ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे परियोजना मामले में सुनवाई. सहकारी बैंक घोटाले पर कांग्रेस का हल्ला बोल. डिप्लोमा इंजीनियर्स अधिवेशन में शामिल हुए CM धामी. रुद्रपुर में 23वें नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज. हंगामे की भेंट चढ़ी ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड बैठक. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 5:08 PM IST

1. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना मामले में सुनवाई, केंद्र ने SC से कहा-जांच में आपत्ति नहीं

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना मामले में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने SC से कहा कि जांच में कोई आपत्ति नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमने यह स्पष्ट किया कि हम एनजीटी द्वारा बनाई गई कि कमेटी के बदलाव और ना ही कमेटी की स्वतंत्रता के मुद्दे पर है.

2. सहकारी बैंक घोटाले पर कांग्रेस का हल्ला बोल, धरना देकर धन सिंह रावत का मांगा इस्तीफा

सहकारिता विभाग में हुए घोटाले को लेकर तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर धरना दिया है. साथ ही इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग की है.

3. डिप्लोमा इंजीनियर्स अधिवेशन में शामिल हुए CM धामी, महासंघ की मांगों पर दिया आश्वासन

सीएम धामी आज देहरादून के निरंजन फार्म में आयोजित उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के 11वें अधिवेशन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन के मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह कार्य के प्रति सभी लोगों को प्रेरणा देगा और नई ऊर्जा का संचार करेगा.

4. रुद्रपुर में 23वें नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज, CM धामी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

रुद्रपुर में 23वें नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इस चैंपियनशिप में देशभर से महिला एवं पुरुषों की 51 टीम प्रतिभाग कर रही है. जिसमें लद्दाख की टीम पहली बार प्रतिभाग कर रही है. चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.

5. अतिक्रमण हटाओ अभियान: हल्द्वानी में 12 से ज्यादा दुकानें की गईं ध्वस्त

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में प्रशासन ने इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा है. सोमवार को भी जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की संयुक्त टीम ने वर्कशॉप लाइन और बरसाती नहर क्षेत्र में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान टीम को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. फिर भी प्रशासन ने 12 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया.

6. प्रीतम सिंह की CM धामी से मुलाकात पर गरमाई सियासत, यशपाल आर्य ने कहा सामान्य बात

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात पर सियासत गरमा गई है. उनकी मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. जिस पर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे सामान्य मुलाकात बताया है.

7. आसान नहीं चारधाम यात्रा की डगर, डेंजर जोन बढ़ाएंगे श्रद्धालुओं की परेशानी

चारधाम यात्रा में बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर पड़ने वाले डेंजर जोन यात्रियों की परेशानियां बढ़ाने वाले हैं. बदरीनाथ हाईवे के दस किमी के सफर पर ही एक दर्जन से अधिक डेंजर जोन हैं. यही हाल केदारनाथ हाईवे के भी हैं. इसके अलावा ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य में अधिकारियों की लापरवाही के कारण भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

8. उत्तराखंड शिक्षा विभाग हरियाणा की ट्रांसफर व्यवस्था करेगा लागू, अधिकारियों की कमेटी गठित

उत्तराखंड शिक्षा विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर कानून में रियायत देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को कमेटी में रखा गया है. ये लोग हरियाणा और केंद्रीय विद्यालय की तबादला व्यवस्था का अध्ययन करेंगे.

9. हंगामे की भेंट चढ़ी ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड बैठक, पार्षदों ने जमकर किया हो-हल्ला

ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड की बैठक आज हंगामे की भेंट चढ़ गई. पार्षदों के हंगामे के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया. 29 अप्रैल को बोर्ड की अगली बैठक बुलाई गई है. अब बोर्ड बैठक में बजट के साथ आम प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी.

10. VIDEO: डोईवाला में हाईवे पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने मुश्किल से बचाई जान

देहरादून जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में माजरी ग्रांट के पास सोमवार को चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे सभी लोग समय रहते बाहर कूद गए थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया. कार में आग कैसे लगी इसकी कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.

1. दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना मामले में सुनवाई, केंद्र ने SC से कहा-जांच में आपत्ति नहीं

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना मामले में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने SC से कहा कि जांच में कोई आपत्ति नहीं है. सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हमने यह स्पष्ट किया कि हम एनजीटी द्वारा बनाई गई कि कमेटी के बदलाव और ना ही कमेटी की स्वतंत्रता के मुद्दे पर है.

2. सहकारी बैंक घोटाले पर कांग्रेस का हल्ला बोल, धरना देकर धन सिंह रावत का मांगा इस्तीफा

सहकारिता विभाग में हुए घोटाले को लेकर तमाम कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सचिवालय के बाहर धरना दिया है. साथ ही इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के इस्तीफे की मांग की है.

3. डिप्लोमा इंजीनियर्स अधिवेशन में शामिल हुए CM धामी, महासंघ की मांगों पर दिया आश्वासन

सीएम धामी आज देहरादून के निरंजन फार्म में आयोजित उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के 11वें अधिवेशन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अधिवेशन के मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह कार्य के प्रति सभी लोगों को प्रेरणा देगा और नई ऊर्जा का संचार करेगा.

4. रुद्रपुर में 23वें नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज, CM धामी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

रुद्रपुर में 23वें नेशनल यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज हो गया है. इस चैंपियनशिप में देशभर से महिला एवं पुरुषों की 51 टीम प्रतिभाग कर रही है. जिसमें लद्दाख की टीम पहली बार प्रतिभाग कर रही है. चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया.

5. अतिक्रमण हटाओ अभियान: हल्द्वानी में 12 से ज्यादा दुकानें की गईं ध्वस्त

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में प्रशासन ने इन दिनों अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला रखा है. सोमवार को भी जिला प्रशासन और हल्द्वानी नगर निगम की संयुक्त टीम ने वर्कशॉप लाइन और बरसाती नहर क्षेत्र में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया. इस दौरान टीम को लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. फिर भी प्रशासन ने 12 से ज्यादा दुकानों को ध्वस्त किया.

6. प्रीतम सिंह की CM धामी से मुलाकात पर गरमाई सियासत, यशपाल आर्य ने कहा सामान्य बात

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह की सीएम पुष्कर धामी से मुलाकात पर सियासत गरमा गई है. उनकी मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में कई मायने निकाले जा रहे हैं. जिस पर नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे सामान्य मुलाकात बताया है.

7. आसान नहीं चारधाम यात्रा की डगर, डेंजर जोन बढ़ाएंगे श्रद्धालुओं की परेशानी

चारधाम यात्रा में बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे पर पड़ने वाले डेंजर जोन यात्रियों की परेशानियां बढ़ाने वाले हैं. बदरीनाथ हाईवे के दस किमी के सफर पर ही एक दर्जन से अधिक डेंजर जोन हैं. यही हाल केदारनाथ हाईवे के भी हैं. इसके अलावा ऑलवेदर रोड निर्माण कार्य में अधिकारियों की लापरवाही के कारण भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

8. उत्तराखंड शिक्षा विभाग हरियाणा की ट्रांसफर व्यवस्था करेगा लागू, अधिकारियों की कमेटी गठित

उत्तराखंड शिक्षा विभाग शिक्षकों के ट्रांसफर कानून में रियायत देने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को कमेटी में रखा गया है. ये लोग हरियाणा और केंद्रीय विद्यालय की तबादला व्यवस्था का अध्ययन करेंगे.

9. हंगामे की भेंट चढ़ी ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड बैठक, पार्षदों ने जमकर किया हो-हल्ला

ऋषिकेश नगर निगम बोर्ड की बैठक आज हंगामे की भेंट चढ़ गई. पार्षदों के हंगामे के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया. 29 अप्रैल को बोर्ड की अगली बैठक बुलाई गई है. अब बोर्ड बैठक में बजट के साथ आम प्रस्तावों पर भी चर्चा की जाएगी.

10. VIDEO: डोईवाला में हाईवे पर चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने मुश्किल से बचाई जान

देहरादून जिले के डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में माजरी ग्रांट के पास सोमवार को चलती हुई कार में अचानक आग लग गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. गनीमत रही कि गाड़ी में बैठे सभी लोग समय रहते बाहर कूद गए थे. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया. कार में आग कैसे लगी इसकी कोई सही जानकारी नहीं मिल पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.