- खटीमा से 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े CM धामी, बोले- अपनी सीट से ही लड़ूंगा चुनाव
शुक्रवार को सीएम धामी खटीमा से 69 विधानसभा सीटों के साथ वर्चुअल जुड़े. इस दौरान उन्होंने सरकार की 5 साल की उपलब्धि गिनाईं. वहीं, उन्होंने जिले की 48 करोड़ की योजनाओं की शिलान्यास भी किया. सीएम ने कहा कि वो खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे.
- IAS रंजीत कुमार को मिली गृह एवं कारागार की नई जिम्मेदारी, आनंद वर्धन को हटाया गया
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है, जिसका आदेश शुक्रवार को ही जारी हुआ है.
- बीजेपी सरकार के पांच साल: कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटा पाए भरत चौधरी, कांग्रेस ने बताया हार की निशानी
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के पांच साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ रुद्रप्रयाग में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हालांकि, इस दौरान कार्यक्रम में लोगों की भीड़ नहीं दिखी और कुर्सियां खाली रही. जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की हार होगी.
- रेखा आर्य ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, सोमेश्वर में 50 बेड का उप जिला अस्पताल बनेगा
सोमेश्वर में उप जिला अस्पताल की सुविधा मिलेगी. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर उप जिला अस्पताल बनाने के लिए शिलान्यास किया. अभी तक यह अस्पताल 10 बेड की क्षमता वाला था. उच्चीकृत होने के बाद यह 50 बेड की क्षमता वाला अस्पताल बन जाएगा.
- PWD में तैनात आउटसोर्स कर्मियों ने किया सीएम आवास कूच, उपनल में समायोजित करने की मांग
लोक निर्माण विभाग में ठेका प्रथा बंद करने और उपनल में समायोजित करने की मांग को लेकर विभागीय आउटसोर्स कर्मियों ने सीएम आवास कूच किया. उनका कहना है कि प्रदेश के चारधाम से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वो लगातार डटे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है.
- हरीश रावत ने इंदिरा अम्मा कैंटीनों की दुर्दशा का लगाया आरोप, दी ये नसीहत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं हरीश रावत ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही हरदा ने लिखा कि तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. साथ ही वो इसी बहाने नसीहत भी देते दिखाई दिए. दरअसल हरीश रावत सरकार पर इंदिरा अम्मा कैंटीनों की दुर्दशा का आरोप लगा रहे हैं.
- लालकुआं में बीजेपी की रैली, विधायक नवीन दुम्का ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के 5 साल तकरीबन पूरे होने को हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में 'सरकार के 5 साल, नये इरादे-युवा सरकार' कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में विधायक नवीन दुम्का ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया.
- बीजेपी सरकार के पांच साल: ऋषिकेश में जन आभार कार्यक्रम, विधानसभा अध्यक्ष ने गिनाईं उपलब्धियां
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखनी शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर ऋषिकेश में बीजेपी ने जन आभार कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी और सरकार के कामों को जनता के सामने रखा.
- राजकुमार ठुकराल ने धामी गवर्नमेंट को बताया गरीबों की सरकार, गिनाई उपलब्धियां
रुद्रपुर बहुद्देशीय शिविर के दौरान राजकुमार ठुकराल ने धामी सरकार की योजनाएं गिनाई. ठुकराल ने धामी गवर्नमेंट को गरीबों की सरकार बताया.
- नैनीताल में 'सरकार के 5 साल, नए इरादे युवा सरकार' कार्यक्रम का शुभारंभ, गिनाई उपलब्धियां
नैनीताल में 'सरकार के 5 साल, नए इरादे युवा सरकार' कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा गया. साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई.
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - आउटसोर्स कर्मियों ने किया सीएम आवास कूच
खटीमा से 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े CM धामी. सीएम धामी खटीमा से चुनाव लड़ेंगे. IAS रंजीत कुमार को मिली गृह एवं कारागार की नई जिम्मेदारी. बीजेपी सरकार के पांच साल कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटा पाए भरत चौधरी. रेखा आर्य ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास. PWD में तैनात आउटसोर्स कर्मियों ने किया सीएम आवास कूच. हरीश रावत ने इंदिरा अम्मा कैंटीनों की दुर्दशा का लगाया आरोप. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें..
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
- खटीमा से 69 विधानसभा सीटों से वर्चुअल जुड़े CM धामी, बोले- अपनी सीट से ही लड़ूंगा चुनाव
शुक्रवार को सीएम धामी खटीमा से 69 विधानसभा सीटों के साथ वर्चुअल जुड़े. इस दौरान उन्होंने सरकार की 5 साल की उपलब्धि गिनाईं. वहीं, उन्होंने जिले की 48 करोड़ की योजनाओं की शिलान्यास भी किया. सीएम ने कहा कि वो खटीमा से ही चुनाव लड़ेंगे.
- IAS रंजीत कुमार को मिली गृह एवं कारागार की नई जिम्मेदारी, आनंद वर्धन को हटाया गया
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है. चुनाव से ठीक पहले एक बार फिर कई आईएएस अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया है, जिसका आदेश शुक्रवार को ही जारी हुआ है.
- बीजेपी सरकार के पांच साल: कार्यक्रम में भीड़ नहीं जुटा पाए भरत चौधरी, कांग्रेस ने बताया हार की निशानी
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के पांच साल पूरे होने पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ रुद्रप्रयाग में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हालांकि, इस दौरान कार्यक्रम में लोगों की भीड़ नहीं दिखी और कुर्सियां खाली रही. जिसको लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि आगामी चुनाव में भाजपा की हार होगी.
- रेखा आर्य ने कई योजनाओं का किया शिलान्यास, सोमेश्वर में 50 बेड का उप जिला अस्पताल बनेगा
सोमेश्वर में उप जिला अस्पताल की सुविधा मिलेगी. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उच्चीकृत कर उप जिला अस्पताल बनाने के लिए शिलान्यास किया. अभी तक यह अस्पताल 10 बेड की क्षमता वाला था. उच्चीकृत होने के बाद यह 50 बेड की क्षमता वाला अस्पताल बन जाएगा.
- PWD में तैनात आउटसोर्स कर्मियों ने किया सीएम आवास कूच, उपनल में समायोजित करने की मांग
लोक निर्माण विभाग में ठेका प्रथा बंद करने और उपनल में समायोजित करने की मांग को लेकर विभागीय आउटसोर्स कर्मियों ने सीएम आवास कूच किया. उनका कहना है कि प्रदेश के चारधाम से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वो लगातार डटे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं ले रही है.
- हरीश रावत ने इंदिरा अम्मा कैंटीनों की दुर्दशा का लगाया आरोप, दी ये नसीहत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वहीं हरीश रावत ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधा है. साथ ही हरदा ने लिखा कि तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. साथ ही वो इसी बहाने नसीहत भी देते दिखाई दिए. दरअसल हरीश रावत सरकार पर इंदिरा अम्मा कैंटीनों की दुर्दशा का आरोप लगा रहे हैं.
- लालकुआं में बीजेपी की रैली, विधायक नवीन दुम्का ने सरकार की गिनाईं उपलब्धियां
उत्तराखंड में बीजेपी सरकार के 5 साल तकरीबन पूरे होने को हैं. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में 'सरकार के 5 साल, नये इरादे-युवा सरकार' कार्यक्रम कर रही है. इसी कड़ी में विधायक नवीन दुम्का ने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया.
- बीजेपी सरकार के पांच साल: ऋषिकेश में जन आभार कार्यक्रम, विधानसभा अध्यक्ष ने गिनाईं उपलब्धियां
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले बीजेपी नेताओं ने सरकार की उपलब्धियां जनता के सामने रखनी शुरू कर दी हैं. इसी को लेकर ऋषिकेश में बीजेपी ने जन आभार कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें ऋषिकेश विधायक और विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी और सरकार के कामों को जनता के सामने रखा.
- राजकुमार ठुकराल ने धामी गवर्नमेंट को बताया गरीबों की सरकार, गिनाई उपलब्धियां
रुद्रपुर बहुद्देशीय शिविर के दौरान राजकुमार ठुकराल ने धामी सरकार की योजनाएं गिनाई. ठुकराल ने धामी गवर्नमेंट को गरीबों की सरकार बताया.
- नैनीताल में 'सरकार के 5 साल, नए इरादे युवा सरकार' कार्यक्रम का शुभारंभ, गिनाई उपलब्धियां
नैनीताल में 'सरकार के 5 साल, नए इरादे युवा सरकार' कार्यक्रम का शुभारंभ हो गया है. इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से किए गए कार्यों को जनता के सामने रखा गया. साथ ही सरकार की उपलब्धियां गिनाई गई.