1. उत्तराखंड में 'आसमानी' आफत: भारी बारिश से कुमाऊं में 55 सड़कें बंद, जनजीवन अस्त-व्यस्त
उत्तराखंड में पिछले 48 घंटे से रुक-रुककर हो रही बरसात लोगों के लिए आफत बनी हुई है. भूस्खलन के बाद सड़कों पर मलबा आने से कुमाऊं की करीब 55 सड़कें बंद हैं. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने सभी जिलाधिकारियों को सड़कों को खोलने के लिए निर्देशित किया है.
2. उत्तराखंड में AAP ने अल्पसंख्यक मोर्चे का किया विस्तार, इन्हें मिली जिम्मेदारी
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने अल्पसंख्यक मोर्चा का विस्तार किया है. मोर्चे में 30 लोगों को प्रदेश महासचिव संगठन, प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश संगठन प्रभारी, प्रदेश संगठन सचिव जैसे पदों पर दायित्व दिए गए हैं. इकराम मलिक को प्रदेश महासचिव संगठन बनाया गया है.
3. त्यूणी में बोलेरो गहरी खाई में गिरी, 2 की मौत
देहरादून के त्यूणी में सेब से भरा बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिर गया. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, टिहरी में कार और मैक्स की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में 5 लोगों को चोटें आई हैं.
4. गंगोत्री से रामेश्वरम धाम तक तीन साधुओं ने शुरू की कनक दंडवत यात्रा, देखें VIDEO
सावन में शिव भक्तों के कई रंग देखने को मिलते हैं, कुछ ऐसा ही उत्तरकाशी में भी देखने को मिला. मानव जन कल्याण के लिए गौ लोकधाम गंगापुर मुरैना मध्यप्रदेश के दमोदर दास, कौशल दास व मोनी बाबा उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम से जल भरकर कनक दंडवत यात्रा शुरू की है. तीनों साधु गंगाजल लेकर सेतुबंध रामेश्वरम धाम के लिए निकले हैं.
5. देहरादून: रात में नशे में धुत होकर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नहीं, लगेगा गैंगस्टर एक्ट
देहरादून में अब अगर किसी ने नशे में धुत होकर रात में सड़कों पर हंगामा किया तो अब उनकी खैर नहीं है. देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना संचालकों को निर्देशित कर दिया है. साथ ही रात 12 बजे के बाद होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा और बार को बंद करने के निर्देश दिए हैं.
6. UKSSSC पेपर लीक: कुमाऊं एसपी के गनर सहित दो पुलिसकर्मी गिरफ्तार, ₹35.89 लाख बरामद
UKSSSC पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कुमाऊं एसपी के गनर सहित दो पुलिस जवानों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. साथ ही ₹35.89 लाख की नकदी भी बरामद की गई है.
7. 22 अगस्त को संसद के बाहर गिरफ्तारी देंगे किसान, MSP पर कानून बनाने की मांग
एमएसपी पर कानून ना बनने पर नाराज भारतीय किसान यूनियन (अंबावता) के कार्यकर्ता 22 अगस्त को संसद के बाहर अपनी गिरफ्तारी देंगे. उन्होंने सरकार पर किसानों से वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
8. विकासनगर में पुलिस ने चरस तस्कर को किया गिरफ्तार, खंगाल रही आपराधिक इतिहास
विकासनगर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से पुलिस ने 162 ग्राम चरस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है. साथ ही अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है.
9. श्रीकोट तोल्यों में ब्लास्टिंग से परेशान ग्रामीणों का विरोध, सुरक्षा की मांग
तोल्यों तोक के समीप चल रहे रेलवे सुरंग निर्माण में ब्लास्टिंग से आवासीय भवनों को हो रहे नुकसान हो रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि साथ ही ब्लास्ट होने पर पहाड़ी से पत्थर उनके घरों में गिर रहे हैं. उन्होंने सुरंग निर्माणदायी कंपनी से प्रभावित परिवारों को सुरक्षा देने व उनके क्षतिग्रस्त भवनों को हो रहे नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.
10. हल्द्वानीः प्राइवेट स्कूल के 20 बच्चों ने लिखी किताब, आशावादी कहानियों पर संग्रहित है बुक
हल्द्वानी के ट्विन विन एकेडमी स्कूल के 20 बच्चों ने 150 पेज की बुक लिखकर अपना हुनर दिखाया है. ये सभी बच्चों 8 से 15 साल तक के हैं. बुक फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर उपलब्ध है.