग्राम प्रधान आखिर कैसे प्रवासियों की व्यवस्था संभालेंगे?

  • राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग प्रणाली पर जोर, डिजिटल लॉकर के जरिए छात्रों को मिलेगी डिग्री

कोरोना संकट के चलते देश में लॉकडाउन चल रहा है. स्कूल और कॉलेज बंद हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार राजकीय महाविद्यालयों में ई-लर्निंग प्रणाली पर जोर दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.