ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM

author img

By

Published : Mar 29, 2022, 5:01 PM IST

हरीश रावत बोले उत्तराखंड चुनाव में टिकट बंटवारे की हो न्यायिक जांच. चीनी नागरिकों के वतन वापसी मामले में HC ने निरस्त की याचिका. ट्रेड यूनियन की हड़ताल का दूसरा दिन. गौरी देवी के गांव में पेड़ों पर चली आरी. CUET के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया. पढ़िए 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

1. हरीश रावत बोले- उत्तराखंड चुनाव में टिकट बंटवारे की हो न्यायिक जांच

उत्तराखंड चुनाव 2022 में कांग्रेस को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा है, उसके बाद कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. पार्टी के कुछ नेताओं से तो यहां तक कहा है कि टिकट वितरण में बड़ी धांधली की गई है. यानी पैसों तक का लेन देन हुआ है. वहीं, इस मामले पर हरीश रावत का भी बयान सामने आया है.

2. चीनी नागरिकों के वतन वापसी मामलाः HC ने निरस्त की याचिका, निचली अदालत को दिए निर्देश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चार चीनी नागरिकों के अपने वतन वापसी की दायर याचिका निरस्त कर दी है. कोर्ट ने निचली अदालत को आदेश दिया है कि उनके केस को 6 महीने के भीतर निस्तारित करें.

3. ट्रेड यूनियन की हड़ताल का दूसरा दिन, काशीपुर-अल्मोड़ा में भी दिखा असर

ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है. ऐसे में प्रदेश के साथ-साथ काशीपुर और अल्मोड़ा में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. यहां भी बैंक, आयकर, डाकघर और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

4. गौरी देवी के गांव में पेड़ों पर चली आरी, ग्रामीणों संग वन विभाग की टीम रवाना

चिपको आंदोलन वाला रैणी गांव के जंगल में कांचुला के कई पेड़ों को क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पेड़ों से टुकड़े निकालकर इनकी तस्करी की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी बाहर के व्यक्ति का काम हो सकता है. सूचना पर रैणी गांव के ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई.

5. CUET के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यूजीसी ने शिक्षण सत्र 2022-23 से देशभर के वित्त पोषित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एक ही प्रवेश परीक्षा (CUET) के जरिए स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन देने का निर्णय लिया है. इससे छात्र एक ही परीक्षा के जरिये देश के किसी भी केंद्रीय विवि में स्नातक कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं.

6. गरीबों के रोजी रोटी पर चला प्रशासन का डंडा, जेसीबी के आगे बैठा सब्जी विक्रेता

अमीरों पर मेहरबानी, गरीबों पर बुलडोजर...ऐसा नजारा हल्द्वानी में देखने को मिल रहा है. जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम छोटे-छोटे दुकानदारों और फड़ वालों के खिलाफ कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन रसूखदारों पर कार्रवाई करने की जमहत नहीं उठा पा रहा है. जिससे खफा एक सब्जी विक्रेता जेसीबी के आगे बैठ गया. जिसे देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.

7. ऊर्जा निगम में कार्यरत कर्मियों को 7 महीने से नहीं मिला वेतन, ठेकेदार पर लगाया ये आरोप

पौड़ी जिले में ऊर्जा निगम में ठेकेदार के अंडर काम करने वाले कर्मियों को बीते 7 महीने से वेतन नहीं मिला है. खास बात ये है कि उनका पीएफ तो काटा जा रहा है, लेकिन उन्हें आज तक पीएफ की रकम नहीं मिली है. जिस कारण कर्मचारी काफी आक्रोशित हैं.

8. उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन, CM धामी ने सदन के पटल पर रखा लेखानुदान बजट

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है. विधानसभा सत्र राज्यपाल ले. जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. वहीं, सीएम धामी ने अगले चार महीनों के लिए सदन के पटल पर 21116 करोड़ रुपये का लेखानुदान बजट रखा.

9. तीसरी संतान पैदा होने पर DM ने ग्राम प्रधान को पद से हटाया, ये है बड़ी वजह

भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के ग्राम पंचायत सेम के ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी को तीसरी संतान होने पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने पद से हटा दिया है. सेम गांव के ही एक ग्रामीण विकेंद्र सिंह ने इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिसके सही पाए जाने पर प्रधान को पद से हटाया गया है.

10. रानीपुर पुलिस ने महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, साढ़े 4 लाख की स्मैक बरामद

हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने एक महिला को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करते हुए साढ़े 4 लाख की स्मैक बरामद की है. महिला के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला है. वहीं, विकासनगर में सेलाकुई पुलिस ने एक युवक से 2 लाख की स्मैक पकड़ी है.

1. हरीश रावत बोले- उत्तराखंड चुनाव में टिकट बंटवारे की हो न्यायिक जांच

उत्तराखंड चुनाव 2022 में कांग्रेस को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा है, उसके बाद कांग्रेस के सभी बड़े नेता एक-दूसरे पर हार का ठीकरा फोड़ रहे हैं. पार्टी के कुछ नेताओं से तो यहां तक कहा है कि टिकट वितरण में बड़ी धांधली की गई है. यानी पैसों तक का लेन देन हुआ है. वहीं, इस मामले पर हरीश रावत का भी बयान सामने आया है.

2. चीनी नागरिकों के वतन वापसी मामलाः HC ने निरस्त की याचिका, निचली अदालत को दिए निर्देश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने चार चीनी नागरिकों के अपने वतन वापसी की दायर याचिका निरस्त कर दी है. कोर्ट ने निचली अदालत को आदेश दिया है कि उनके केस को 6 महीने के भीतर निस्तारित करें.

3. ट्रेड यूनियन की हड़ताल का दूसरा दिन, काशीपुर-अल्मोड़ा में भी दिखा असर

ट्रेड यूनियन की देशव्यापी हड़ताल का आज दूसरा दिन है. ऐसे में प्रदेश के साथ-साथ काशीपुर और अल्मोड़ा में हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. यहां भी बैंक, आयकर, डाकघर और अन्य विभागों के कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.

4. गौरी देवी के गांव में पेड़ों पर चली आरी, ग्रामीणों संग वन विभाग की टीम रवाना

चिपको आंदोलन वाला रैणी गांव के जंगल में कांचुला के कई पेड़ों को क्षति पहुंचाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पेड़ों से टुकड़े निकालकर इनकी तस्करी की गई है. ग्रामीणों का कहना है कि यह किसी बाहर के व्यक्ति का काम हो सकता है. सूचना पर रैणी गांव के ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हुई.

5. CUET के लिए 2 अप्रैल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

यूजीसी ने शिक्षण सत्र 2022-23 से देशभर के वित्त पोषित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में एक ही प्रवेश परीक्षा (CUET) के जरिए स्नातक पाठ्यक्रम में एडमिशन देने का निर्णय लिया है. इससे छात्र एक ही परीक्षा के जरिये देश के किसी भी केंद्रीय विवि में स्नातक कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं.

6. गरीबों के रोजी रोटी पर चला प्रशासन का डंडा, जेसीबी के आगे बैठा सब्जी विक्रेता

अमीरों पर मेहरबानी, गरीबों पर बुलडोजर...ऐसा नजारा हल्द्वानी में देखने को मिल रहा है. जहां अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जिला प्रशासन और नगर निगम छोटे-छोटे दुकानदारों और फड़ वालों के खिलाफ कार्रवाई तो कर रहा है, लेकिन रसूखदारों पर कार्रवाई करने की जमहत नहीं उठा पा रहा है. जिससे खफा एक सब्जी विक्रेता जेसीबी के आगे बैठ गया. जिसे देख पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गए.

7. ऊर्जा निगम में कार्यरत कर्मियों को 7 महीने से नहीं मिला वेतन, ठेकेदार पर लगाया ये आरोप

पौड़ी जिले में ऊर्जा निगम में ठेकेदार के अंडर काम करने वाले कर्मियों को बीते 7 महीने से वेतन नहीं मिला है. खास बात ये है कि उनका पीएफ तो काटा जा रहा है, लेकिन उन्हें आज तक पीएफ की रकम नहीं मिली है. जिस कारण कर्मचारी काफी आक्रोशित हैं.

8. उत्तराखंड विधानसभा सत्र का पहला दिन, CM धामी ने सदन के पटल पर रखा लेखानुदान बजट

उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का प्रथम सत्र की कार्यवाही आज से शुरू हो गई है. विधानसभा सत्र राज्यपाल ले. जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ. वहीं, सीएम धामी ने अगले चार महीनों के लिए सदन के पटल पर 21116 करोड़ रुपये का लेखानुदान बजट रखा.

9. तीसरी संतान पैदा होने पर DM ने ग्राम प्रधान को पद से हटाया, ये है बड़ी वजह

भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के ग्राम पंचायत सेम के ग्राम प्रधान विक्रम सिंह नेगी को तीसरी संतान होने पर डीएम ईवा आशीष श्रीवास्तव ने पद से हटा दिया है. सेम गांव के ही एक ग्रामीण विकेंद्र सिंह ने इस मामले में जिलाधिकारी से शिकायत की थी, जिसके सही पाए जाने पर प्रधान को पद से हटाया गया है.

10. रानीपुर पुलिस ने महिला तस्कर को किया गिरफ्तार, साढ़े 4 लाख की स्मैक बरामद

हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने एक महिला को स्मैक तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करते हुए साढ़े 4 लाख की स्मैक बरामद की है. महिला के पास से इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी मिला है. वहीं, विकासनगर में सेलाकुई पुलिस ने एक युवक से 2 लाख की स्मैक पकड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.