1. उत्तराखंड में नए साल के जश्न को फीका न कर दे कोरोना, गिरने लगी है होटलों की बुकिंग
कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे का असर उत्तराखंड के पर्यटन पर दिखने लगा है. देहरादून के पर्यटन स्थल चकराता में पर्यटकों की कमी के कारण क्रिसमस फीका रहा. जबकि न्यू ईयर पर 50 प्रतिशत होटलों की बुकिंग हुई है. वहीं, नैनीताल में भी होटल बुकिंग में 30 प्रतिशत की गिरावट (30 percent drop in hotel bookings) आई है.
2. पौड़ी के पैठाणी से गुमशुदा महिला हिमाचल में मिली, पुलिस ने परिजनों को सौंपा
पौड़ी जनपद के पैठाणी थाना क्षेत्र से बीती 15 दिसंबर को लापता हुई महिला को पुलिस ने खोज लिया है. पैठाणी पुलिस ने महिला को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से ढूंढा है. पुलिस का कहना है कि महिला घर से बिना बताए अपनी इच्छा से किसी परिचित के यहां हिमाचल चली गई थी. महिला के दो बच्चे भी हैं.
3. महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि की हत्या की साजिश रचने वाला प्रयागराज में गिरफ्तार
निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि की हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है. प्रयागराज की परी अखाड़ा प्रमुख त्रिकाल भवंता ने खुलासा करते हुए बताया है कि हरिद्वार आश्रम में आगामी एक जनवरी को आयोजित होने जा रहे आयोजन में भोजन में जहर मिलाकर उनकी व अन्य संतों की हत्या करने की साजिश थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
4. उत्तराखंड एसटीएफ ने 25 हजार का इनामी गैंगस्टर दबोचा, 2021 से चल रहा था फरार
उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट ने 25 हजार के इनामी अपराधी को दिनेशपुर मोड़ से गिरफ्तार किया है. इसका नाम जसविंदर सिंह उर्फ बिंदू है, जो साल 2021 से फरार चल रहा था. एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि इसके खिलाफ चोरी और गैंगस्टर एक्ट में 9 केस दर्ज हैं.
5. रुड़की में सगाई की बस को लूटने का प्रयास विफल, जांबाज दमकलकर्मी सोनू ने दिखाई बहादुरी
रुड़की में चार बदमाशों ने सगाई के लिए बुक कराई गई प्राइवेट बस को रोकने के लिए पथराव कर दिया. बस में सवार दमकलकर्मी ने बदमाशों को बस में चढ़ने नहीं दिया. इस बीच वह घायल भी हो गया लेकिन फिर भी उसने एक आरोपी को दबोच लिया. ड्राइवर का कहना है बदमाश लूट के इरादे से आए थे. जब ये घटना हुई तब बस में 50 लोग सवार थे.
6. वीर बाल दिवस के मौके पर CM धामी ने गुरुद्वारे में टेका मत्था, धर्म पुत्रों की शहादत को किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 जनवरी को श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर युवा साहिबज़ादों की शहादत को याद करने के लिए 26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस' घोषित किया था. वीर बाल दिवस के अवसर पर सीएम धामी ने खटीमा के गुरुद्वारे में मत्था टेका और सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों की शहादत को याद किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का भी 26 दिसंबर को वीर बलिदान दिवस के रूप में मनाने के लिए धन्यवाद किया.
7. उत्तराखंड से सटे चीन बॉर्डर तक जाने वाली सड़कों का हाल, जानिए बीआरओ की जुबानी
भारत का पड़ोसी देश चाइना लगातार सीमा पर अपनी सुविधाओं का विकास कर रहा है. वहीं हमारे देश की तरफ से भी लगातार सीमा सुरक्षा और सीमाओं की ओर जाने वाले मार्गों को हाईटेक किया जा रहा है. खासतौर से उत्तराखंड से चाइना बॉर्डर की ओर जाने वाली सड़कों को क्या कुछ हाल है, आइए आपको बताते हैं.
8. Year Ender 2022: धामी सरकार 2.0 में इन फैसलों पर रही सबकी नजर
जाता साल 2022 उत्तराखंड के लिए राजनीतिक रूप से कई यादें छोड़ता जा रहा है तो धामी सरकार के कई फैसलों के लिए भी याद किया जाएगा. 2022 के विधानसभा चुनाव में जाने से पहले सीएम धामी ने कई वादे किए थे. इन वादों को उन्होंने पिछले आठ महीने में पूरा करने की शुरुआत भी कर दी है.
9. नैनीताल हाईकोर्ट समेत उत्तराखंड की सभी अदालतों में मास्क जरूरी, ये है गाइडलाइन
नैनीताल हाईकोर्ट समेत उत्तराखंड की सभी अदालतों में मास्क (Mask is necessary in High Court) पहनना जरूरी कर दिया गया है. नैनीताल हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि सभी अधिकारी, कर्मचारी, वकील व पक्षकार मास्क पहनकर ही कोर्ट में प्रवेश कर सकेंगे. इसके साथ ही सभी कोर्ट रूम और परिसर को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जाएगा.
10. चकराता में होटल कारोबारियों के लिए फीका रहा क्रिसमस! न्यू ईयर के लिए अभी तक 50% बुकिंग, जानिए कारण
थर्टी फर्स्ट और नए साल के जश्न के लिए चकराता में 50 फीसदी होटल ही अभी तक बुक हो पाए हैं. इससे होटल व्यवसाई मायूस नजर आ रहे हैं. वहीं, क्रिसमस डे पर भी चकराता में पर्यटकों की भीड़ कुछ खास नजर नहीं आई है. यही डर होटल कारोबारियों को अब न्यू ईयर के लिए सता रहा है.