1- कहीं हेलीकॉप्टर का पंख, कहीं लाशें...बर्फबारी के बाद भी रेस्क्यू टीमें जुटीं, देखें वीडियो
केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ, जब हेलीकॉप्टर ने यात्रियों को लेकर केदारनाथ से उड़ान भरी थी. तभी गरुड़ चट्टी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि मौसम खराब था और हवा में ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई थी. हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद बर्फबारी और खराब मौसम के बावजूद रेस्क्यू अभियान चलाया गया.
2- खराब मौसम में क्यों उड़ा हेलीकॉप्टर? जांच के आदेश जारी, अस्थायी तौर पर हेली सर्विस रोकी गई
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसे पर उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि घटना की रुद्रप्रयाग डीएम की अध्यक्षता में मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी. फिलहाल, केदारनाथ में हेली सेवाओं पर अस्थाई रोक लगाई गई है.
3- BIG NEWS: केदारनाथ के पास गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 7 लोगों की मौत
केदारनाथ के पास बांसबाड़ा से ऊपर गरुड़चट्टी में हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है. हादसे में पायलट समेत सात लोगों की मौत हो गई है. स्पेशल प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम अभिनव कुमार ने इसकी पुष्टि की है. हादसे का कारण घना कोहरा बताया जा रहा है. मरने वालों में 3 यात्री गुजरात, 3 यात्री तमिलनाडु और एक मुंबई (पायलट) शामिल हैं.
4- पीछे थे पुलिस के जवान, बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, लक्सर फायरिंग का वीडियो आया सामने
लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित ओवरब्रिज के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का एक और सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage of police encounter) सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में बदमाश भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और पुलिसकर्मियों पर फायरिंग करते दिखाई दे रहे हैं. घटनास्थल पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
5- उत्तराखंड में कैलाश विजयवर्गीय के दौरे से डरी कांग्रेस, करन माहरा ने जताई षड्यंत्र की आशंका
उत्तराखंड में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय के दौरे को लेकर कांग्रेस खेमे में हलचल मची हुई है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि कैलाश विजयवर्गीय उत्तराखंड में आकर भले ही बीजेपी संगठन को मजबूत करने की बात कर रहे हों, लेकिन उनका असली मकसद दूसरे दलों के लोगों को बरगला कर अपने दल में शामिल करना है.
6- दुष्यंत गौतम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आगामी रणनीति पर हुआ मंथन
उत्तराखंड में हाल ही बीजेपी ने प्रवक्ताओं की सूची जारी की थी. इसमें 12 प्रदेश प्रवक्ता बनाए गए हैं. साथ ही पांच सह मीडिया प्रभारी भी बनाये गये हैं. उत्तराखंड भाजपा की प्रवक्ताओं की सूची में कर्नल अजय कोठियाल को भी जगह दी गई है. ऐसे में आज उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की.
7- लैंडस्लाइड के चलते बंदरकोट के पास गंगोत्री NH बंद, लगातार गिर रहे बोल्डर
उत्तराखंड में मौसम ने चुनौतियां बढ़ा रखी है. उत्तरकाशी में बंदरकोट के पास गंगोत्री नेशनल हाईवे भूस्खलन के कारण बंद पड़ा हुआ है. देर रात से हाईवे पर लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जिससे कारण मार्ग खोलने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.
8- चिनूक हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ पहुंचाया ATV, 21 को पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी जोरों पर
भारतीय सेना के चिनूक हेलीकॉप्टर ने एटीवी वाहन केदारनाथ धाम पहुंचा दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसी वाहन में पीएम मोदी सवार नजर आएंगे. वहीं, पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 21 और 22 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ के दर्शन करेंगे.
9- खबर दिखाने पर टूटी कोटद्वार लोनिवि की नींद, सड़कों पर बने गड्ढों को भरने में जुटे अधिकारी
आखिरकार लोक निर्माण विभाग खंड दुगड्डा की नींद टूट गई है. जब ईटीवी भारत ने सड़कों पर गड्ढों की खबर को प्रमुखता से दिखाया तो अफसरों को समस्या नजर आई है. अब आनन-फानन में अफसर सड़क की मरम्मत में जुट गए हैं.
10- कोटद्वार में 4 लेन राजमार्ग निर्माण को लेकर आपत्तियों पर सुनवाई
कौड़िया से सिद्धबली मंदिर तक करीब 6 किलोमीटर का 4 लेन राजमार्ग का निर्माण होना है. वहीं, इस राजमार्ग की चपेट में कृषि भूमि और आवासीय भवन आ रहे हैं. जिसको लेकर एडीएम ने आपत्तियों पर सुनवाई की.