ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - धामी सरकार पर नौकरशाही भारी

विधानसभा परिसर की सड़क की गुणवत्ता पर सतपाल महाराज ने बैठाई जांच. धामी सरकार पर नौकरशाही भारी. PWD संविदा कनिष्ठ अभियंताओं ने किया विधानसभा कूच. स्थापना दिवस पर विधानसभा कूच को निकले प्रशिक्षित PRD जवान. हैदराबाद के वैशाख चंद्रन बने लेफ्टिनेंट. लेफ्टिनेंट बने टिहरी के उज्ज्वल नौटियाल. पढ़िए शाम 5 बजे तक तक की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand top ten news
uttarakhand top ten news
author img

By

Published : Dec 11, 2021, 5:03 PM IST

  1. विधानसभा परिसर की सड़क में मंत्री सतपाल महाराज का पैर धंसा तो पता चली गुणवत्ता, बैठा दी जांच
    उत्तराखंड में सड़कों की गुणवत्ता का हाल क्या है, इसका अनुमान उत्तराखंड विधानसभा परिसर में बनीं सड़क को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल, विभागीय मंत्री सतपाल महाराज को विधानसभा परिसर में ही सड़क निर्माण में गुणवत्ता नहीं मिली. जिस पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही सड़क की गुणवत्ता पर जांच बैठा दी है.
  2. धामी सरकार पर नौकरशाही भारी, निर्णय के बावजूद शासनादेश में कोताही, जिम्मेदार कौन?
    धामी सरकार के फैसलों पर नौकरशाहों का रवैया भारी पर रहा है. सीएम धामी और कैबिनेट के फैसलों के बावजूद अधिकारी शासनादेश जारी नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से आम जनता के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री भी परेशान हैं.
  3. PWD संविदा कनिष्ठ अभियंताओं ने किया विधानसभा कूच, शोषण का लगाया आरोप, राज्य आंदोलनकारी भी गरजे
    लोक निर्माण विभाग के संविदा कनिष्ठ अभियंताओं ने नियमितीकरण की मांग को लेकर विधानसभा कूच किया. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. इसके अलावा राज्य आंदोलनकारी भी 10% क्षैतिज आरक्षण, हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू कानून समेत अन्य मांगों को लेकर गरजे.
  4. स्थापना दिवस पर विधानसभा कूच को निकले प्रशिक्षित PRD जवान, जानिए क्या हैं मांगें
    उत्तराखंड के प्रशिक्षित पीआरडी जवान सरकार से 365 दिन का रोजगार और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. आज पीआरडी स्थापना दिवस के मौके पर प्रशिक्षित पीआरडी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा कूच किया.
  5. IMA POP 2021: हैदराबाद के वैशाख चंद्रन बने लेफ्टिनेंट, परिवार है फौजियों की खान
    आज देहरादून में IMA पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें हैदराबाद के वैशाख चंद्रन भी पास आउट हुए हैं. वैशाख का परिवार फौजियों की खान है. दिलचस्प बात ये है कि वैशाख के दादा-नाना और पापा भी फौजी हैं.
  6. IMA POP 2021: लेफ्टिनेंट बने टिहरी के उज्ज्वल नौटियाल, दादी बोलीं- इस धरती में है देश सेवा का जज्बा
    टिहरी गढ़वाल के रहने वाले उज्ज्वल नौटियाल भी आज IMA से पास आउट हुए हैं. इससे उनके परिजन गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उज्ज्वल की दादी तो इतनी प्रफुल्लित हैं कि उन्होंने देश भक्ति की कविता ही सुना दी.
  7. एयरफोर्स छोड़ पीयूष ने IMA में लिया दाखिला, सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना हुआ साकार
    आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड होने के साथ ही देश को 319 सैन्य अधिकारी मिले. इन सैन्य अधिकारियों में पीयूष शर्मा का भी नाम शामिल है. उनकी इस सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित है. बता दें कि पीयूष उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं.
  8. IMA POP: इस बार नहीं हुई पुष्प वर्षा, बिपिन रावत के शोक में झुका रहा राष्ट्रीय ध्वज
    आज भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासिंग आउट परेड के बाद 319 भारतीय कैडेट्स भारतीय थल सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए. इस बार सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत के निधन के चलते पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करते समय फूलों की बारिश नहीं की गई.
  9. गंगा में विसर्जित हुईं मां भारती के महायोद्धा बिपिन रावत की अस्थियां, दोनों बेटियों ने निभाई रीति
    सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां हरिद्वार वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित कर दी गई हैं. बिपिन रावत की दोनों बेटियों ने अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं. इससे पहले सैन्य सम्मान के साथ अस्थि कलश हरिद्वार लाए गये. बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था.
  10. IMA POP 2021: परिवार की तीसरी पीढ़ी के ऑफिसर बने उमंग, मां का सपना किया साकार
    देहरादून बदरी कॉलोनी और मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले उमंग गुसाईं भी आज सेना में अधिकारी बने हैं. उमंग गुसाईं सेना में शामिल होकर तीसरी पीढ़ी की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.

  1. विधानसभा परिसर की सड़क में मंत्री सतपाल महाराज का पैर धंसा तो पता चली गुणवत्ता, बैठा दी जांच
    उत्तराखंड में सड़कों की गुणवत्ता का हाल क्या है, इसका अनुमान उत्तराखंड विधानसभा परिसर में बनीं सड़क को देखकर लगाया जा सकता है. दरअसल, विभागीय मंत्री सतपाल महाराज को विधानसभा परिसर में ही सड़क निर्माण में गुणवत्ता नहीं मिली. जिस पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. साथ ही सड़क की गुणवत्ता पर जांच बैठा दी है.
  2. धामी सरकार पर नौकरशाही भारी, निर्णय के बावजूद शासनादेश में कोताही, जिम्मेदार कौन?
    धामी सरकार के फैसलों पर नौकरशाहों का रवैया भारी पर रहा है. सीएम धामी और कैबिनेट के फैसलों के बावजूद अधिकारी शासनादेश जारी नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से आम जनता के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री भी परेशान हैं.
  3. PWD संविदा कनिष्ठ अभियंताओं ने किया विधानसभा कूच, शोषण का लगाया आरोप, राज्य आंदोलनकारी भी गरजे
    लोक निर्माण विभाग के संविदा कनिष्ठ अभियंताओं ने नियमितीकरण की मांग को लेकर विधानसभा कूच किया. हालांकि पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया. इसके अलावा राज्य आंदोलनकारी भी 10% क्षैतिज आरक्षण, हिमाचल की तर्ज पर सशक्त भू कानून समेत अन्य मांगों को लेकर गरजे.
  4. स्थापना दिवस पर विधानसभा कूच को निकले प्रशिक्षित PRD जवान, जानिए क्या हैं मांगें
    उत्तराखंड के प्रशिक्षित पीआरडी जवान सरकार से 365 दिन का रोजगार और राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. आज पीआरडी स्थापना दिवस के मौके पर प्रशिक्षित पीआरडी कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विधानसभा कूच किया.
  5. IMA POP 2021: हैदराबाद के वैशाख चंद्रन बने लेफ्टिनेंट, परिवार है फौजियों की खान
    आज देहरादून में IMA पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें हैदराबाद के वैशाख चंद्रन भी पास आउट हुए हैं. वैशाख का परिवार फौजियों की खान है. दिलचस्प बात ये है कि वैशाख के दादा-नाना और पापा भी फौजी हैं.
  6. IMA POP 2021: लेफ्टिनेंट बने टिहरी के उज्ज्वल नौटियाल, दादी बोलीं- इस धरती में है देश सेवा का जज्बा
    टिहरी गढ़वाल के रहने वाले उज्ज्वल नौटियाल भी आज IMA से पास आउट हुए हैं. इससे उनके परिजन गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उज्ज्वल की दादी तो इतनी प्रफुल्लित हैं कि उन्होंने देश भक्ति की कविता ही सुना दी.
  7. एयरफोर्स छोड़ पीयूष ने IMA में लिया दाखिला, सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना हुआ साकार
    आईएमए देहरादून में पासिंग आउट परेड होने के साथ ही देश को 319 सैन्य अधिकारी मिले. इन सैन्य अधिकारियों में पीयूष शर्मा का भी नाम शामिल है. उनकी इस सफलता पर पूरा परिवार गौरवान्वित है. बता दें कि पीयूष उत्तर प्रदेश के नोएडा के रहने वाले हैं.
  8. IMA POP: इस बार नहीं हुई पुष्प वर्षा, बिपिन रावत के शोक में झुका रहा राष्ट्रीय ध्वज
    आज भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासिंग आउट परेड के बाद 319 भारतीय कैडेट्स भारतीय थल सेना में बतौर अधिकारी शामिल हुए. इस बार सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत के निधन के चलते पासिंग आउट परेड में अंतिम पग पार करते समय फूलों की बारिश नहीं की गई.
  9. गंगा में विसर्जित हुईं मां भारती के महायोद्धा बिपिन रावत की अस्थियां, दोनों बेटियों ने निभाई रीति
    सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की अस्थियां हरिद्वार वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित कर दी गई हैं. बिपिन रावत की दोनों बेटियों ने अस्थियां गंगा में विसर्जित कीं. इससे पहले सैन्य सम्मान के साथ अस्थि कलश हरिद्वार लाए गये. बिपिन रावत का तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था.
  10. IMA POP 2021: परिवार की तीसरी पीढ़ी के ऑफिसर बने उमंग, मां का सपना किया साकार
    देहरादून बदरी कॉलोनी और मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले उमंग गुसाईं भी आज सेना में अधिकारी बने हैं. उमंग गुसाईं सेना में शामिल होकर तीसरी पीढ़ी की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.