1- Ankita bhandari murder case का हुआ खुलासा, भड़के ग्रामीणों ने वनंत्रा रिजॉर्ट में की तोड़फोड़, आरोपियों को भी पीटा
अंकिता भंडारी हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एएसपी शेखर सुयाल ने बताया वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ ने ही अंकिता की हत्या की है. घटना के खुलासे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भोगपुर के वनंत्रा रिजॉर्ट में तोड़फोड़ की.
2- 19 साल की अंकिता भंडारी की हत्या, चीला नहर में फेंका, पूर्व राज्य मंत्री के बेटे पुलकित आर्य समेत तीन अरेस्ट
पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक स्थित गंगा भोगपुर के रिजॉर्ट में कार्य करने वाली अंकिता भंडारी हत्या मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. श्रीनगर सीओ श्याम दत्त नौटियाल के अनुसार पुलिस ने रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, मैनेजर अंकित सहित तीन लोगों को अरेस्ट कर लिया है.
3- गजब! सरकार ने माना विस में नियम विरुद्ध हुई भर्तियां, फिर भी कैबिनेट मंत्री को दी क्लीनचिट
उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से हुई सभी भर्तियों को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने नियम विरुद्ध मानते हुए उन्हें निरस्त कर दिया है, लेकिन मजे की बात ये है कि सरकार इस पूरे खेल के कर्ताधर्ता तत्कालीन उत्तराखंड विधानसभा और वर्तमान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को निर्दोष मान रही है.
4- विधानसभा भर्ती घोटाला: 228 नियुक्तियां रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा, विधानसभा सचिव तत्काल प्रभाव से निलंबित
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण के संबंध में कोटिया जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार देर रात विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण को सौंपी. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि समिति ने नियुक्तियां रद्द करने की संस्तुति की है. 228 नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है.
5- विधानसभा भर्ती प्रकरण: सीएम धामी ने कार्रवाई का किया स्वागत, बोले- नियमावली के हिसाब से होंगी भर्तियां
उत्तराखंड विधानसभा भर्ती प्रकरण पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि समिति ने नियुक्तियां रद्द करने की संस्तुति की है. 228 नियुक्तियों को रद्द करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. इसके अलावा विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को निलंबित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फैसले पर खुशी जताई है.
6- HC में पेश हुए नैनीताल SSP, एक महीने बाद बच्चे के गायब होने की FIR दर्ज
मेंटल चाइल्ड रेजीडेंसिएल स्कूल रामनगर से एक महीने पहले गायब हुए बच्चे के मामले में आज नैनीताल एसएसपी और रामनगर कोतवाल व्यक्ति रूप से उत्तराखंड हाईकोर्ट में पेश हुए. कोर्ट को दोनों ने बताया कि उन्होंने बच्चे के गायब होने की एफआईआर दर्ज कर ली.
7- NIT उत्तराखंड के सुमाड़ी कैंपस का स्ट्रक्चर तैयार, NBCC जल्द जारी करेगा टेंडर
पौड़ी के सुमाड़ी परिसर में बनने वाले एनआईटी उत्तराखंड का डिजाइन और बिल्डिंग स्ट्रक्चर ड्राइंग बनकर तैयार हो गया है. एनआईटी डायरेक्टर प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणदायी संस्था एनबीसीसी को टेंडर जारी करने के आदेश दे दिए गए हैं.
8- केदारनाथ में चौराबाड़ी ग्लेशियर का जियोलाॅजिकल सर्वे करेगी टीम, सामने आएगी 'हकीकत'
केदारनाथ धाम के पीछे स्थित चौराबाड़ी ग्लेशियर के कैचमेंट में एवलॉन्च का जियोलाॅजिकल टीम और आपदा प्रबंधन विभाग सर्वे करेगा. इसके अलावा एनडीआरएफ की टीम भी रवाना हो रही है. जो वास्तिवक स्थिति का पता लगाएगी.
9- कुमाऊं में 5 सालों में विजिलेंस ने 18 मामले किए ट्रैप, राजस्व विभाग में मिले सबसे ज्यादा रिश्वतखोर
पिछले 5 सालों में उत्तराखंड विजिलेंस इस्टैब्लिशमेंट ने 18 मामले किए ट्रैप, जिसके तहत टीम ने घूस लेते हुए सरकारी कर्मचारियों रंगे हाथ पकड़ा. वहीं, इन मामलों में सबसे ज्यादा घूस लेने वाले अधिकारी राजस्व विभाग में मिले हैं. वित्तीय वर्ष 2022 में अभी 8 महीने के भीतर रिश्वत लेने के 6 मामले में कर्मचारी पकड़े गए हैं.
10- उत्तराखंड बोर्ड ने UTET को लेकर की बैठक, 29 शहरों के 139 केंद्रों पर होगी परीक्षा
30 सितंबर को होने वाली उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा पेपर फर्स्ट और सेकंड को लेकर उत्तराखंड बोर्ड की सचिव ने सभी नोडल परीक्षा केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में बोर्ड सचिव ने कहा 29 शहरों के 139 केंद्रों पर परीक्षा होगी.