ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - उत्तराखंड राजनीतिक खबर

सीएम धामी आज दिल्ली होंगे रवाना, बोले- उत्तराखंड में नहीं होगी बिजली की कमी. उत्तरकाशी में CM धामी ने किया बिस्सू मेले का शुभारंभ, पुरोला बनेगा बागवानी क्षेत्र. नाराज कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग की तस्वीर आई सामने, पार्टी में अभी नहीं थमा घमासान. यूपी रोडवेज की दादागिरी, बिना टैक्स दिए उत्तराखंड में दौड़ा रहे बसें. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 5:02 PM IST

1- सीएम धामी आज दिल्ली होंगे रवाना, बोले- उत्तराखंड में नहीं होगी बिजली की कमी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान वे केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं सीएम की दिल्ली में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सीएम धामी ने ये भी कहा कि देश में जिस पावर शॉर्टेज की चर्चा चल रही है उसका उत्तराखंड पर असर नहीं पड़ेगा.

2- उत्तरकाशी में CM धामी ने किया बिस्सू मेले का शुभारंभ, पुरोला बनेगा बागवानी क्षेत्र

उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिस्सू मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि बिस्सू मेला रवाईं-जौनसार की लोक संस्कृति का परिचायक है. सीएम धामी ने कहा कि पिछले 2 सालों से चारधाम यात्रा पर कोरोना का प्रभाव रहा है. इस बार यात्रा बड़े स्तर पर चलेगी.

3- Politics: 18 अप्रैल को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक, उधर दिल्ली में बीजेपी नेताओं का जमावड़ा

अगले दो-तीन दिन उत्तराखंड की राजनीति में घटनाओं से भरे हो सकते हैं. उत्तराखंड कांग्रेस ने 18 अप्रैल को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इधर बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हैं. आज शाम सीएम धामी भी दिल्ली जा रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला ले सकती है.

4- नाराज कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग की तस्वीर आई सामने, पार्टी में अभी नहीं थमा घमासान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा के बाद से ही पार्टी के नेताओं में हाईकमान के फैसले को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं, इस बीच एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक विक्रम नेगी, मदन बिष्ट, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मंत्रणा करते दिखाई दे रहे हैं.

5- उत्तराखंड में 500 से ज्यादा 'लापता' तालाबों की खोज शुरू, टूटेंगी कई अवैध बस्तियां

उत्तराखंड की जमीन से अनेक तालाब, पोखर लापता हो गए हैं. जिनकी खोज में अब राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम रही हैं. राज्य में तालाबों की मौजूदगी को लेकर अब सरकारी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इतना ही नहीं तालाबों पर हुए अवैध निर्माण तोड़े जाने को लेकर भी कदम उठाने की तैयारी की जा रही है.

6- यूपी रोडवेज की दादागिरी, बिना टैक्स दिए उत्तराखंड में दौड़ा रहे बसें

यूपी रोडवेज की उत्तराखंड में फुल दादागिरी चल रही है. उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसें बिना टैक्स भरे उत्तराखंड में फर्राटे से दौड़ रही हैं. इसके चलते उत्तराखंड परिवहन निगम को प्रतिमाह करोड़ों के राजस्व का घाटा हो रहा है.

7- उत्तराखंड में पटरी पर लौटे पर्यटन की स्पीड पर 'ब्रेक' लगाती वनाग्नि, सरकार को रहना होगा सचेत

पिछले दो सालों से प्रदेश में कोरोना के कारण चारधाम समेत दूसरी गतिविधियां लगभग ना के बराबर रही. इस साल फुल फ्लैश चारधाम यात्रा होगी. जिसमें लाखों पर्यटक उत्तराखंड पहुंचेंगे. ऐसे में उत्तराखंड सरकार को आग लगने की घटनाएं न हों, इस पर फोकस करना होगा, नहीं तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.

8- अच्छी खबर: प्रदेश को मिले 81 नए डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने किया रिलीव

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को 81 नए डॉक्टर मिलने जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने 81 डॉक्टरों को चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए रिलीव कर दिया गया है, जो सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं देंगे.

9- हेस्को और ICICI फाउंडेशन ने 15 पुलों से 64 गांव जोड़े, CM धामी ने किया उद्घाटन

हेस्को और आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से पहाड़ के 6 जिलों में 15 पुलों का निर्माण किया है. इन पुलों का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से किया. इस दौरान सीएम ने हेस्को और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की.

10- व्यासी जलविद्युत परियोजना: UJVNL ने बताई लोहारी गांव के विस्थापन की सच्चाई

व्यासी जल विद्युत परियोजना के डूब क्षेत्र में आए लोहारी गांव के विस्थापन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. ग्रामीणों को उनका हक दे दिया गया है. इसके साथ ही जो लोग अभी तक रहने की व्यवस्था नहीं कर पाए हैं, उनके लिए भी यूजेवीएनएल ने प्लान खेड़ा में हाउसिंग कॉलोनी में रहने की व्यवस्था की है.

1- सीएम धामी आज दिल्ली होंगे रवाना, बोले- उत्तराखंड में नहीं होगी बिजली की कमी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान वे केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. वहीं सीएम की दिल्ली में पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सीएम धामी ने ये भी कहा कि देश में जिस पावर शॉर्टेज की चर्चा चल रही है उसका उत्तराखंड पर असर नहीं पड़ेगा.

2- उत्तरकाशी में CM धामी ने किया बिस्सू मेले का शुभारंभ, पुरोला बनेगा बागवानी क्षेत्र

उत्तरकाशी के जखोल स्थित सोमेश्वर मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बिस्सू मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि बिस्सू मेला रवाईं-जौनसार की लोक संस्कृति का परिचायक है. सीएम धामी ने कहा कि पिछले 2 सालों से चारधाम यात्रा पर कोरोना का प्रभाव रहा है. इस बार यात्रा बड़े स्तर पर चलेगी.

3- Politics: 18 अप्रैल को कांग्रेस विधानमंडल दल की बैठक, उधर दिल्ली में बीजेपी नेताओं का जमावड़ा

अगले दो-तीन दिन उत्तराखंड की राजनीति में घटनाओं से भरे हो सकते हैं. उत्तराखंड कांग्रेस ने 18 अप्रैल को विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है. इधर बीजेपी के तमाम बड़े नेता दिल्ली पहुंचे हैं. आज शाम सीएम धामी भी दिल्ली जा रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि बीजेपी नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर कोई फैसला ले सकती है.

4- नाराज कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग की तस्वीर आई सामने, पार्टी में अभी नहीं थमा घमासान

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा के बाद से ही पार्टी के नेताओं में हाईकमान के फैसले को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं, इस बीच एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक विक्रम नेगी, मदन बिष्ट, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मंत्रणा करते दिखाई दे रहे हैं.

5- उत्तराखंड में 500 से ज्यादा 'लापता' तालाबों की खोज शुरू, टूटेंगी कई अवैध बस्तियां

उत्तराखंड की जमीन से अनेक तालाब, पोखर लापता हो गए हैं. जिनकी खोज में अब राज्य और केंद्र सरकार मिलकर काम रही हैं. राज्य में तालाबों की मौजूदगी को लेकर अब सरकारी दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. रिपोर्ट तैयार की जा रही है. इतना ही नहीं तालाबों पर हुए अवैध निर्माण तोड़े जाने को लेकर भी कदम उठाने की तैयारी की जा रही है.

6- यूपी रोडवेज की दादागिरी, बिना टैक्स दिए उत्तराखंड में दौड़ा रहे बसें

यूपी रोडवेज की उत्तराखंड में फुल दादागिरी चल रही है. उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसें बिना टैक्स भरे उत्तराखंड में फर्राटे से दौड़ रही हैं. इसके चलते उत्तराखंड परिवहन निगम को प्रतिमाह करोड़ों के राजस्व का घाटा हो रहा है.

7- उत्तराखंड में पटरी पर लौटे पर्यटन की स्पीड पर 'ब्रेक' लगाती वनाग्नि, सरकार को रहना होगा सचेत

पिछले दो सालों से प्रदेश में कोरोना के कारण चारधाम समेत दूसरी गतिविधियां लगभग ना के बराबर रही. इस साल फुल फ्लैश चारधाम यात्रा होगी. जिसमें लाखों पर्यटक उत्तराखंड पहुंचेंगे. ऐसे में उत्तराखंड सरकार को आग लगने की घटनाएं न हों, इस पर फोकस करना होगा, नहीं तो इससे बड़ा नुकसान हो सकता है.

8- अच्छी खबर: प्रदेश को मिले 81 नए डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने किया रिलीव

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे सरकारी अस्पतालों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को 81 नए डॉक्टर मिलने जा रहे हैं. मेडिकल कॉलेज श्रीनगर ने 81 डॉक्टरों को चिकित्सा शिक्षा विभाग के लिए रिलीव कर दिया गया है, जो सरकारी अस्पतालों में अपनी सेवाएं देंगे.

9- हेस्को और ICICI फाउंडेशन ने 15 पुलों से 64 गांव जोड़े, CM धामी ने किया उद्घाटन

हेस्को और आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से पहाड़ के 6 जिलों में 15 पुलों का निर्माण किया है. इन पुलों का वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून से किया. इस दौरान सीएम ने हेस्को और आईसीआईसीआई फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की.

10- व्यासी जलविद्युत परियोजना: UJVNL ने बताई लोहारी गांव के विस्थापन की सच्चाई

व्यासी जल विद्युत परियोजना के डूब क्षेत्र में आए लोहारी गांव के विस्थापन की प्रक्रिया पूरी कर दी गई है. ग्रामीणों को उनका हक दे दिया गया है. इसके साथ ही जो लोग अभी तक रहने की व्यवस्था नहीं कर पाए हैं, उनके लिए भी यूजेवीएनएल ने प्लान खेड़ा में हाउसिंग कॉलोनी में रहने की व्यवस्था की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.