ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट. उत्तरकाशी एवलॉन्च में 10 शव बरामद, 14 पर्वतारोहियों को किया गया रेस्क्यू. Pauri Bus Accident में दुर्घटनास्थल पहुंचे सीएम धामी, पीड़ित परिजनों से की मुलाकात. औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा कर जवानों को दी दशहरा की बधाई. अंकिता के परिजनों से मिलीं अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत, केस लड़ने की कही बात. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Oct 5, 2022, 3:00 PM IST

1- 27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की तिथि भी घोषित

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व के दिन बंद होंगे.18 नवम्बर को मदमहेश्वर धाम के कपाट बंद होंगे, जबकि 7 नवम्बर को तुंगनाथ के कपाट बंद होंगे.

2- उत्तरकाशी एवलॉन्च: 10 शव बरामद, 14 पर्वतारोहियों को किया रेस्क्यू, 20 की तलाश जारी

उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकला पर्वतारोहियों का दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया था. उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन की चपेट में आए 44 पर्वतारोहियों में से 14 को बचाया गया. वहीं एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है.

3- Pauri Bus Accident: दुर्घटनास्थल पहुंचे सीएम धामी, पीड़ित परिजनों से मिले, मुआवजे की घोषणा, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

सीएम धामी आज पौड़ी के सिमड़ी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने पौड़ी बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात भी की.

4- पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

पौड़ी हादसे से शोक की लहर है. पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में गिर गई. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. 21 लोग घायल हैं.

5- देवस्थानम बोर्ड के बाद अब तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के विरोध में उतरे पुरोहित, दी ये चेतावनी

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर अब केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं मुक्कमल की जाएंगी. इसे लेकर बदरी केदार मंदिर समिति और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के बीच एमओयू होने जा रहा है. इसका तीर्थ पुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है.

6- औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा कर जवानों को दी दशहरा की बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचकर शस्त्रों की पूजा की. साथ ही जवानों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जवान देश के गौरव हैं. भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां हथियारों की पूजा की जाती है. राजनाथ सिंह ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

7- Ankita murder case: अंकिता के परिजनों से मिलीं अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत, केस लड़ने की कही बात

अंकिता मर्डर केस में दीपिका सिंह राजावत ने केस लड़ने की बात कही है. अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत ने कहा कि अंकिता का परिवार हामी भरे तो हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक वे अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए परिजनों की मदद करेंगी.

8- गुरुवार को कोर्ट में पेश होगा यूट्यूबर बॉबी कटारिया, दिल्ली से लाया जाएगा देहरादून

यूट्यूबर बॉबी कटारिया की गुरुवार को कोर्ट में पेशी हो सकती है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 6 अक्टूबर को बॉबी कटारिया को देहरादून लाया जाएगा. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

9- उत्तरकाशी एवलॉन्च में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत, मई में सागर माथा पर लहराया था तिरंगा

उत्तरकाशी एवलॉन्च में देश ने एक उभरती पर्वतारोही को खो दिया है. एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल की एवलॉन्च हादसे में मौत हो गई है. सविता नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की एक कुशल प्रशिक्षक थीं. इसी साल 12 मई को सविता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर तिरंगा फहराया था.

10- नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में दिल्ली सरकार का बड़ा अफसर गिरफ्तार, एवी प्रेमनाथ का विवादों से रहा है नाता

नाबालिग छात्रा से दुराचार का प्रयास व छेड़छाड़ करने वाले आरोपित अफसर एवी प्रेमनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के परिजनों ने डीएम वंदना सिंह से मिलकर बीते रोज (3 अक्टूबर को) इस मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी. वहीं इस प्रभावशाली अधिकारी और उसकी पत्नी पर सरकारी जमीन कब्जाने सहित कई अन्य गंभीर आरोप भी हैं.

1- 27 अक्टूबर को बंद होंगे केदारनाथ के कपाट, मदमहेश्वर और तुंगनाथ की तिथि भी घोषित

केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के 27 अक्टूबर को भैयादूज पर्व के दिन बंद होंगे.18 नवम्बर को मदमहेश्वर धाम के कपाट बंद होंगे, जबकि 7 नवम्बर को तुंगनाथ के कपाट बंद होंगे.

2- उत्तरकाशी एवलॉन्च: 10 शव बरामद, 14 पर्वतारोहियों को किया रेस्क्यू, 20 की तलाश जारी

उत्तरकाशी के उच्च हिमालयी क्षेत्र में प्रशिक्षण के लिए निकला पर्वतारोहियों का दल हिमस्खलन की चपेट में आ गया था. उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा 2 पर्वत चोटी के पास हिमस्खलन की चपेट में आए 44 पर्वतारोहियों में से 14 को बचाया गया. वहीं एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है.

3- Pauri Bus Accident: दुर्घटनास्थल पहुंचे सीएम धामी, पीड़ित परिजनों से मिले, मुआवजे की घोषणा, मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

सीएम धामी आज पौड़ी के सिमड़ी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने बस दुर्घटना स्थल का जायजा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने पौड़ी बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों से मुलाकात भी की.

4- पौड़ी हादसा: 7 घंटे में मातम में बदल गईं शादी की खुशियां, हादसे ने छीनी 25 जिंदगियां

पौड़ी हादसे से शोक की लहर है. पौड़ी गढ़वाल जिले के बीरोंखाल इलाके में कोटद्वार-रिखणीखाल-बीरोंखाल मार्ग पर सिमड़ी के पास बरातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पूर्वी नयार नदी की घाटी में गिर गई. हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है. 21 लोग घायल हैं.

5- देवस्थानम बोर्ड के बाद अब तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के विरोध में उतरे पुरोहित, दी ये चेतावनी

आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर अब केदारनाथ धाम में व्यवस्थाएं मुक्कमल की जाएंगी. इसे लेकर बदरी केदार मंदिर समिति और तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के बीच एमओयू होने जा रहा है. इसका तीर्थ पुरोहितों ने विरोध शुरू कर दिया है.

6- औली सेना कैंप पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजा कर जवानों को दी दशहरा की बधाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चमोली जिले के औली स्थित सेना के कैंप पहुंचकर शस्त्रों की पूजा की. साथ ही जवानों को विजयदशमी पर्व की बधाई दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी जवान देश के गौरव हैं. भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां हथियारों की पूजा की जाती है. राजनाथ सिंह ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की.

7- Ankita murder case: अंकिता के परिजनों से मिलीं अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत, केस लड़ने की कही बात

अंकिता मर्डर केस में दीपिका सिंह राजावत ने केस लड़ने की बात कही है. अधिवक्ता दीपिका सिंह राजावत ने कहा कि अंकिता का परिवार हामी भरे तो हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक वे अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने के लिए परिजनों की मदद करेंगी.

8- गुरुवार को कोर्ट में पेश होगा यूट्यूबर बॉबी कटारिया, दिल्ली से लाया जाएगा देहरादून

यूट्यूबर बॉबी कटारिया की गुरुवार को कोर्ट में पेशी हो सकती है. एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि 6 अक्टूबर को बॉबी कटारिया को देहरादून लाया जाएगा. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा.

9- उत्तरकाशी एवलॉन्च में एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत, मई में सागर माथा पर लहराया था तिरंगा

उत्तरकाशी एवलॉन्च में देश ने एक उभरती पर्वतारोही को खो दिया है. एवरेस्ट विजेता सविता कंसवाल की एवलॉन्च हादसे में मौत हो गई है. सविता नेहरू पर्वतारोहण संस्थान की एक कुशल प्रशिक्षक थीं. इसी साल 12 मई को सविता ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर) पर तिरंगा फहराया था.

10- नाबालिग से छेड़छाड़ मामले में दिल्ली सरकार का बड़ा अफसर गिरफ्तार, एवी प्रेमनाथ का विवादों से रहा है नाता

नाबालिग छात्रा से दुराचार का प्रयास व छेड़छाड़ करने वाले आरोपित अफसर एवी प्रेमनाथ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नाबालिग के परिजनों ने डीएम वंदना सिंह से मिलकर बीते रोज (3 अक्टूबर को) इस मामले में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी थी. वहीं इस प्रभावशाली अधिकारी और उसकी पत्नी पर सरकारी जमीन कब्जाने सहित कई अन्य गंभीर आरोप भी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.