ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Nov 2, 2022, 5:01 PM IST

रुद्रप्रयाग में नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ. महिला ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप. FSI और उत्तराखंड वन विभाग हुए आमने-सामने. गंगा कलश यात्रा हरिद्वार से पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना. 30 फीसदी महिला क्षैतिज आरक्षण को लेकर हल्ला बोल. राजस्व पुलिस मामले में HC में सुनवाई. पढ़िए शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें...

Uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. रुद्रप्रयाग में नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम मयूर दीक्षित ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बीते 28 अक्टूबर को हुए उप चुनाव में 11 मत भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह को पड़े थे. जबकि 6 मत कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति देवी को पड़े थे.

2. महिला ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

रामनगर में एक महिला ने खुर्शीद नाम के व्यक्ति पर जबरन जमीन पर कब्जा कर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव (Religion conversion in Ramnagar) बनाने का आरोप लगाया है. महिला के ये भी आरोप हैं कि ढेला पुलिस चौकी इंचार्ज ने उसके साथ अभद्रता की. अब मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

3. FSI और उत्तराखंड वन विभाग हुए आमने-सामने, प्रमुख वन संरक्षक की भूमिका पर उठाए सवाल

फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (Forest Survey of India) और उत्तराखंड वन विभाग आमने सामने आ गये हैं. मामला पाखरो टाइगर सफारी (Tiger Safari in Corbett region of Uttarakhand) के नाम पर अवैध पेड़ों के कटान से जुड़ा है. इस मामले में एफएसआई के महानिदेशक अनूप सिंह(Director General of FSI Anoop Singh) और वन विभाग के मुखिया विनोद सिंघल (head of forest department Vinod Singhal) के बीच पत्रों का दौर जारी है.

4. गंगा कलश यात्रा हरिद्वार से पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना, गंगोत्री के जल से होगा जलाभिषेक

गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ तक चलने वाली श्री गंगा कलश यात्रा हरिद्वार से अपने अगले पड़ाव के रवाना हो गई है. श्रद्धालुओं ने मां गंगा से विश्व कल्याण और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हुए हर हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारे भी लगाए. पूरे साल गंगा जल से पशुपतिनाथ का जलाभिषेक (Jalabhishek of Pashupatinath with Ganga jal) किया जाएगा.

5. डायल 112 के कंट्रोल रूम में रील्स बनाने का मामला, जांच के आदेश

डायल 112 में तैनात महिला सिपाहियों की रील्स(Reels of lady policeman posted in Dial 112) इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल(Reels of lady policeman viral on social media) हो रही है. ये वीडियो दीपावली के दिन का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में डायल 112 में फोन बजते हुए सुनाई दे रहे हैं, मगर ये महिला पुलिसकर्मी तब भी रील्स बनाने में व्यस्त थीं.

6. 30 फीसदी महिला क्षैतिज आरक्षण को लेकर हल्ला बोल, परेड ग्राउंड में हुई पब्लिक मीटिंग

30 फीसदी महिला क्षैतिज आरक्षण (30 percent women horizontal reservation) को लेकर महिला संगठनों ने आवाज बुलंद की है. युवाओं और महिलाओं ने इसे लेकर परेड ग्राउंड में एक जनसभा आयोजित की. इस दौरान सभी ने सचिवालय कूच करने का निर्णय लिया.

7. हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज का बड़ा फैसला, एडमिशन से पहले छात्रों का देना होगा मनोरोग टेस्ट

हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले छात्रों को मनोरोग परीक्षा देना होगा. मेडिकल कॉलेज एडमिशन कमेटी की बोर्ड बैठक यह फैसला लिया गया है.

8. नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हरिद्वार के अस्पताल में किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

हरिद्वार में नवजात बच्चे की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा (Family uproar over the death of a newborn child) किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत करवाया. मामला आर्य नगर स्थित सोंधी नर्सिंग होम (Sondhi Nursing Home at Arya Nagar) का है.

9. राजस्व पुलिस मामले में HC में सुनवाई, सरकार को हर 6 महीने में प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था (Revenue Police System in Uttarakhand) को खत्म करने की राज्य सरकार तैयारी कर रही है. आज राजस्व पुलिस व्यवस्था मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई (Hearing in High Court on revenue policing case) हुई. नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) ने राज्य सरकार को इस मामले की प्रगति रिपोर्ट हर 6 महीने में कोर्ट में पेश करने को कहा है.

10. चंपावत SP ने की अनजान वीडियो कॉल ना उठाने की अपील, जानिए क्या है मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पहले दोस्ती और फिर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील फिल्म दिखाकर ब्लैकमेल (Blackmail by showing porn videos) कर के मामले बढ़ने के बाद चंपावत एसपी ने लोगों से अनजान लोगों से दोस्ती व उनकी वीडियो कॉल नहीं उठाने की अपील की है.

1. रुद्रप्रयाग में नवनिर्वाचित जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

रुद्रप्रयाग जिला कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम मयूर दीक्षित ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. बीते 28 अक्टूबर को हुए उप चुनाव में 11 मत भाजपा प्रत्याशी अमरदेई शाह को पड़े थे. जबकि 6 मत कांग्रेस प्रत्याशी ज्योति देवी को पड़े थे.

2. महिला ने लगाया धर्म परिवर्तन कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

रामनगर में एक महिला ने खुर्शीद नाम के व्यक्ति पर जबरन जमीन पर कब्जा कर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव (Religion conversion in Ramnagar) बनाने का आरोप लगाया है. महिला के ये भी आरोप हैं कि ढेला पुलिस चौकी इंचार्ज ने उसके साथ अभद्रता की. अब मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.

3. FSI और उत्तराखंड वन विभाग हुए आमने-सामने, प्रमुख वन संरक्षक की भूमिका पर उठाए सवाल

फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया (Forest Survey of India) और उत्तराखंड वन विभाग आमने सामने आ गये हैं. मामला पाखरो टाइगर सफारी (Tiger Safari in Corbett region of Uttarakhand) के नाम पर अवैध पेड़ों के कटान से जुड़ा है. इस मामले में एफएसआई के महानिदेशक अनूप सिंह(Director General of FSI Anoop Singh) और वन विभाग के मुखिया विनोद सिंघल (head of forest department Vinod Singhal) के बीच पत्रों का दौर जारी है.

4. गंगा कलश यात्रा हरिद्वार से पशुपतिनाथ मंदिर के लिए रवाना, गंगोत्री के जल से होगा जलाभिषेक

गंगोत्री धाम से पशुपतिनाथ तक चलने वाली श्री गंगा कलश यात्रा हरिद्वार से अपने अगले पड़ाव के रवाना हो गई है. श्रद्धालुओं ने मां गंगा से विश्व कल्याण और सुख-समृद्धि की प्रार्थना करते हुए हर हर गंगे, जय मां गंगे के जयकारे भी लगाए. पूरे साल गंगा जल से पशुपतिनाथ का जलाभिषेक (Jalabhishek of Pashupatinath with Ganga jal) किया जाएगा.

5. डायल 112 के कंट्रोल रूम में रील्स बनाने का मामला, जांच के आदेश

डायल 112 में तैनात महिला सिपाहियों की रील्स(Reels of lady policeman posted in Dial 112) इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल(Reels of lady policeman viral on social media) हो रही है. ये वीडियो दीपावली के दिन का बताया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में डायल 112 में फोन बजते हुए सुनाई दे रहे हैं, मगर ये महिला पुलिसकर्मी तब भी रील्स बनाने में व्यस्त थीं.

6. 30 फीसदी महिला क्षैतिज आरक्षण को लेकर हल्ला बोल, परेड ग्राउंड में हुई पब्लिक मीटिंग

30 फीसदी महिला क्षैतिज आरक्षण (30 percent women horizontal reservation) को लेकर महिला संगठनों ने आवाज बुलंद की है. युवाओं और महिलाओं ने इसे लेकर परेड ग्राउंड में एक जनसभा आयोजित की. इस दौरान सभी ने सचिवालय कूच करने का निर्णय लिया.

7. हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज का बड़ा फैसला, एडमिशन से पहले छात्रों का देना होगा मनोरोग टेस्ट

हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रवेश लेने से पहले छात्रों को मनोरोग परीक्षा देना होगा. मेडिकल कॉलेज एडमिशन कमेटी की बोर्ड बैठक यह फैसला लिया गया है.

8. नवजात की मौत के बाद परिजनों ने हरिद्वार के अस्पताल में किया हंगामा, लगाया लापरवाही का आरोप

हरिद्वार में नवजात बच्चे की मौत पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा (Family uproar over the death of a newborn child) किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों को शांत करवाया. मामला आर्य नगर स्थित सोंधी नर्सिंग होम (Sondhi Nursing Home at Arya Nagar) का है.

9. राजस्व पुलिस मामले में HC में सुनवाई, सरकार को हर 6 महीने में प्रगति रिपोर्ट पेश करने के निर्देश

उत्तराखंड में राजस्व पुलिस व्यवस्था (Revenue Police System in Uttarakhand) को खत्म करने की राज्य सरकार तैयारी कर रही है. आज राजस्व पुलिस व्यवस्था मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई (Hearing in High Court on revenue policing case) हुई. नैनीताल हाईकोर्ट (Nainital High Court) ने राज्य सरकार को इस मामले की प्रगति रिपोर्ट हर 6 महीने में कोर्ट में पेश करने को कहा है.

10. चंपावत SP ने की अनजान वीडियो कॉल ना उठाने की अपील, जानिए क्या है मामला

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए पहले दोस्ती और फिर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील फिल्म दिखाकर ब्लैकमेल (Blackmail by showing porn videos) कर के मामले बढ़ने के बाद चंपावत एसपी ने लोगों से अनजान लोगों से दोस्ती व उनकी वीडियो कॉल नहीं उठाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.