ETV Bharat / state

दोपहर 3 बजे तक की उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

विकासनगर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, छरबा गांव में घुसा पानी. UKSSSC की आगामी परीक्षाओं पर संशय बरकरार, दांव पर लगा लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य. उत्तराखंड में अशोक स्तंभ के डिजाइन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल. महेंद्र भट्ट के बयान को गणेश गोदियाल ने बताया बचकाना, नागपुर RSS मुख्यालय जाने की दी सलाह. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 2:49 PM IST

1- विकासनगर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, छरबा गांव में घुसा पानी, SDRF ने ग्रामीणों को बचाया

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक बहने वाले नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं. विकासनगर तहसील क्षेत्र के छरबा गांव में सुबह 4 बजे पानी घुस गया था था.

2- UKSSSC की आगामी परीक्षाओं पर संशय बरकरार, दांव पर लगा लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य

इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक की वजह से सुर्खियों में है. आयोग के अध्यक्ष एस राजू इस्तीफा दे चुके हैं और आगामी परीक्षाओं को भी आयोग में चल रहे खाली पदों को भरे जाने तक रोकने की पैरवी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने न तो एस राजू के इस निवेदन पर कोई आदेश जारी किया है और न ही इन पदों को भरे जाने के लिए कोई कार्रवाई शुरू करवाई है.

3- शेर पर मचा शोर, उत्तराखंड में अशोक स्तंभ के डिजाइन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

नए संसद भवन पर अशोक स्तंभ के स्वरूप को बदलने जैसा ही नया मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है, जहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए राष्ट्रीय चिन्ह को आक्रामक बनाये जाने की बहस शुरू हो गयी है. क्या है यह पूरा विवाद और राजनीतिक रूप से यह कितना अहम है.

4- महेंद्र भट्ट के बयान को गणेश गोदियाल ने बताया बचकाना, नागपुर RSS मुख्यालय जाने की दी सलाह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के विवादित बयान यानी जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने गांव से हर घर तिरंगा की हकीकत बताई है और उनके बयान को बचकाना करार दिया है.

5- महाराष्ट्र के जालना में स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT रेड, 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना बरामद

महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर विभाग ने छापेमारी में करीब 390 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ, जिसका हिसाब नहीं दिया गया था. 58 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सैन्य आभूषण, 16 करोड़ रुपये के हीरे, रत्न और करीब 300 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए.

6- जहां इंसान नहीं जा सकता, वहां कैसे बन गईं कथित मजारें? जानें सब कुछ

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जहां इंसानों के पैदल चलने पर पाबंदी है, वहां कथित मजारें बना दी गईं और कॉर्बेट प्रशासन गहरी नींद में सोता रहा. खबरें सामने आने के बाद कॉर्बेट प्रशासन हरकत में आ गया है. मजारों की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.

7- उत्तराखंड की पहचान बन गई हैं बड़ी घटनाएं, एक से नाम तो दूसरे ने किया बदनाम

देश में समय-समय घटी तमाम बड़ी आपराधिक और राजनीतिक घटनाओं का सीधा संबंध उत्तराखंड से रहा है. उनमें चाहे हाल ही में गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी या फिर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड हो या पंजाब कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी. ऐसे कई मामले में जिनके तार उत्तराखंड से जुड़े हैं.

8- उत्तरकाशी में आसमानी आफत, 24 लाख रुपए से भरा ATM बहा, 8 दुकानें भी बहीं

उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में कुमोला नदी के उफान पर आने से आठ दुकानें बह गई. जिसमें दो ज्वैलरी की दुकान भी शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया. इस एटीएम में 24 लाख रुपए डाले गए थे.

9- ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड सरकार ने बनाया स्टेट ब्रांड एंबेसडर

ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपना स्टेट ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. ऋषभ पंत को एशिया कप 2022 के लिए भी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है. ऋषभ पंत का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है.

10- हल्द्वानी में गुलामी की इस इमारत का किया जाएगा जीर्णोद्धार, अंतिम सांसें गिन रही जेल

गुलामी के दिनों की गवाह रही हल्द्वानी जेल की ऐतिहासिक इमारत अपने अंतिम दिन गिन रही है. सवा सौ साल पुराना जेल भवन जर्जर हो चुका है. हालांकि अब इस जेल प्रशासन सवा सौ साल पुरानी इस बिल्डिंग को धरोहर के रूप में संरक्षित करने जा रहा है, जिसका जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा.

1- विकासनगर में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, छरबा गांव में घुसा पानी, SDRF ने ग्रामीणों को बचाया

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक बहने वाले नदी और बरसाती नाले उफान पर हैं. विकासनगर तहसील क्षेत्र के छरबा गांव में सुबह 4 बजे पानी घुस गया था था.

2- UKSSSC की आगामी परीक्षाओं पर संशय बरकरार, दांव पर लगा लाखों बेरोजगार युवाओं का भविष्य

इन दिनों उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक की वजह से सुर्खियों में है. आयोग के अध्यक्ष एस राजू इस्तीफा दे चुके हैं और आगामी परीक्षाओं को भी आयोग में चल रहे खाली पदों को भरे जाने तक रोकने की पैरवी कर चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद सरकार ने न तो एस राजू के इस निवेदन पर कोई आदेश जारी किया है और न ही इन पदों को भरे जाने के लिए कोई कार्रवाई शुरू करवाई है.

3- शेर पर मचा शोर, उत्तराखंड में अशोक स्तंभ के डिजाइन पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

नए संसद भवन पर अशोक स्तंभ के स्वरूप को बदलने जैसा ही नया मामला उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सामने आया है, जहां स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए राष्ट्रीय चिन्ह को आक्रामक बनाये जाने की बहस शुरू हो गयी है. क्या है यह पूरा विवाद और राजनीतिक रूप से यह कितना अहम है.

4- महेंद्र भट्ट के बयान को गणेश गोदियाल ने बताया बचकाना, नागपुर RSS मुख्यालय जाने की दी सलाह

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के विवादित बयान यानी जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता पर कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल ने गांव से हर घर तिरंगा की हकीकत बताई है और उनके बयान को बचकाना करार दिया है.

5- महाराष्ट्र के जालना में स्टील कारोबारियों के ठिकानों पर IT रेड, 58 करोड़ कैश और 32 किलो सोना बरामद

महाराष्ट्र में आयकर विभाग ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर विभाग ने छापेमारी में करीब 390 करोड़ रुपये की संपत्ति का खुलासा हुआ, जिसका हिसाब नहीं दिया गया था. 58 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सैन्य आभूषण, 16 करोड़ रुपये के हीरे, रत्न और करीब 300 करोड़ की बेहिसाब संपत्ति सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए.

6- जहां इंसान नहीं जा सकता, वहां कैसे बन गईं कथित मजारें? जानें सब कुछ

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जहां इंसानों के पैदल चलने पर पाबंदी है, वहां कथित मजारें बना दी गईं और कॉर्बेट प्रशासन गहरी नींद में सोता रहा. खबरें सामने आने के बाद कॉर्बेट प्रशासन हरकत में आ गया है. मजारों की जानकारी उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है.

7- उत्तराखंड की पहचान बन गई हैं बड़ी घटनाएं, एक से नाम तो दूसरे ने किया बदनाम

देश में समय-समय घटी तमाम बड़ी आपराधिक और राजनीतिक घटनाओं का सीधा संबंध उत्तराखंड से रहा है. उनमें चाहे हाल ही में गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी या फिर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड हो या पंजाब कांग्रेस के विधायकों की नाराजगी. ऐसे कई मामले में जिनके तार उत्तराखंड से जुड़े हैं.

8- उत्तरकाशी में आसमानी आफत, 24 लाख रुपए से भरा ATM बहा, 8 दुकानें भी बहीं

उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र में कुमोला नदी के उफान पर आने से आठ दुकानें बह गई. जिसमें दो ज्वैलरी की दुकान भी शामिल हैं. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम भी बह गया. इस एटीएम में 24 लाख रुपए डाले गए थे.

9- ऋषभ पंत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, उत्तराखंड सरकार ने बनाया स्टेट ब्रांड एंबेसडर

ऋषभ पंत को उत्तराखंड सरकार ने अपना स्टेट ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. ऋषभ पंत को एशिया कप 2022 के लिए भी 15 सदस्यीय भारतीय टीम में चुना गया है. ऋषभ पंत का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है.

10- हल्द्वानी में गुलामी की इस इमारत का किया जाएगा जीर्णोद्धार, अंतिम सांसें गिन रही जेल

गुलामी के दिनों की गवाह रही हल्द्वानी जेल की ऐतिहासिक इमारत अपने अंतिम दिन गिन रही है. सवा सौ साल पुराना जेल भवन जर्जर हो चुका है. हालांकि अब इस जेल प्रशासन सवा सौ साल पुरानी इस बिल्डिंग को धरोहर के रूप में संरक्षित करने जा रहा है, जिसका जल्द ही जीर्णोद्धार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.