ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें, एक क्लिक में पढ़िए - Corona and dengue cases started increasing

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक, नक्षत्र वाटिका का किया उद्घाटन. ट्रेनी IAS अफसरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया गुरुमंत्र. Dehradun IMA में कल होगी पासिंग आउट परेड. उद्यान निदेशालय के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले नदारद. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 5:00 PM IST

1- ट्रेनी IAS अफसरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया 'गुरुमंत्र', कहा- कैरेक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मसूरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन पहुंची. राष्ट्रपति ने अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के 455 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा करैक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू का सिद्धांत लेते हुए आईएएस अधिकारी आगे बढ़ेंगे.

2- Dehradun IMA में कल होगी पासिंग आउट परेड, एक दिन पहले बड़ा बदलाव

देहरादून आईएमए का इतिहास काफी गौरवशाली है. भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में शनिवार 10 दिसंबर को पासिंग आउट परेड होनी है. इस परेड से एक दिन पहले मुख्य अतिथि (RO) में बदलाव हुआ है. IMA में प्रशासन के मुताबिक अब POP के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एवीएसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी, मध्य कमान होंगे.

3- भाजपा सरकार में बोर्ड और बातों तक सिमटा संस्कृत का विकास, नौकरशाहों ने भी किया परहेज

उत्तराखंड में संस्कृत(Sanskrit in Uttarakhand) के विकास के लिए संस्कृत अकादमी (Uttarakhand Sanskrit Academy) गठित की गई थी. जिसकी कार्यकारिणी की 1 साल से बैठक (No meeting of Uttarakhand Sanskrit Academy ) तक नहीं हुई है. भाजपा सरकार में संस्कृत का विकास बोर्ड (Development of Sanskrit in BJP government) और बातों तक सीमित दिखता है. नौकरशाही भी द्वितीय भाषा से परहेज कर रहे हैं. खुद राज्य के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की नेम प्लेट से संस्कृत शब्दों को हटा दिया गया है.

4- उद्यान निदेशालय के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले नदारद, मंत्री बोले- वेतन काटो

आज कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग में सीनियर हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर अरुण पांडे गैरहाजिर मिले. अधिकारी के इस रवैये से नाराज मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

5- दून स्मार्ट सिटी के कार्य से फैली गंदगी पर न पड़े राष्ट्रपति की नजर, प्रशासन ने तानी हरी चादर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे (President Draupadi Murmu Dehradun Tour) पर हैं. राष्ट्रपति के दौरे के चलते देहरादून में कई जगहों पर गंदगी को पर्दे से ढक दिया गया है. जो स्मार्ट सिटी के कार्य की तस्वीर दिखाने के लिए काफी है.

6- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक, नक्षत्र वाटिका का किया उद्घाटन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu Uttarakhand Tour) उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन स्थित राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर (Dehradun Raj pragyeshwar Mahadev Temple) में 'रुद्राभिषेक' किया. साथ ही राष्ट्रपति ने राजभवन में नक्षत्र वाटिका का भी उद्घाटन किया.

7- उत्तराखंड में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना और डेंगू के मामले, रहिए सतर्क

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही डेंगू के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 9 नए डेंगू संक्रमित मरीज सामने आए (Dengue cases in Dehradun) हैं. वहीं देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 30 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

8- किच्छा में SDM ने चलाया छापेमारी अभियान, तीन क्लीनिक्स को किया सीज

उधम सिंह नगर के किच्छा में तीन क्लीनिकों में अनिमियतता(Irregularity in three clinics in Kichha) मिलने पर कार्रवाई की गई. एसडीएम ने तीनों क्लीनिक्स को सीज(Three clinics seized in Kichha) कर दिया है. इस कार्रवाई से क्लीनिक संचालकों में हड़कंप(stir in clinic operators) मचा रहा.

9- भाजपा प्रवक्ता के नाम पर महिला से ठगे हजारों रुपए, पुलिस के उड़े होश

भाजपा प्रवक्ता देवेंद्र भसीन (BJP spokesperson Devendra Bhasin) के नाम से साइबर ठगों ने एक महिला से हजारों रुपए की ठगी (dehradun cyber fraud case) कर डाली. महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

10- देवप्रयाग पुल बंद होने से बढ़ी लोगों की परेशानी, डीएम से कहा रास्ता निकालें

देवप्रयाग पुल को जिला प्रशासन ने आवाजाही के लिए बंद (Devprayag bridge closed) कर दिया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में देवप्रयाग नगरपालिका के अध्यक्ष के नेतृत्व के एक शिष्टमंडल ने डीएम से मुलाकात की. साथ ही पुल पर जल्द आवाजाही शुरू करने की मांग की.

1- ट्रेनी IAS अफसरों को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिया 'गुरुमंत्र', कहा- कैरेक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज मसूरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन पहुंची. राष्ट्रपति ने अकादमी के 97वें फाउंडेशन कोर्स के 455 प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित किया. इस मौके पर राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा करैक्टर इज द हाईएस्ट वर्चू का सिद्धांत लेते हुए आईएएस अधिकारी आगे बढ़ेंगे.

2- Dehradun IMA में कल होगी पासिंग आउट परेड, एक दिन पहले बड़ा बदलाव

देहरादून आईएमए का इतिहास काफी गौरवशाली है. भारतीय सैन्य अकादमी (Indian Military Academy) में शनिवार 10 दिसंबर को पासिंग आउट परेड होनी है. इस परेड से एक दिन पहले मुख्य अतिथि (RO) में बदलाव हुआ है. IMA में प्रशासन के मुताबिक अब POP के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी, एवीएसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी, मध्य कमान होंगे.

3- भाजपा सरकार में बोर्ड और बातों तक सिमटा संस्कृत का विकास, नौकरशाहों ने भी किया परहेज

उत्तराखंड में संस्कृत(Sanskrit in Uttarakhand) के विकास के लिए संस्कृत अकादमी (Uttarakhand Sanskrit Academy) गठित की गई थी. जिसकी कार्यकारिणी की 1 साल से बैठक (No meeting of Uttarakhand Sanskrit Academy ) तक नहीं हुई है. भाजपा सरकार में संस्कृत का विकास बोर्ड (Development of Sanskrit in BJP government) और बातों तक सीमित दिखता है. नौकरशाही भी द्वितीय भाषा से परहेज कर रहे हैं. खुद राज्य के मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू की नेम प्लेट से संस्कृत शब्दों को हटा दिया गया है.

4- उद्यान निदेशालय के औचक निरीक्षण में अधिकारी मिले नदारद, मंत्री बोले- वेतन काटो

आज कृषि एवं उद्यान मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभाग में सीनियर हॉर्टिकल्चर इंस्पेक्टर अरुण पांडे गैरहाजिर मिले. अधिकारी के इस रवैये से नाराज मंत्री गणेश जोशी ने संबंधित अधिकारी का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं.

5- दून स्मार्ट सिटी के कार्य से फैली गंदगी पर न पड़े राष्ट्रपति की नजर, प्रशासन ने तानी हरी चादर

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे (President Draupadi Murmu Dehradun Tour) पर हैं. राष्ट्रपति के दौरे के चलते देहरादून में कई जगहों पर गंदगी को पर्दे से ढक दिया गया है. जो स्मार्ट सिटी के कार्य की तस्वीर दिखाने के लिए काफी है.

6- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में किया रुद्राभिषेक, नक्षत्र वाटिका का किया उद्घाटन

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu Uttarakhand Tour) उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं. आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन स्थित राज प्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर (Dehradun Raj pragyeshwar Mahadev Temple) में 'रुद्राभिषेक' किया. साथ ही राष्ट्रपति ने राजभवन में नक्षत्र वाटिका का भी उद्घाटन किया.

7- उत्तराखंड में एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना और डेंगू के मामले, रहिए सतर्क

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के साथ ही डेंगू के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 9 नए डेंगू संक्रमित मरीज सामने आए (Dengue cases in Dehradun) हैं. वहीं देहरादून में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 30 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं.

8- किच्छा में SDM ने चलाया छापेमारी अभियान, तीन क्लीनिक्स को किया सीज

उधम सिंह नगर के किच्छा में तीन क्लीनिकों में अनिमियतता(Irregularity in three clinics in Kichha) मिलने पर कार्रवाई की गई. एसडीएम ने तीनों क्लीनिक्स को सीज(Three clinics seized in Kichha) कर दिया है. इस कार्रवाई से क्लीनिक संचालकों में हड़कंप(stir in clinic operators) मचा रहा.

9- भाजपा प्रवक्ता के नाम पर महिला से ठगे हजारों रुपए, पुलिस के उड़े होश

भाजपा प्रवक्ता देवेंद्र भसीन (BJP spokesperson Devendra Bhasin) के नाम से साइबर ठगों ने एक महिला से हजारों रुपए की ठगी (dehradun cyber fraud case) कर डाली. महिला के पति की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है.

10- देवप्रयाग पुल बंद होने से बढ़ी लोगों की परेशानी, डीएम से कहा रास्ता निकालें

देवप्रयाग पुल को जिला प्रशासन ने आवाजाही के लिए बंद (Devprayag bridge closed) कर दिया है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में देवप्रयाग नगरपालिका के अध्यक्ष के नेतृत्व के एक शिष्टमंडल ने डीएम से मुलाकात की. साथ ही पुल पर जल्द आवाजाही शुरू करने की मांग की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.