ETV Bharat / state

शाम 5 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

author img

By

Published : Oct 12, 2022, 5:00 PM IST

उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में राजस्व पुलिस पर बड़ा निर्णय, महिला आरक्षण पर अध्यादेश. 23 अक्टूबर को उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम मोदी, केदारनाथ दर्शन के साथ जवानों संग मनाएंगे दीवाली. दारोगा भर्ती घोटाला मामले में विजिलेंस ने सिलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन से 6 घंटे तक की पूछताछ. उत्तराखंड के तीन वैज्ञानिक विश्व के टॉप साइंटिस्ट की सूची में शामिल. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1- कैबिनेट फैसले: राजस्व पुलिस पर बड़ा निर्णय, महिला आरक्षण पर अध्यादेश, न्यायिक सेवा संशोधन नियमावली को भी मंजूरी

देहरादून सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड न्यायिक सेवा संशोधन नियमावली को मंजूरी मिली है. नैनीताल में टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा.

2- 23 अक्टूबर को उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम मोदी, केदारनाथ दर्शन के साथ जवानों संग मनाएंगे दीवाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा संभावित है. उम्मीद है कि इस बार की दीवाली पीएम मोदी उत्तराखंड में मनाएंगे. कहा जा रहा है कि 23 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ के दर्शन करेंगे. 23 अक्टूबर को छोटी दीवाली है. ये भी संभावना है कि पीएम मोदी इस बार की दीवाली सेना के जवानों संग मनाएंगे.

3- आलसी अफसरों मंत्रियों को सीएम धामी की चेतावनी, ग्राउंड जीरो पर जाकर पेश कर रहे उदाहरण

कोरोना काल के बाद अफसरों का आलस्य बढ़ गया है. उत्तराखंड में भी कमोबेश यही हालत है. अफसरों के साथ अनेक कैबिनेट मंत्री भी दफ्तर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में सीएम धामी खुद हर हफ्ते जिलों का दौरा करके ऐसे मंत्रियों और अफसरों को इशारा कर रहे हैं कि काम करो, नहीं तो आने वाले दिन मुश्किल भरे होंगे.

4- दारोगा भर्ती घोटाला: विजिलेंस ने सिलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन से 6 घंटे तक की पूछताछ

उत्तराखंड में 2015 दारोगा भर्ती घोटाले की जांच कर रही विजिलेंस की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को विजिलेंस की टीम पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के टेस्ट एंड सिलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर एनएस जादौन से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. इसके अलावा टीम ने वेटरनरी कॉलेज में कुछ दस्तावेज भी खंगाले.

5- उत्तरकाशी एवलॉन्च: क्रैवास में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम)उत्तरकाशी के दो प्रशिक्षु अभी भी लापता हैं. बुधवार को मौसम अनुकूल रहने पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

6- उत्तराखंड के तीन वैज्ञानिक विश्व के टॉप साइंटिस्ट की सूची में शामिल, स्टेनफोर्ड विवि ने जारी की लिस्ट

उत्तराखंड वासियों विशेष रूप से शिक्षा जगत के लिए खुशखबरी है. कैलिफोर्निया के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोध समूह द्वारा जारी विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में उत्तराखंड के तीन प्रोफेसरों को स्थान मिला है. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मैखुरी, डॉक्टर अजय सेमल्टी और प्रोफेसर रमोला विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में आए हैं.

7- देवी देवताओं पर विवादित टिप्पणी: भगत पर हमलावर हुई कांग्रेस, 'माफी मांगें'

कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत द्वारा हिंदू देवी देवताओं के लिए कहे गए अमर्यादित शब्दों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है.कांग्रेस प्रवक्ता दीपक दीपक बल्यूटिया ने कहा कि देवियों के खिलाफ दिये गए अमर्यादित बयान से लोगों में आक्रोश है. साथ ही इसके लिए माफी मांगने की मांग की.

8- बागेश्वर में 200 प्राइमरी स्कूल भगवान भरोसे, बच्चों की पढ़ाई चौपट

बागेश्वर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति न होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. जिले में करीब 200 ऐसे स्कूल हैं, जो एक ही शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं.

9- केदारनाथ धाम में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, उमड़ रही भक्तों की भीड़

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में ठंड बढ़ गई है. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. केदारनाथ धाम की चोटियों के बाद अब धाम में भी बर्फ गिर रही है. बर्फ गिरने के बाद धाम में ठंड भी अधिक बढ़ गयी है.

10- यमुनोत्री धाम में व्यापारियों ने मचा रखी है 'लूट', बिना दर्शन लौट रहे श्रद्धालु

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यमुनोत्री धाम में तो व्यापारियों और घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी वालों ने लूट मचा रखी है. स्थिति ये है कि घोड़ा-खच्चर एवं डंडी-कंडी वाले मनमाना किराया ले रहे हैं. जिसके चलते अधिकांश तीर्थयात्री देने में असमर्थ हैं. ऐसे में भक्त बिना दर्शन करे ही यमुनोत्री धाम से लौटे रहे हैं.

1- कैबिनेट फैसले: राजस्व पुलिस पर बड़ा निर्णय, महिला आरक्षण पर अध्यादेश, न्यायिक सेवा संशोधन नियमावली को भी मंजूरी

देहरादून सचिवालय में उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. कैबिनेट की बैठक में उत्तराखंड न्यायिक सेवा संशोधन नियमावली को मंजूरी मिली है. नैनीताल में टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा.

2- 23 अक्टूबर को उत्तराखंड आ सकते हैं पीएम मोदी, केदारनाथ दर्शन के साथ जवानों संग मनाएंगे दीवाली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा संभावित है. उम्मीद है कि इस बार की दीवाली पीएम मोदी उत्तराखंड में मनाएंगे. कहा जा रहा है कि 23 अक्टूबर को पीएम मोदी केदारनाथ के दर्शन करेंगे. 23 अक्टूबर को छोटी दीवाली है. ये भी संभावना है कि पीएम मोदी इस बार की दीवाली सेना के जवानों संग मनाएंगे.

3- आलसी अफसरों मंत्रियों को सीएम धामी की चेतावनी, ग्राउंड जीरो पर जाकर पेश कर रहे उदाहरण

कोरोना काल के बाद अफसरों का आलस्य बढ़ गया है. उत्तराखंड में भी कमोबेश यही हालत है. अफसरों के साथ अनेक कैबिनेट मंत्री भी दफ्तर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में सीएम धामी खुद हर हफ्ते जिलों का दौरा करके ऐसे मंत्रियों और अफसरों को इशारा कर रहे हैं कि काम करो, नहीं तो आने वाले दिन मुश्किल भरे होंगे.

4- दारोगा भर्ती घोटाला: विजिलेंस ने सिलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन से 6 घंटे तक की पूछताछ

उत्तराखंड में 2015 दारोगा भर्ती घोटाले की जांच कर रही विजिलेंस की टीम ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. बुधवार को विजिलेंस की टीम पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के टेस्ट एंड सिलेक्शन कमेटी के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर एनएस जादौन से करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. इसके अलावा टीम ने वेटरनरी कॉलेज में कुछ दस्तावेज भी खंगाले.

5- उत्तरकाशी एवलॉन्च: क्रैवास में चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

द्रौपदी का डांडा चोटी आरोहण के दौरान हुए हिमस्खलन की घटना में नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम)उत्तरकाशी के दो प्रशिक्षु अभी भी लापता हैं. बुधवार को मौसम अनुकूल रहने पर रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

6- उत्तराखंड के तीन वैज्ञानिक विश्व के टॉप साइंटिस्ट की सूची में शामिल, स्टेनफोर्ड विवि ने जारी की लिस्ट

उत्तराखंड वासियों विशेष रूप से शिक्षा जगत के लिए खुशखबरी है. कैलिफोर्निया के स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोध समूह द्वारा जारी विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों में उत्तराखंड के तीन प्रोफेसरों को स्थान मिला है. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मैखुरी, डॉक्टर अजय सेमल्टी और प्रोफेसर रमोला विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में आए हैं.

7- देवी देवताओं पर विवादित टिप्पणी: भगत पर हमलावर हुई कांग्रेस, 'माफी मांगें'

कालाढूंगी से बीजेपी विधायक बंशीधर भगत द्वारा हिंदू देवी देवताओं के लिए कहे गए अमर्यादित शब्दों पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है.कांग्रेस प्रवक्ता दीपक दीपक बल्यूटिया ने कहा कि देवियों के खिलाफ दिये गए अमर्यादित बयान से लोगों में आक्रोश है. साथ ही इसके लिए माफी मांगने की मांग की.

8- बागेश्वर में 200 प्राइमरी स्कूल भगवान भरोसे, बच्चों की पढ़ाई चौपट

बागेश्वर में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति न होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. जिले में करीब 200 ऐसे स्कूल हैं, जो एक ही शिक्षक के भरोसे संचालित हो रहे हैं.

9- केदारनाथ धाम में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर, उमड़ रही भक्तों की भीड़

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तल्ख है. ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में ठंड बढ़ गई है. विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. केदारनाथ धाम की चोटियों के बाद अब धाम में भी बर्फ गिर रही है. बर्फ गिरने के बाद धाम में ठंड भी अधिक बढ़ गयी है.

10- यमुनोत्री धाम में व्यापारियों ने मचा रखी है 'लूट', बिना दर्शन लौट रहे श्रद्धालु

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तीर्थयात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यमुनोत्री धाम में तो व्यापारियों और घोड़ा-खच्चर व डंडी-कंडी वालों ने लूट मचा रखी है. स्थिति ये है कि घोड़ा-खच्चर एवं डंडी-कंडी वाले मनमाना किराया ले रहे हैं. जिसके चलते अधिकांश तीर्थयात्री देने में असमर्थ हैं. ऐसे में भक्त बिना दर्शन करे ही यमुनोत्री धाम से लौटे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.