1. दिल्ली में पीएम मोदी से मिलेंगे धामी, परियोजनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्रियों से भी होगी मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी थोड़ी देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात होगी.
2. उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए बनेगी टास्क फोर्स, अफसरों की जवाबदेही होगी तय
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि गुलदार एवं अन्य वन्य जीवों के आक्रमण से मानव सुरक्षा के लिए विभिन्न विभागों के समन्वय से एक टास्क फोर्स बनायी जाए. इसके साथ ही अफसरों की जवाबदेही तय हो.
3. उत्तराखंड में कांग्रेस के बडे़ नेताओं ने लगाए सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे!, वीडियो वायरल
उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए दिख रहे है. हालांकि वीडियो में दिख रहे कांग्रेसियों ने इस वीडियो झूठा करार दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस को बदनाम करने के लिए इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
4. केदारनाथ की ध्यान गुफाओं की बंपर डिमांड, मई-जून के लिए फुल हुई बुकिंग, PM मोदी ने की थी साधना
केदारनाथ में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत तैयार करवाई गई ध्यान गुफा को लेकर अभी से दो महीने की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. बुकिंग को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासन ने भी यात्रियों के उत्साह को देखते हुए तैयारियां तेज कर दी हैं.
5. उत्तराखंड: हर गांव में होगा किशोरी मंगल दल का गठन, PRD जवान बनेंगे फायर वाचर
उत्तराखंड के हर गांव में किशोरी मंगल दल का गठन किया जाएगा. जिसमें किशोरी और युवतियों को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा पीआरडी जवानों को आपदा प्रबंधन समेत फायर वाचर के रूप में तैनात किया जाएगा.
6. त्रिवेंद्र पंवार का UKD के संरक्षक पद से इस्तीफा, चुनाव में हार की ली जिम्मेदारी
उत्तराखंड क्रांति दल को विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए दल के संरक्षक त्रिवेंद्र पंवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा कि पार्टी को उम्मीद थी कि 3 से 4 सीटें आएंगी. लेकिन जनता ने नकार कर पार्टी को चिंता में डाल दिया है.
7. कोटद्वार में ऋतु खंडूड़ी ने ली अधिकारियों की बैठक, हरीश रावत से मुलाकात पर दी सफाई
ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कांग्रेस नेता हरीश रावत से मिलने पर सफाई दी है. उन्होंने कहा हरीश रावत प्रदेश के बड़े नेता हैं. वे उत्तराखंड की राजनीति के जानकार हैं. वे विधानसभा अध्यक्ष होने के नाते हरीश रावत से मिली थीं, इसे अन्यथा न लें.
8. खटीमा में अवैध मिट्टी खनन पर छापा मारने गए वन कर्मियों की पिटाई, एक माफिया गिरफ्तार
उधम सिंह नगर जिले में खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वन कर्मियों पर हाथापाई करने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं. ऐसा ही मामला खटीमा से सामने आया है. जहां खनन माफियाओं ने छापा मारने गई टीम की ही पिटाई कर डाली. हालांकि, एक माफिया को वन कर्मियों ने गिरफ्तार भी किया. जिसे जेल भेज दिया है.
9. अजब हाल है! हरिद्वार के लंढौरा में तैनात शिक्षिका पांच साल से ड्यूटी से गायब, बर्खास्त
राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लंढौरा में तैनात सहायक अध्यापिका सुरक्षा सैनी नवंबर 2016 से बिना बताए ड्यूटी से गायब चल रही हैं. जिसके बाद अपर निदेशक गढ़वाल मंडल ने शिक्षिका को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं.
10. HIV पॉजिटिव चाची ने 15 साल के भतीजे से बनाए शारीरिक संबंध, अब खा रही जेल की हवा
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने एचआईवी पॉजिटिव महिला को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि महिला ने अपने 15 साल के नाबालिग भतीजे का साथ जबरदस्ती अवैध संबंध बनाए थे.