1- PM मोदी के उत्तराखंड दौरे की तारीख फाइनल, बदरीनाथ और केदानाथ में करेंगे दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तारीख आखिरकार फाइनल हो गई है. पीएम 21 और 22 अक्टूबर को उत्तराखंड में रहेंगे. इस दौरान मोदी बदरीनाथ और केदारनाथ में स्थलीय निरीक्षण करेंगे. साथ ही यहां पर समय भी बिताएंगे. खबर है कि पीएम मोदी इस बार पहले बदरीनाथ जा सकते हैं.
2- केदारनाथ में रोपवे को राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने दी हरी झंडी, 30 मिनट में पहुंचेंगे धाम
केदारनाथ धाम में पैदल सफर को आसान करने के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर आखिरकार राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड ने मुहर लगा दी है. उसके बाद अब केदारनाथ में दो रोपवे बनने का रास्ता साफ हो गया है, जिससे केदारनाथ जाने वाले यात्रियों का सफर पहले से काफी ज्यादा आसान हो जाएगा.
3- सुरक्षा ना दिए जाने पर भड़के जितेंद्र नारायण त्यागी, बोले- CM से करूंगा शिकायत
हरिद्वार की जिला प्रशासन ने जितेंद्र जितेंद्र नारायण त्यागी से पहले मुलाकात कर सुरक्षा और व्यवस्था की जिम्मेदारी ली थी लेकिन एन वक्त पर जिला प्रशासन अपने सभी बात से मुकर गया. प्रशासन के रवैसे से नाराज जितेंद्र नारायण त्यागी ने हरिद्वार के कोतवाली इंचार्ज को हाथ जोड़कर सुरक्षा लेने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वो अपनी सुरक्षा खुद देख लेंगे.
4- वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी की पहली धार्मिक यात्रा शुरू, बदरीनाथ धाम के करेंगे दर्शन
हरिद्वार में गंगा पूजन के बाद जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी ने अपनी पहली धार्मिक यात्रा शुरू कर दी है. वे साधु संतों के साथ बदरीनाथ धाम की यात्रा पर निकल गए हैं. उन्होंने कहा कि इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य 'एक देश एक कानून' की मांग है.
5- खुशखबरी! पौड़ी में जल्द तैयार होगा एसएसबी का नया ट्रेनिंग सेंटर
एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों की ट्रेनिंग के लिए जिला मुख्यालय पौड़ी में नया सेंटर तैयार किया जा रहा है. यहां पर नागदेव और कंडोलिया में एसएसबी ने 200 अधिकारी और जवान की ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाएगी.
6- उत्तरकाशी एवलॉन्च: बेस कैंप से बंगाल के प्रशिक्षु पर्वतारोही का शव मातली हेलीपैड लाया गया, रेस्क्यू जारी
जिले के द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हुई हिमस्खलन की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान उत्तरकाशी के दो प्रशिक्षु अभी भी लापता हैं. जबकि बेस कैंप से बंगाल के एक प्रशिक्षु पर्वतारोही का शव सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए मातली हेलीपैड पहुंचा दिया गया है.
7- अंकिता हत्याकांड की जांच CBI को नहीं सौंपने से छात्र संगठन नाराज, तिरंगा यात्रा निकालने का किया ऐलान
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच नहीं कराने से नाराज छात्र संगठनों ने अंकिता भंडारी के घर से पैदल तिरंगा यात्रा निकालने का ऐलान किया है. यह तिरंगा यात्रा अंकिता के आवास से शुरू होगी, जिसका समापन आरोपी के रिजॉर्ट पर किया जाएगा.
8- कॉर्बेट नेशनल पार्क के जिप्सी चालकों ने की मजूदरी बढ़ाने की मांग, निदेशक को सौंपा ज्ञापन
कॉर्बेट नेशनल पार्क के जिप्सी चालकों ने अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने इस संबंध में कॉर्बेट पार्क के निदेशक से मुलाकात कर एक ज्ञापन भी सौंपा है.
9- बीजेपी प्रवक्ता ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, भर्ती घोटाले की CBI जांच की मांग पर कही ये बात
हल्द्वानी में बीजेपी प्रवक्ता सुरेश जोशी ने जमकर सरकार की उपलब्धियां गिनाई. उत्तराखंड में भर्ती घोटाले पर उन्होंने कहा कि सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कर रही है. इसके अलावा भर्ती घोटाले की CBI जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि विपक्ष बेवजह तूल दे रहा है.
10- सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सिडकुल थाना क्षेत्र के एक युवक को नौकरी लगवाने का झांसा देकर ऋषिकेश के एक व्यक्ति ने लाखों रुपए हड़प लिए. वहीं पीड़ित का आरोप है कि पैसे वापस मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.