ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल

CM धामी ने किया प्रदेश की सबसे बड़ी केंद्रीयकृत रसोई का उद्घाटन. महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार को बताया जनविरोधी. IAS रामविलास मामले में कुसुम यादव को HC से नहीं मिली राहत, सरकार से मांगा 2 हफ्ते में जवाब. भाजपा युवा नेता ने सोशल मीडिया पर की हथियारों की नुमाइश. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 5:01 PM IST

1- CM धामी ने किया प्रदेश की सबसे बड़ी केंद्रीयकृत रसोई का उद्घाटन, 35 हजार बच्चे के लिए बनेगा मिड डे मील

अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से सुद्धोवाला में बनाई गई केंद्रीयकृत रसोई का शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाघटन किया. इसके तहत 120 सरकारी विद्यालयों के 15500 छात्र-छात्राओं को पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

2- महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार को बताया जनविरोधी

देहरादून में महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस रैली निकाली और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई की वजह से लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है, लेकिन सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है.

3- IAS रामविलास मामलाः कुसुम यादव को HC से नहीं मिली राहत, सरकार से मांगा 2 हफ्ते में जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट में आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने फिलहाल कुसुम यादव को राहत नहीं दी है. कोर्ट ने सरकार से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है.

4- कांवड़ मेला क्षेत्र की 'तीसरी आंख' करेगी निगहबानी, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

दो साल के बाद हरिद्वार का कांवड़ मेला शुरू हो चुका है. इस बार पुलिस-प्रशासन ने 4 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के सामने सुरक्षा समेत ट्रैफिक को नियंत्रण करना बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, इसको लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी है. 350 सीसीटीवी कैमरों से कांवड़ मेले पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

5- 8 किमी दूर डोली के सहारे मरीज को पहुंचाया अस्पताल, ग्रामीण ने पूछा- 'क्या हम लोकतंत्र का हिस्सा नहीं'

चकराता के उदांवा गांव के एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई. ग्रामीणों ने 8 किमी पैदल डंडी कंडी के सहारे मरीज को अस्पताल पहुंचाया. मरीज को ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने वाले ग्रामीण ने सरकार से पूछा है कि क्या हम इस लोकतंत्र का हिस्सा नहीं हैं.

6- भाजपा युवा नेता ने सोशल मीडिया पर की हथियारों की नुमाइश, फोटो वायरल

भाजपा के युवा नेता मोहित चौधरी की सोशल मीडिया प्रोफाइल इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली क्षेत्र के रहने वाले मोहित चौधरी ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लाइसेंसी पिस्टल की नुमाइश की है.

7- बरसाती नाले में बही रचना का मिला शव, 3 दिन बाद दुधली के पास से हुआ बरामद

13 जुलाई को नाले में बही दो बहनें में से आज रचना का शव आज एसडीआरएफ टीम को डोईवाला क्षेत्र के दुधली गांव के पास एक नाले में मिला. एसडीआरएफ की टीम ने शव को नाले से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. साथ ही बच्ची के परिजनों को भी सूचित कर दिया.

8- हरिद्वार में पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कई नेता

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगस्त महीने में होने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि आज कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

9- रुद्रेश्वर देवता के देवराणा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दूर-दूर से पहुंचे दर्शनार्थी

रवांई क्षेत्र के 65 गांव के डांडा देवराणा मेले में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. मेले के दौरान यमुनोत्री तथा गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने देवता का जलाभिषेक किया. इसके बाद देवता की डोली ने सभी को आशीर्वाद दिया.

10- धर्मनगरी पहुंच रहे कांवड़ियों की मदद कर रहा महिला दल, दे रहे सेवाभाव का संदेश

कोविड के कारण दो सालों से रद्द कांवड़ यात्रा का इस साल धूमधाम से आगाज हुआ है. बम भोले के जयकारों के साथ शिवभक्त कांवडिये दूर प्रदेशों से पैदल कांवड़ लेकर धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं. इन्हीं कांवड़ियों की मदद के लिए महिलाओं का एक दल सामने आया है. ये महिलाओं अपने स्तर से कांवड़ियों की सेवा कर रही हैं.

1- CM धामी ने किया प्रदेश की सबसे बड़ी केंद्रीयकृत रसोई का उद्घाटन, 35 हजार बच्चे के लिए बनेगा मिड डे मील

अक्षय पात्र फाउंडेशन की ओर से सुद्धोवाला में बनाई गई केंद्रीयकृत रसोई का शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उद्घाघटन किया. इसके तहत 120 सरकारी विद्यालयों के 15500 छात्र-छात्राओं को पीएम पोषण कार्यक्रम के तहत मध्याह्न भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.

2- महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस का हल्ला बोल, मोदी सरकार को बताया जनविरोधी

देहरादून में महंगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस रैली निकाली और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई की वजह से लोगों को घर चलाना मुश्किल हो गया है, लेकिन सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है.

3- IAS रामविलास मामलाः कुसुम यादव को HC से नहीं मिली राहत, सरकार से मांगा 2 हफ्ते में जवाब

उत्तराखंड हाईकोर्ट में आईएएस रामविलास यादव की पत्नी कुसुम यादव की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने फिलहाल कुसुम यादव को राहत नहीं दी है. कोर्ट ने सरकार से 2 हफ्ते में जवाब मांगा है.

4- कांवड़ मेला क्षेत्र की 'तीसरी आंख' करेगी निगहबानी, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

दो साल के बाद हरिद्वार का कांवड़ मेला शुरू हो चुका है. इस बार पुलिस-प्रशासन ने 4 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई है. ऐसे में पुलिस और प्रशासन के सामने सुरक्षा समेत ट्रैफिक को नियंत्रण करना बड़ी चुनौती होगी. हालांकि, इसको लेकर पुलिस ने अपनी तैयारियां पूरी है. 350 सीसीटीवी कैमरों से कांवड़ मेले पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

5- 8 किमी दूर डोली के सहारे मरीज को पहुंचाया अस्पताल, ग्रामीण ने पूछा- 'क्या हम लोकतंत्र का हिस्सा नहीं'

चकराता के उदांवा गांव के एक व्यक्ति की तबीयत खराब हो गई. ग्रामीणों ने 8 किमी पैदल डंडी कंडी के सहारे मरीज को अस्पताल पहुंचाया. मरीज को ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को फेसबुक पर अपलोड करने वाले ग्रामीण ने सरकार से पूछा है कि क्या हम इस लोकतंत्र का हिस्सा नहीं हैं.

6- भाजपा युवा नेता ने सोशल मीडिया पर की हथियारों की नुमाइश, फोटो वायरल

भाजपा के युवा नेता मोहित चौधरी की सोशल मीडिया प्रोफाइल इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई है. श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली क्षेत्र के रहने वाले मोहित चौधरी ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल पर लाइसेंसी पिस्टल की नुमाइश की है.

7- बरसाती नाले में बही रचना का मिला शव, 3 दिन बाद दुधली के पास से हुआ बरामद

13 जुलाई को नाले में बही दो बहनें में से आज रचना का शव आज एसडीआरएफ टीम को डोईवाला क्षेत्र के दुधली गांव के पास एक नाले में मिला. एसडीआरएफ की टीम ने शव को नाले से रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया. साथ ही बच्ची के परिजनों को भी सूचित कर दिया.

8- हरिद्वार में पंचायत चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बीजेपी में शामिल हो सकते हैं कई नेता

हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अगस्त महीने में होने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले ही कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. बताया जा रहा है कि आज कांग्रेस के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.

9- रुद्रेश्वर देवता के देवराणा मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दूर-दूर से पहुंचे दर्शनार्थी

रवांई क्षेत्र के 65 गांव के डांडा देवराणा मेले में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. मेले के दौरान यमुनोत्री तथा गंगोत्री के तीर्थ पुरोहितों ने देवता का जलाभिषेक किया. इसके बाद देवता की डोली ने सभी को आशीर्वाद दिया.

10- धर्मनगरी पहुंच रहे कांवड़ियों की मदद कर रहा महिला दल, दे रहे सेवाभाव का संदेश

कोविड के कारण दो सालों से रद्द कांवड़ यात्रा का इस साल धूमधाम से आगाज हुआ है. बम भोले के जयकारों के साथ शिवभक्त कांवडिये दूर प्रदेशों से पैदल कांवड़ लेकर धर्मनगरी हरिद्वार पहुंच रहे हैं. इन्हीं कांवड़ियों की मदद के लिए महिलाओं का एक दल सामने आया है. ये महिलाओं अपने स्तर से कांवड़ियों की सेवा कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.