1- जनरल अनिल चौहान 30 सितंबर को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ का पदभार संभालेंगे
भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) को देश के द्वितीय चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के रूप में नियुक्त किया. वे 30 सितंबर को पदभार संभालेंगे. लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (सेवानिवृत्त) ने लगभग 40 वर्षों से अधिक के करियर में कई कमांड, स्टाफ और सहायक नियुक्तियां की थीं. उन्हें जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में काफी अनुभव है.
2- अंकिता भंडारी हत्याकांड ने दिलाई 10 साल पुराने रचना केस की याद, वकीलों ने जताई सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका
अंकिता भंडारी हत्याकांड उत्तराखंड का पहला ऐसा मामला नहीं है, जिसमें किसी की इतनी बेरहमी से हत्या की गई हो. ऐसा ही मामला 9 अगस्त, 2012 में कोटद्वार के दुगड्डा ब्लॉक के जमरगड्डी गांव के तोक झमणसार में सामने आया था. रचना नाम की 12वीं की कक्षा की छात्रा रचना संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी.
3- ये कैसी जांच? अंकिता हत्याकांड में अंधेरे में SIT का 'वैभव', पटवारी के सीने में दफन हैं कई राज
अंकिता भंडारी मर्डर केस मामले में एसआईटी महज अंधेरे में हाथ पांव मार रही है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि एसआईटी की टीम पूर्व में जुटाए गए तथ्यों के इतर कुछ नया खुलासा करती नजर नहीं आ रही है. अगर इसमें सही से तफ्तीश की जाए तो सबसे बड़ी भूमिका पटवारी वैभव प्रताप की मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि पटवारी के सीने में कई राज दफन हैं. जिसे इस केस का अहम कड़ी माना जा रहा है.
4- अंकिता भंडारी के परिवार से मिले सांसद तीरथ सिंह रावत, आंगनबाड़ी वर्कर भी करेंगे ये मदद
अंकिता भंडारी मर्डर केस के बाद नेताओं का डोभ श्रीकोट पहुंचने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने भी गांव पहुंचकर अपनी सांत्वना व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने विश्वास दिलाया कि जबतक अंकिता को न्याय नहीं मिलता, तकतक वो उनके साथ हैं. वहीं, आंगनबाड़ी वर्करों ने अंकिता के परिजनों की वित्तीय मदद करने की बात कही है.
5- केदारनाथ में लगे 'उत्तराखंड सरकार होश में आओ' के नारे, यात्रियों ने लगाई अंकिता के लिए न्याय की गुहार
विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम में अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग को देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने मुट्ठी तानी. इस दौरान तीर्थ पुरोहितों के साथ श्रद्धालुओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके अलावा कैंडल जलाकर अंकिता को श्रद्धांजलि भी दी.
6- हरिद्वार पंचायत चुनाव में जीत की ओर भाजपा, अबतक 11 सीटों पर किया कब्जा
राज्य बनने के बाद भाजपा ने इस बार हरिद्वार पंचायत चुनाव में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. हरिद्वार जिला पंचायत की 11 सीटों पर अभी तक बीजेपी कब्जा कर चुकी है. अभी कुछ और सीटें जीतने की उम्मीद जताई जा रही है. भाजपा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन लक्सर, हरिद्वार ग्रामीण और रानीपुर विधानसभा सीटों पर किया है.
7- शीर्ष नेताओं के दिल्ली में जमावड़े पर BJP ने काटी कन्नी, कहा- पर्यटन के कार्यक्रम में गये
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष, सरकार के तीन मंत्री सहित पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री के भी दिल्ली में होने की जानकारी है. इस पर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि पर्यटन विभाग के एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली गए हैं.
8- देहरादून में होने वाला गरबा महोत्सव स्थगित, अंकिता हत्याकांड का रहा असर
देहरादून में होने वाले गरबा महोत्सव को स्थगित कर दिया गया है. आयोजकों ने अंकिता हत्याकांड को देखते हुए महोत्सव को स्थगित किया है.
9- बदलते मौसम में दून अस्पताल में बढ़ने लगी मरीजों की संख्या, रोजाना आ रहे ढाई हजार पेशेंट
मौसम बदलने से दून अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. अस्पताल में वायरल फीवर, डेंगू, खांसी, जुकाम, सिरदर्द की परेशानी से जूझ रहे मरीज पहुंच रहे हैं. वहीं, डॉक्टर भी लोगों को बदलते मौसम में एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं.
10- दूसरे राज्यों से आ रही गाड़ियां उत्तराखंड सरकार को लगा रही करोड़ों का चूना, ट्रैवल व्यवसाई परेशान
हरिद्वार के ट्रैवल व्यवसायियों की शिकायत पर ARTO रश्मि पंत ने दो दर्जन से ज्यादा वाहनों को जब्त किया. साथ ही ARTO रश्मि पंत ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही.