1. चंपावत में CM धामी का मेगा रोड शो, 'मां पूर्णागिरि और शारदा मैया ने मुझे यहां बुलाया'
सीएम धामी ने चंपावत उपचुनाव का बिगुल फूंक दिया है. चंपावत में बनबसा से टनकपुर तक सीएम धामी ने रोड शो किया. इसके बाद सीएम धामी ने टनकपुर के गांधी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए जनता का आभार जताया.
2. नैनीताल HC ने 37 हजार डीएलएड अभ्यर्थियों को दी राहत, सरकारी शिक्षक बनने का रास्ता साफ
उत्तराखंड हाईकोर्ट ने डीएलएड (एनआईओएस) प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों की नियुक्ति प्रक्रिया की काउंसिलिंग में शामिल करने को लेकर दायर की गई याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई की. इस मामले को सुनने के बाद कार्ट ने सरकार को निर्देश दिए है कि याचिकर्ताओं को काउंसिलिंग में शामिल किया जाए.
3. उत्तराखंड विस चुनाव में करारी हार के बाद AAP का एक्शन, भंग की प्रदेश की सभी इकाई
उत्तराखंड में दिल्ली मॉडल को लाने की बात करने वाले अरविंद केजरीवाल की गांरटी पर उत्तराखंड की जनता ने भरोसा नहीं जताया. यही वजह रही है दो प्रत्याशियों को छोड़कर आप के सभी उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई. इसी के तहत अरविंद केजरीवाल ने आप उत्तराखंड की प्रदेश कार्यकारिणी भंग कर दी है.
4. BJP ने राज्यसभा चुनाव के लिए पैनल किया तैयार, इसी हफ्ते केंद्र को सौंपा जाएगा नाम
उत्तराखंड से राज्यसभा की एक सीट जुलाई में खाली हो रही है. लिहाजा, जून में राज्यसभा के लिए चुनाव होने हैं. जिसे देखते हुए राष्ट्रीय भाजपा संगठन ने प्रत्याशियों के नाम का पैनल प्रदेश भाजपा संगठन से मांगा है. ऐसे में भाजपा संगठन प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार करने की कवायद में जुट गया है.
5. क्रिकेटर दीपक चाहर पत्नी संग पहुंचे ऋषिकेश, सेल्फी के लिए फैंस की लगी होड़
भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर पत्नी जया संग इन दिनों ऋषिकेश में हैं. लक्ष्मण चौक पर जेम्स की दुकान से खरीदारी करते वक्त दोनों स्पॉट हुए हैं. जिसके बाद फैंस की उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. दीपक चाहर मुनिकी रेती के आसपास किसी होटल में ठहरे हैं. वह अभी कुछ और दिन यहीं रूकेंगे.
6. रानीबाग-नैनीताल रोपवे मामले में सुनवाई, हाईकोर्ट ने NHAI से 18 मई तक मांगा जवाब
रानीबाग से नैनीताल के लिए प्रस्तावित रोपवे मामले में याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट ने सुनवाई की. कोर्ट ने नेशनल हाईवे ऑफ अथॉरिटी को पक्षकार बनाकर उनसे रोपवे मामले में 18 मई तक कोर्ट में अपना पक्ष रखने को कहा है.
7. देहरादून में अतिक्रमण का जाल, फुटपाथ बना वेंडर जोन, हालात ऐसे पैदल चलना भी मुश्किल
देहरादून शहर में अतिक्रमण इस कदर है कि फुटपाथ ही नजर नहीं आता है. खासकर पलटन बाजार में तो फुटपाथ तो दूर सड़क पर चलना ही दूभर है. स्थानीय लोगों की मानें तो बड़े दुकानदार यहां छोटे फड़ और ठेली वालों से दुकान लगाने के लिए किराया भी वसूलते हैं. प्रशासन भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर महज मामूली सामान जब्त कर इतिश्री कर देता है.
8. भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का चयन
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय ब्लाइंड फुटबॉल टीम की घोषणा हो चुकी है. इस 9 सदस्यीय टीम में उत्तराखंड के दो खिलाड़ी शिवम सिंह नेगी और सोवेंद्र सिंह भंडारी और एक गोल गाइड नरेश नयाल का चयन किया गया है. यह टीम इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की श्रृंखला खेलेगी.
9. मामा की बेटी से हुआ था रियासत का निकाह, बीवी को ताऊ के बेटे के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा तो कर दी हत्या
कालाढूंगी थाना अंतर्गत हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने बैलपड़ाव गैबुआ खत्ता निवासी जंगल में रहने वाली युवती की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी थी. एसपी क्राइम जगदीश चंद ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी युवती के मामा का बेटा था. जिसका युवती से डेढ़ साल पहले निकाह हुआ था, लेकिन उसकी रुखसती नहीं हुई थी.
10. उत्तराखंड में जल्द लागू होगा सख्त भू कानून, हिमाचल ही होगा रोल मॉडल!
उत्तराखंड सरकार इन दिनों भू कानून में जबरदस्त संशोधन को लेकर भारी जन दबाव में है. वैसे यह मुद्दा विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बेहद तेजी के साथ लोगों की जुबान पर आया. इसकी मुख्य वजह पहले सड़क और फिर सोशल मीडिया पर युवाओं का वह अभियान रहा, जिसने इस मुद्दे को राजनीतिक दलों के लिए गले की फांस बना दिया. यही कारण था कि राष्ट्रीय दलों के घोषणा पत्र में भी इसको शामिल कर लिया गया.