1- पौड़ी बस हादसा: 12 लोगों की एक साथ जली चिताएं, कतार में जलते शवों ने लोगों को किया शून्य
हरिद्वार के चंडी घाट पर पौड़ी बस हादसे में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. एक साथ 12 लोगों के शवों का अंतिम संस्कार देख हर कोई गमगीन है. घाट पर रोते बिलखते परिजन अपनों के खोने से बेसुध दिखाई दे रहे हैं.
2- Uttarkashi Avalanche: खराब मौसम रेस्क्यू में बन रहा बाधा, चॉपर से शवों को लाने की तैयारी
उत्तरकाशी हिमस्खलन में फंसे पर्वतारोही दल के सदस्यों के बचाव के लिए जम्मू कश्मीर के हाई एल्टीट्यूड वारफेयर स्कूल गुलमर्ग के जांबाजों को उतारा गया है. टीम ने एनआईएम के प्रशिक्षु पर्वतारोहियों को बचाने के लिए एसडीआरएफ, आईटीबीपी और एनआईएम के साथ अभियान शुरू कर दिया है. उत्तरकाशी एवलॉन्च में अब तक 10 शव बरामद हुए हैं.
3- बॉबी कटारिया ने दून पुलिस को फिर दिया गच्चा, जमानत के बाद हुआ फरार
यूट्यूबर बॉबी कटारिया को आज देहरादून कोर्ट में पेश होना था, लेकिन बॉबी पहले ही दिल्ली कोर्ट से जमानत लेकर फरार हो गया. ऐसे में अब देहरादून पुलिस बॉबी कटारिया के खिलाफ धारा 83 की तहत कुर्की की कार्रवाई सुनिश्चित करने की तैयारी में जुट गई है.
4- नैनीताल पहुंचे सीएम धामी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ की वर्चुअल बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तीन दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंच चुके हैं. राज्य अतिथि गृह में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ वर्चुअल बैठक में प्रतिभाग किया. वर्चुअल बैठक के बाद सीएम धामी भाजपा कार्यकर्ताओं और नैनीताल जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
5- 19 दिनों के लिए बंद की गई गंगनहर, होगा साफ सफाई का काम
19 दिन के लिए गंग नहर को बंद कर दिया गया है. इन 19 दिनों में गंग नहर में साफ सफाई और रंग रोगन का काम किया जाएगा. गंग नहर 23-24 अक्टूबर की रात को खोली जाएगी.
6- केदारनाथ में कैश की किल्लत से यात्री परेशान, ATM खाली कर नेपाली मजदूर बना रहे कमीशन
केदारनाथ में डिजिटल पेमेंट की सुविधा नहीं होने की वजह से यात्रियों को कैश के लिए भटकना पड़ रहा है. क्योंकि पूरे धाम में मात्र एक ही एटीएम है. उसमें कैश डालते ही नेपाली मजदूर खाली कर दे रहे हैं. वहीं, जब कोई यात्री कैश लेने एटीएम पहुंचता है तो ये नेपाली मजदूर नकद देने के बदले उनसे एक्स्ट्रा रुपये चार्ज करते हैं.
7- पौड़ी के राकेश शर्मा मणिपुर के खिलाड़ियों को सिखाएंगे क्रिकेट की बारीकियां, सीनियर कोच नियुक्त
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कोच राकेश शर्मा को मणिपुर राज्य का सीनियर कोच नियुक्त किया गया है. क्रिकेटर राकेश शर्मा पौड़ी जिले के पालकोट गांव के रहने वाले हैं. अब राकेश शर्मा मणिपुर के खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे.
8- केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अवैध शराब का कारोबार, सोनप्रयाग में व्यापारियों ने तस्कर को दबोचा
पुलिस की नाक के नीचे किस तरह से केदारनाथ यात्रा मार्ग पर करोड़ों भक्तों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है, इसका एक नमूना सामने आया है. केदारनाथ और आसपास के धार्मिक स्थलों की मर्यादा बचाने के लिए जो काम पुलिस को करना चाहिए था, वो यहां के व्यापारी कर रहे हैं. स्थानीय व्यापारियों ने सोनप्रयाग में शराब तस्कर को पकड़ा हैं.
9- श्रमिकों के समर्थन में उतरे पूर्व विधायक दुम्का, प्रबंधन पर उत्पीड़न का लगाया आरोप
पूर्व विधायक नवीन दुम्का ने कहा कि सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन पर कई सवाल खड़े किये हैं. दुम्का का कहना है कि सालों से मिल में काम कर रहे श्रमिकों को अस्थाई नियुक्ति तक नहीं दी गई है. ऐसे वह श्रमिकों के समर्थन में धरने पर बैठ गए हैं.
10- दो दिनों से लापता युवक का शव जंगल में मिला, शरीर पर मिले धारदार हथियार के निशान
बीते दो दिनों से घर से लापता युवक का शव गुरुवार को किच्छा कोतवाली क्षेत्र के जंगल में मिला है. युवक के शरीर पर धारदार हत्या के निशान भी मिले हैं. शव गोला नदी के पास पड़ा हुआ था. युवक जंगल में लकड़ी एकत्र कर उन्हें बेचता था.