ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत

ऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा. साल 2022 में उत्तराखंड में तेजी से बढ़ा महिला अपराध. साल 2022 में उत्तराखंड में चरम पर रहा नशे का कारोबार. हरिद्वार पुलिस ने लौटाए 33 लाख रुपए के 201 मोबाइल. अगस्त्यमुनि विकासखंड प्रमुख की कुर्सी पर मंडरा रहे संकट के बादल. पढ़िए शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
Uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Jan 1, 2023, 5:00 PM IST

1. ऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा, चल रहा बेहतर इलाज

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जानने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने ऋषभ पंत से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि फिलहाल, उनका इलाज मैक्स अस्पताल में ही चलेगा. इसके अलावा उन्होंने गड्ढे को हादसे की वजह बताया.

2. साल 2022 में उत्तराखंड में तेजी से बढ़ा महिला अपराध, सबसे ज्यादा रेप के मामले

साल 2022 में उत्तराखंड में महिलाओं से बलात्कार के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से मिला जानकारी कहती है कि 2022 में 857 मामले बलात्कार के दर्ज किए गए. ये आकंड़ा 2021 के आंकड़े से 117 और 2020 के आंकड़ों से 307 ज्यादा है.

3. साल 2022 में उत्तराखंड में चरम पर रहा नशे का कारोबार, 8 करोड़ की अवैध शराब जब्त, 6658 गिरफ्तारियां हुईं

उत्तराखंड में साल 2022 में नशे का कारोबार (Drug trade in Uttarakhand) चरम पर रहा. साल 2022 में 22.34 करोड़ के मादक पदार्थ और लगभग 8 करोड़ की अवैध शराब जब्त की गई. इस साल इन मामलों में 6040 मुकदमे दर्ज किये गये. साथ ही इन मामले में 6658 गिरफ्तारियां (6658 arrests in Uttarakhand) की गईं.

4. नहीं रहीं हंसी प्रहरी, लावारिस की तरह दी गई अंतिम विदाई, जानें किसने ली बेटे की जिम्मेदारी

कुमाऊं विवि से अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान से एमए करने वाली और छात्रसंघ की पदाधिकारी रहीं अल्मोड़ा जिले की हंसी प्रहरी अब हमारे बीच नहीं रहीं. लावारिस की तरह हंसी को अंतिम विदाई दी गई. समाजसेवी भोला शर्मा ने उनका अंतिम संस्कार किया.

5. डॉ. विनीता शाह ने संभाला उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ का पदभार, बताई प्राथमिकताएं

डॉ. विनीता शाह ने उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ का पदभार संभाल लिया है. डॉ. शैलजा भट्ट के रिटायर्ड होने के बाद डॉ. शाह को डीजी हेल्थ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पिथौरागढ़ की रहने वाली डॉ. विनीता शाह ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है. डॉक्टर विनीता शाह इससे पहले डायरेक्टर मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के पद भी रह चुकी हैं.

6. हरिद्वार पुलिस ने लौटाए 33 लाख रुपए के 201 मोबाइल, खोए फोन पाकर लोगों के खिले चेहरे

हरिद्वार पुलिस ने 201 लोगों के फोन बरामद किए हैं. जिसे उनके मालिकों को सौंप दिया है. खोये फोन पाकर लोगों के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली. उनका कहना था कि उन्होंने फोन मिलने की आस ही छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस ने उनके फोन को खोज निकाला है. जिससे उनका उत्तराखंड पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ गया है.

7. अगस्त्यमुनि विकासखंड प्रमुख की कुर्सी पर मंडरा रहे संकट के बादल, सदस्यों ने खोला मोर्चा

अगस्त्यमुनि विकासखंड प्रमुख की कुर्सी पर संकट (Crisis on chair of Agastyamuni block pramukh) के बादल मंडरा रहे हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रमुख विजया देवी (Agastyamuni block pramukh Vijaya Devi) के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका है. 40 में से 32 क्षेत्र पंचायत सदस्य अगस्त्यमुनि विकासखंड प्रमुख विजया देवी के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं.

8. हल्द्वानी जेल में बंद पूर्व DFO किशनचंद की तबीयत बिगड़ी, AIIMS ऋषिकेश किया गया रेफर

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद की तबीयत बिगड़ गई है. हल्द्वानी जेल से किशन चंद ऋषिकेश एम्स को भेजा गया है, जहां हृदय रोग का ऑपरेशन होगा. किशनचंद कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में भ्रष्टाचार के आरोप में हल्द्वानी जेल में बंद है. विजिलेंस टीम ने किशनचंद को 23 तारीख को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था.

9. रुद्रपुर में स्मैक तस्करी के मामले में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

स्मैक तस्करों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई (Police action against history sheeters) कर रही है. इसी कड़ी में पुलभट्टा पुलिस (Pulbhatta Police) को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (25 thousand prize crook arrested) किया है.

10. लक्सर में फर्जी भर्ती सेंटर चलाने वाले 3 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

लक्सर में फर्जी भर्ती सेंटर चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी देहात ने मामले का खुलासा किया.

1. ऋषभ पंत से मिलने के बाद CM धामी बोले- गड्ढे से बचने के दौरान हुआ हादसा, चल रहा बेहतर इलाज

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी सड़क हादसे में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत का हाल जानने देहरादून के मैक्स अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने ऋषभ पंत से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि फिलहाल, उनका इलाज मैक्स अस्पताल में ही चलेगा. इसके अलावा उन्होंने गड्ढे को हादसे की वजह बताया.

2. साल 2022 में उत्तराखंड में तेजी से बढ़ा महिला अपराध, सबसे ज्यादा रेप के मामले

साल 2022 में उत्तराखंड में महिलाओं से बलात्कार के मामले सबसे ज्यादा दर्ज किए गए हैं. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से मिला जानकारी कहती है कि 2022 में 857 मामले बलात्कार के दर्ज किए गए. ये आकंड़ा 2021 के आंकड़े से 117 और 2020 के आंकड़ों से 307 ज्यादा है.

3. साल 2022 में उत्तराखंड में चरम पर रहा नशे का कारोबार, 8 करोड़ की अवैध शराब जब्त, 6658 गिरफ्तारियां हुईं

उत्तराखंड में साल 2022 में नशे का कारोबार (Drug trade in Uttarakhand) चरम पर रहा. साल 2022 में 22.34 करोड़ के मादक पदार्थ और लगभग 8 करोड़ की अवैध शराब जब्त की गई. इस साल इन मामलों में 6040 मुकदमे दर्ज किये गये. साथ ही इन मामले में 6658 गिरफ्तारियां (6658 arrests in Uttarakhand) की गईं.

4. नहीं रहीं हंसी प्रहरी, लावारिस की तरह दी गई अंतिम विदाई, जानें किसने ली बेटे की जिम्मेदारी

कुमाऊं विवि से अंग्रेजी व राजनीति विज्ञान से एमए करने वाली और छात्रसंघ की पदाधिकारी रहीं अल्मोड़ा जिले की हंसी प्रहरी अब हमारे बीच नहीं रहीं. लावारिस की तरह हंसी को अंतिम विदाई दी गई. समाजसेवी भोला शर्मा ने उनका अंतिम संस्कार किया.

5. डॉ. विनीता शाह ने संभाला उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ का पदभार, बताई प्राथमिकताएं

डॉ. विनीता शाह ने उत्तराखंड की नई डीजी हेल्थ का पदभार संभाल लिया है. डॉ. शैलजा भट्ट के रिटायर्ड होने के बाद डॉ. शाह को डीजी हेल्थ की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पिथौरागढ़ की रहने वाली डॉ. विनीता शाह ने कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है. डॉक्टर विनीता शाह इससे पहले डायरेक्टर मेडिकल हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर के पद भी रह चुकी हैं.

6. हरिद्वार पुलिस ने लौटाए 33 लाख रुपए के 201 मोबाइल, खोए फोन पाकर लोगों के खिले चेहरे

हरिद्वार पुलिस ने 201 लोगों के फोन बरामद किए हैं. जिसे उनके मालिकों को सौंप दिया है. खोये फोन पाकर लोगों के चेहरों पर अलग ही खुशी देखने को मिली. उनका कहना था कि उन्होंने फोन मिलने की आस ही छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस ने उनके फोन को खोज निकाला है. जिससे उनका उत्तराखंड पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ गया है.

7. अगस्त्यमुनि विकासखंड प्रमुख की कुर्सी पर मंडरा रहे संकट के बादल, सदस्यों ने खोला मोर्चा

अगस्त्यमुनि विकासखंड प्रमुख की कुर्सी पर संकट (Crisis on chair of Agastyamuni block pramukh) के बादल मंडरा रहे हैं. क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने प्रमुख विजया देवी (Agastyamuni block pramukh Vijaya Devi) के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंका है. 40 में से 32 क्षेत्र पंचायत सदस्य अगस्त्यमुनि विकासखंड प्रमुख विजया देवी के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं.

8. हल्द्वानी जेल में बंद पूर्व DFO किशनचंद की तबीयत बिगड़ी, AIIMS ऋषिकेश किया गया रेफर

भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद की तबीयत बिगड़ गई है. हल्द्वानी जेल से किशन चंद ऋषिकेश एम्स को भेजा गया है, जहां हृदय रोग का ऑपरेशन होगा. किशनचंद कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में भ्रष्टाचार के आरोप में हल्द्वानी जेल में बंद है. विजिलेंस टीम ने किशनचंद को 23 तारीख को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था.

9. रुद्रपुर में स्मैक तस्करी के मामले में फरार 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

स्मैक तस्करों और हिस्ट्रीशीटरों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई (Police action against history sheeters) कर रही है. इसी कड़ी में पुलभट्टा पुलिस (Pulbhatta Police) को भी बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (25 thousand prize crook arrested) किया है.

10. लक्सर में फर्जी भर्ती सेंटर चलाने वाले 3 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

लक्सर में फर्जी भर्ती सेंटर चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी देहात ने मामले का खुलासा किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.