1- ईडी दफ्तर से निकलकर गंगाराम अस्पताल पहुंचे राहुल, मां सोनिया गांधी से मिले
नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज ईडी के समक्ष पेश हुए. अब तक उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की जा चुकी है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को दोपहर के भोजन के लिए समय दिया गया है.
2- विरोध करने पर पुलिस ने हरीश रावत को लिया हिरासत में, हालचाल जानने पहुंची प्रियंका गांधी
पूर्व सीएम हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ) द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का विरोध करने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने हरीश रावत को दिल्ली के थाना तुगलक रोड में रखा गया है.
3- उत्तराखंड को भायी हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी, शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत से खास बातचीत
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने हरियाणा के ट्रांसफर पॉलिसी को सराहा है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भी इसी ट्रांसफर पॉलिसी अडॉप्ट कर रहा है. इसके अलावा मंत्री रावत ने नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला प्रदेश उत्तराखंड होने की बात कही.
4- गौरीकुंड से केदारनाथ तक स्वच्छता अभियान चलाएंगे दिव्यांगजन, CM दिखाएंगे हरी झंडी
मिशन हिल एनवायरनमेंट एंड सोशल कॉज फ्रॉम चैलेंज्ड पीपल ट्रस्ट की ओर से दिव्यांगजन प्रेरणा 2022 के तहत पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा. अभियान के तहत 15 जून को 6 दिव्यांगों की टीम दिव्यांग कृत्रिम अंगों की मदद से गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक ट्रैक करेंगे.
5- टैंक ऑपरेटरों ने की हड़ताल, खिर्सू ब्लॉक के 110 गांव रहेंगे प्यासे
इस भीषण गर्मी में खिर्सू ब्लॉक के करीब 110 गांवों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. खिर्सू ब्लॉक की महत्वपूर्ण पेयजल योजना के टैंक ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे इन 110 गांवों में पेयजल की सप्लाई नहीं होगी.
6- गढ़वाल विश्वविद्यालय: सीईयूटी पास करने के बाद ही मिलेगा बीएड-एमएड में प्रवेश
बीएड-एमएड के वर्तमान सत्र 2022-23 में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि से संबंध सभी शासकीय, सहायता प्राप्त और निजी कॉलेज में सीईयूटी पास करने के बाद ही प्रवेश मिलेगा. यह परीक्षा नेशनल टेस्टिग एजेंसी (एनटीए) की ओर से ली जाएगी.
7- कोसी नदी में सैर-सपाटे के नाम पर सज रही शराबियों की महफिल, सरकार की इस योजना पर लग रहा पलीता
कोसी नदी में पिकनिक और नहाने के नाम पर पर्यटकों के रूप में शराबियों की महफिल सज रही है. शराबी नदी के किनारे गंदगी फैला रहे हैं. साथ ही कोसी नदी पुनर्जनन योजना को पलीता भी लगा रहे हैं.
8- उत्तरकाशी में पुलिस ने पकड़ी 5 लाख की स्मैक, दो तस्कर भी चढ़े हत्थे
उत्तरकाशी जिले में अवैध नशे का खेल बड़े स्तर पर चल रहा है, जिसे तोड़ने का पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. सोमवार को भी पुलिस ने नौगांव में 41.92 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया.
9- विकासनगर: साहिया क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियां, महापंचायत में उठी पुलिस चौकी खोलने की मांग
साहिया क्षेत्र में लगातार बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और नशे के कारोबार पर रोक लगाने के लिए खत उद्पाल्टा के 10 गांवों के लोगों ने महापंचायत बुलाई. इस दौरान ग्रामीणों ने साहिया क्षेत्र में पुलिस चौकी खोले जाने की मांग की है.
10- खटीमा एसडीएम की छापेमारी में भाग खड़े हुए खनन माफिया, प्रशासन ने जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज की
उधमसिंह नगर जिल के खटीमा में अवैध रूप से मिट्टी के खनन का खेल चल रहा. जिस पर सोमवार को खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने कार्रवाई की. इस दौरान कुछ खनन माफिया तो भागने में कामयाब हो गए हैं, लेकिन उन्हें अपनी गाड़ियां छोड़नी पड़ी, जिन्हें प्रशासन में कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया.