ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें - uttarakhand political news

तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक. Ankita Murder Case में SIT की पूछताछ जारी, कॉल डिटेल में ऋषिकेश के कई नंबर शामिल. हरिद्वार में बेखौफ लुटेरों का आतंक, तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से लूट. अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर से शुरू होगा MBBS का दूसरा सत्र. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 3:00 PM IST

1- तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. हल्द्वानी में आज उनका पहला दिन है. सबसे पहले उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

2- Ankita Murder Case: SIT की पूछताछ जारी, कॉल डिटेल में ऋषिकेश के कई नंबर शामिल

अंकिता हत्याकांड में एसआईटी लगातार अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है और तीनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के प्रयास कर रही है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि एसआईटी ने तीनों आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई है. जिन-जिन नंबरों पर तीनों आरोपियों की ज्यादा बातें होती थी, पुलिस उनको पूछताछ के लिए फोन भी कर रही है.

3- Kashipur Shootout Case: मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़, खनन माफिया जफर गिरफ्तार

मुरादाबाद में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश जफर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वो चेकिंग के दौरान भाग रहा था. काशीपुर के कुंडा मुठभेड़ को लेकर चर्चा में आए खनन माफिया जफर को पुलिश पिछले कई दिनों से ढूंढ रही थी.

4- हरिद्वार में बेखौफ लुटेरों का आतंक, तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से लूट

बहादराबाद थाना क्षेत्र में घर लौट रहे मिनी बैंक संचालक से करीब सवा लाख रुपए की लूट हुई है. मामले में बहादराबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

5- दिशा की बैठक में बोलीं टिहरी सांसद, केंद्र और राज्य की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जिला सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. इस दौरान सांसद ने अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी ली. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

6- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर से शुरू होगा MBBS का दूसरा सत्र, NMC की मिली मंजूरी

मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस के द्वितीय सत्र के लिए एनएमसी की मान्यता मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज दूसरा बैच शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है. 15 नवम्बर से एमबीबीएस के दूसरे बैच का अकादमिक सत्र शुरू हो जाएगा.

7- पहाड़ की सड़कें बदहाल, नौकरशाहों के भरोसे सरकार- यशपाल आर्य

पहाड़ की सड़कों को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़ की बदहाल सड़कों को लेकर कोई भी ठोस रणनीति नहीं बना रही है और ना ही इस ओर ध्यान दे रही है. ऐसे में लोग रोजाना हादसे का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने सरकार को लापरवाह और बेपरवाह बताया है.

8- नेता प्रतिपक्ष ने उठाई किसानों के हक की आवाज, फसल मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बारिश की वजह से किसानों की फसल खराब होने पर चिंता जताई है. इस मामले में उन्होंने सरकार से खराब फसलों का जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है.

9- नैनीताल नगर पालिका ईओ से बदसलूकी का मामला, रंगकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से हुई बदसलूकी के विरोध में शुक्रवार को सफाई कर्मचारी संघ ने कोतवाली के सामने कूड़े का डब्बा रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही ईओ से अभद्रता करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

10- हादसे के बाद जागा पौड़ी का महकमा, डीएम ने वाहनों की नियमित चेकिंग के दिये निर्देश

बीरोंखाल के सिमड़ी में हुए भीषण बस हादसे के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड पर है. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को तहसीलों के अंतर्गत पड़ने वाली खस्ताहाल सड़कों और बसों का तत्काल निरीक्षण शुरू करने के निर्देश दिये हैं.

1- तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय, हल्द्वानी में कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंच चुके हैं. हल्द्वानी में आज उनका पहला दिन है. सबसे पहले उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरा.

2- Ankita Murder Case: SIT की पूछताछ जारी, कॉल डिटेल में ऋषिकेश के कई नंबर शामिल

अंकिता हत्याकांड में एसआईटी लगातार अपनी कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है और तीनों आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के प्रयास कर रही है. सूत्रों से जानकारी मिली है कि एसआईटी ने तीनों आरोपियों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स निकलवाई है. जिन-जिन नंबरों पर तीनों आरोपियों की ज्यादा बातें होती थी, पुलिस उनको पूछताछ के लिए फोन भी कर रही है.

3- Kashipur Shootout Case: मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़, खनन माफिया जफर गिरफ्तार

मुरादाबाद में पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश जफर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. वो चेकिंग के दौरान भाग रहा था. काशीपुर के कुंडा मुठभेड़ को लेकर चर्चा में आए खनन माफिया जफर को पुलिश पिछले कई दिनों से ढूंढ रही थी.

4- हरिद्वार में बेखौफ लुटेरों का आतंक, तमंचे के बल पर मिनी बैंक संचालक से लूट

बहादराबाद थाना क्षेत्र में घर लौट रहे मिनी बैंक संचालक से करीब सवा लाख रुपए की लूट हुई है. मामले में बहादराबाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है.

5- दिशा की बैठक में बोलीं टिहरी सांसद, केंद्र और राज्य की योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने जिला सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक ली. इस दौरान सांसद ने अधिकारियों से विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी ली. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

6- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में 15 नवंबर से शुरू होगा MBBS का दूसरा सत्र, NMC की मिली मंजूरी

मेडिकल कॉलेज को एमबीबीएस के द्वितीय सत्र के लिए एनएमसी की मान्यता मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज दूसरा बैच शुरू करने की तैयारियों में जुट गया है. 15 नवम्बर से एमबीबीएस के दूसरे बैच का अकादमिक सत्र शुरू हो जाएगा.

7- पहाड़ की सड़कें बदहाल, नौकरशाहों के भरोसे सरकार- यशपाल आर्य

पहाड़ की सड़कों को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़ की बदहाल सड़कों को लेकर कोई भी ठोस रणनीति नहीं बना रही है और ना ही इस ओर ध्यान दे रही है. ऐसे में लोग रोजाना हादसे का शिकार हो रहे हैं. उन्होंने सरकार को लापरवाह और बेपरवाह बताया है.

8- नेता प्रतिपक्ष ने उठाई किसानों के हक की आवाज, फसल मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बारिश की वजह से किसानों की फसल खराब होने पर चिंता जताई है. इस मामले में उन्होंने सरकार से खराब फसलों का जल्द सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा देने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने किसानों को दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग की है.

9- नैनीताल नगर पालिका ईओ से बदसलूकी का मामला, रंगकर्मियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से हुई बदसलूकी के विरोध में शुक्रवार को सफाई कर्मचारी संघ ने कोतवाली के सामने कूड़े का डब्बा रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही ईओ से अभद्रता करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.

10- हादसे के बाद जागा पौड़ी का महकमा, डीएम ने वाहनों की नियमित चेकिंग के दिये निर्देश

बीरोंखाल के सिमड़ी में हुए भीषण बस हादसे के बाद जिला प्रशासन एक्शन मोड पर है. डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को तहसीलों के अंतर्गत पड़ने वाली खस्ताहाल सड़कों और बसों का तत्काल निरीक्षण शुरू करने के निर्देश दिये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.