ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @5PM - चारधाम यात्रा

सलमान खुर्शीद ने उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने की कही बात. जस्टिस संजय मिश्रा ने ली उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ. उत्तराखंड में BJP-कांग्रेस को लग सकते हैं और झटके. शहीद विपिन गुसाईं की कल होगी अंतिम विदाई. पढ़िए शाम 5 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

top ten news
top ten news
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 4:59 PM IST

  1. उत्तराखंड में BJP-कांग्रेस को लग सकते हैं और झटके, ये नेता हैं कमजोर कड़ी
    उत्तराखंड की राजनीति में आज बड़ा उलटफेर हुआ है. बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पार्टी छोड़ दी है. आर्य ने कांग्रेस में वापसी की है. इसी के बाद इस चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है कि बीजेपी ने पार्टी में डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है, क्योंकि बीजेपी में कई बड़े नाम हैं जिनकी नाराजगी पिछले दिन महीनों में साफ तौर देखी गई है.
  2. कुमाऊं की राजनीति का बड़ा चेहरा हैं यशपाल आर्य, 12 से अधिक सीटों पर है सीधा प्रभाव
    कांग्रेस ने आज भाजपा को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस ने धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की घर वापसी करवाकर भाजपा के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. कहा जाता है कि कुमाऊं में एक दर्जन से अधिक सीटों पर यशपाल आर्य सीधा प्रभाव रखते हैं, जो कि भाजपा के लिए आने वाले दिनों में मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
  3. उत्तराखंड में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार, एकजुट रहने की जरूरत: सलमान खुर्शीद
    हल्द्वानी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए कहा कि उत्तराखंड में 2022 में कांग्रेस अपना परचम फिर से लहरायेगी. उन्होंने साथ ही बीजेपी और आप पर हमला भी बोला.
  4. जस्टिस संजय मिश्रा ने ली उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ
    उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे संजय कुमार मिश्रा ने सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली है. सोमवार को मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने संजय मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
  5. यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व सीएम तीरथ ने साधी चुप्पी
    बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल विधानसभा सीट से उनके विधायक बेटे संजीव आर्य सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोनों के कांग्रेस में शामिल होने पर जब पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
  6. शहीद विपिन गुसाईं की कल होगी अंतिम विदाई, CM धामी भी होंगे शामिल
    उत्तराखंड के लाल विपिन सिंह गुसाईं सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गए थे. 12 अक्टूबर यानी कल उन्हें उनके पैतृक गांव धारकोट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
  7. उत्तराखंड BJP को झटका, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बेटे संग की 'घर वापसी'
    उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. यशपाल आर्य ने बेटे के साथ कांग्रेस ज्वाइन की है. यशपाल आर्य 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे. उनके साथ तब कांग्रेस के 9 विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए थे.
  8. उत्तराखंड में 'अन्नोत्सव' कार्यक्रम का आगाज, गरीबों को बांटा राशन
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सबको भोजन सबको पोषण के तहत प्रदेश भर के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया. वहीं, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न भी वितरित किया गया.
  9. मनरेगा सोशल ऑडिट टीम के खिलाफ प्रधानों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन
    मनरेगा सोशल ऑडिट टीम तथा ग्राम प्रधानों के बीच एक-दूसरे पर अभद्र व्यवहार करने का मामला गहराता जा रहा है. सोमवार को ग्राम प्रधानों ने सोमेश्वर में विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय कूच किया. सभी प्रधानों ने सोशल ऑडिट टीम बदलने की मांग की है.
  10. Devbhoomi Cyber Hackathon होगी 'लाख तालों की एक चाभी', चुटकी में सुलझेंगे साइबर क्राइम
    उत्तराखंड पुलिस द्वारा माह अक्टूबर-नवंबर 2021 में Devbhoomi Cyber Hackathon, First Edition का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट में देश-विदेश के आईटी क्षेत्र से जुड़े युवा छात्र प्रतिभाग करेंगे जो साइबर हैकिंग सहित अन्य तरह की कंप्यूटर सॉल्यूशन में हाईटेक पुलिस लॉ एनफोर्समेंट को मददगार होंगे.

  1. उत्तराखंड में BJP-कांग्रेस को लग सकते हैं और झटके, ये नेता हैं कमजोर कड़ी
    उत्तराखंड की राजनीति में आज बड़ा उलटफेर हुआ है. बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने पार्टी छोड़ दी है. आर्य ने कांग्रेस में वापसी की है. इसी के बाद इस चर्चा ने भी जोर पकड़ लिया है कि बीजेपी ने पार्टी में डैमेज कंट्रोल शुरू कर दिया है, क्योंकि बीजेपी में कई बड़े नाम हैं जिनकी नाराजगी पिछले दिन महीनों में साफ तौर देखी गई है.
  2. कुमाऊं की राजनीति का बड़ा चेहरा हैं यशपाल आर्य, 12 से अधिक सीटों पर है सीधा प्रभाव
    कांग्रेस ने आज भाजपा को बड़ा झटका दिया है. कांग्रेस ने धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य की घर वापसी करवाकर भाजपा के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. कहा जाता है कि कुमाऊं में एक दर्जन से अधिक सीटों पर यशपाल आर्य सीधा प्रभाव रखते हैं, जो कि भाजपा के लिए आने वाले दिनों में मुश्किलें खड़ी कर सकता है.
  3. उत्तराखंड में फिर बनेगी कांग्रेस की सरकार, एकजुट रहने की जरूरत: सलमान खुर्शीद
    हल्द्वानी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस पर भरोसा जताते हुए कहा कि उत्तराखंड में 2022 में कांग्रेस अपना परचम फिर से लहरायेगी. उन्होंने साथ ही बीजेपी और आप पर हमला भी बोला.
  4. जस्टिस संजय मिश्रा ने ली उत्तराखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ
    उड़ीसा हाईकोर्ट के न्यायाधीश रहे संजय कुमार मिश्रा ने सोमवार को नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ ली है. सोमवार को मुख्य न्यायाधीश कोर्ट में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने संजय मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.
  5. यशपाल आर्य के कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व सीएम तीरथ ने साधी चुप्पी
    बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नैनीताल विधानसभा सीट से उनके विधायक बेटे संजीव आर्य सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. दोनों के कांग्रेस में शामिल होने पर जब पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
  6. शहीद विपिन गुसाईं की कल होगी अंतिम विदाई, CM धामी भी होंगे शामिल
    उत्तराखंड के लाल विपिन सिंह गुसाईं सियाचिन में अपना फर्ज निभाते हुए शहीद हो गए थे. 12 अक्टूबर यानी कल उन्हें उनके पैतृक गांव धारकोट में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.
  7. उत्तराखंड BJP को झटका, कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने बेटे संग की 'घर वापसी'
    उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली है. यशपाल आर्य ने बेटे के साथ कांग्रेस ज्वाइन की है. यशपाल आर्य 2016 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आ गए थे. उनके साथ तब कांग्रेस के 9 विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए थे.
  8. उत्तराखंड में 'अन्नोत्सव' कार्यक्रम का आगाज, गरीबों को बांटा राशन
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत अन्नोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सबको भोजन सबको पोषण के तहत प्रदेश भर के लाभार्थियों से वर्चुअली संवाद किया. वहीं, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लाभार्थियों को निःशुल्क खाद्यान्न भी वितरित किया गया.
  9. मनरेगा सोशल ऑडिट टीम के खिलाफ प्रधानों ने खोला मोर्चा, किया प्रदर्शन
    मनरेगा सोशल ऑडिट टीम तथा ग्राम प्रधानों के बीच एक-दूसरे पर अभद्र व्यवहार करने का मामला गहराता जा रहा है. सोमवार को ग्राम प्रधानों ने सोमेश्वर में विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय कूच किया. सभी प्रधानों ने सोशल ऑडिट टीम बदलने की मांग की है.
  10. Devbhoomi Cyber Hackathon होगी 'लाख तालों की एक चाभी', चुटकी में सुलझेंगे साइबर क्राइम
    उत्तराखंड पुलिस द्वारा माह अक्टूबर-नवंबर 2021 में Devbhoomi Cyber Hackathon, First Edition का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट में देश-विदेश के आईटी क्षेत्र से जुड़े युवा छात्र प्रतिभाग करेंगे जो साइबर हैकिंग सहित अन्य तरह की कंप्यूटर सॉल्यूशन में हाईटेक पुलिस लॉ एनफोर्समेंट को मददगार होंगे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.