1- CM धामी बोले अबकी बार 60 पार, देहरादून में कार्यकर्ताओं के साथ ढोल की थाप पर थिरके
खटीमा में मतदान करने के बाद सीएम धामी आज देहरादून भाजपा कार्यलय पहुंचे. यहां सीएम धामी ढोल की थाप पर थिरकते दिखाई दिये. इस दौरान सभी भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित दिखाई दिये. सीएम धामी ने कहा कि इस बार 60 पार.
2- मुस्लिम महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला, यति नरसिंहानंद को मिली जमानत
महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले में यति नरसिंहानंद को जमानत मिल गई है. यति नरसिंहानंद पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर मुस्लिम महिलाओं पर अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी की थी.
3- देवभूमि पहुंची हिजाब की आग, मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन, गवर्नर को सौंपा ज्ञापन
कर्नाटक के उडुपी के सरकारी कॉलेज में हिजाब पर प्रतिबंध का विवाद देश के विभिन्न राज्यों में पहुंच रहा है. मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के महिला और पुरुषों द्वारा राजधानी देहरादून की सड़कों पर प्रदर्शन किया गया. समुदाय के लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपते हुए केंद्र सरकार को एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी.
4- कोरोना में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर HC में अगली सुनवाई 22 फरवरी को
कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने प्रदेश में बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति उजागर कर दी थी. इसको लेकर 10 से अधिक जनहित याचिकाएं उत्तराखंड हाईकोर्ट में दायर की गई थी. इन याचिकाओं पर मंगलवार को सुनवाई हुई. अब सुनवाई की अगली तारीख 22 फरवरी तय की गई है.
5- गुनगुनी धूप में चुनाव की थकान मिटा रहे गणेश गोदियाल, बोले- कांग्रेस बनाएगी सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि वो चुनाव की थकान मिटा रहे हैं. अब उन्हें 10 मार्च का इंतजार है. उस दिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.
6- पिथौरागढ़ में पोलिंग पार्टियों की वापसी का सिलसिला जारी, ITBP की निगरानी में EVM
शांतिपूर्ण मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों की वापसी का सिलसिला जारी है. डीडीहाट विधानसभा सीट की सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षित पहुंच चुकी हैं. विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़, गंगोलीहाट और धारचूला की भी अधिकांश पार्टियां पहुंच चुकी हैं.
7- Railway Recruitment 2022: रेलवे में 10वीं पास के लिए हजारों वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
रेलवे में एक बार फिर बंपर भर्तियां की जा रही हैं. यह सीधी भर्तियां 10वीं पास युवाओं को रोजगार का अवसर देंगी. उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन की सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही आयोजित की जाएंगी. अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
8- लक्सर में चुनावी रंजिश हुई खूनी, गिद्दावाली गांव में फायरिंग में एक व्यक्ति घायल
लक्सर के गिद्दावाली गांव में देर रात दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी और फरार हो गया. वहीं, गोली लगने से अजीत नाम का शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.
9- चीमा ने की 'गद्दारों' के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सता रहा है बेटे की हार का डर !
मतदान के बाद कुछ नेताओं को अपनी हार का डर सताने लगा है. यही कारण है कि उन्होंने पार्टी से दगाबाजी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग शुरू कर दी है. काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने आशंका जताई है कि पार्टी के कई नेताओं ने भीतरघात किया है.
10- हरीश रावत को 48 सीटें जीतने की उम्मीद, बोले- कांग्रेस बनाएगी सरकार
उत्तराखंड में मतदान संपन्न होने के दूसरे दिन हरीश रावत ने सबसे पहले ईटीवी भारत को इंटरव्यू दिया. हरीश रावत ने कहा कि हम 48 सीटें जीतेंगे. उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी.