ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - जिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार की फर्जी आईडी

उत्तराखंड में 41 अरब रुपये का राजस्व अधिशेष होने की उम्मीद. अग्निपथ के खिलाफ हरीश रावत ने शुरू की पदयात्रा. साइबर ठगों ने बनाई देहरादून के डीएम की फर्जी आईडी. PM मोदी के सलाहकार रहे भाष्कर खुल्बे विशेष कार्याधिकारी नियुक्त. पढ़िए दोपहर 3 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबर
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 2:59 PM IST

1- उत्तराखंड में 41 अरब रुपये का राजस्व अधिशेष होने की उम्मीद: इंडिया रेटिंग्स

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 41 अरब रुपये से अधिक का राजस्व अधिशेष होने की उम्मीद है. फिच ग्रुप का हिस्सा इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उत्तराखंड का राजकोषीय घाटा राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 2.1 प्रतिशत तक कम हो जाएगा जो कि जीएसडीपी के 3.1 फीसदी के बजट से कम है.

2- अग्निपथ के खिलाफ हरीश रावत ने शुरू की पदयात्रा, कहा- योजना उत्तराखंड की बर्बादी का प्रतीक

उत्तराखंड कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध को एजेंडा बना लिया है. आज देहरादून से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अग्निपथ विरोधी पदयात्रा का आगाज किया. हरीश रावत ने कहा कि अग्निपथ युवाओं के सपनों को तोड़ने वाली योजना है. पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अग्निपथ योजना उत्तराखंड की बर्बादी का प्रतीक है.

3- साइबर ठगों ने बनाई देहरादून के डीएम की फर्जी आईडी, जिलाधिकारी बोले- चैट हो तो शिकायत करें

प्रदेश में साइबर अपराध दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बार देहरादून जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार की फर्जी आईडी बना दी गई. जिलाधिकारी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई उनकी फर्जी आईडी से चैट करता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं.

4- श्रीदेव सुमन विवि का दीक्षांत समारोह: देहरादून में कार्यक्रम होने पर नाराज हुए किशोर उपाध्याय

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को देहरादून में आयोजित करने पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने सवाल उठाए हैं. जबकि विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी का कहना है कि दीक्षांत समारोह कहीं भी आयोजित किया जा सकता है.

5- Banking Fraud: उत्तराखंड के 4 लाख खाताधारकों से यूनियन बैंक की अपील, सुरक्षित है आपका पैसा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और डीएचएफएल से जुड़े कथित घोटाले की खबरों से ग्राहक सहमे हुए हैं. उत्तराखंड के रीजनल ऑफिसर ने सभी खाताधारकों को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा सुरक्षित है. उत्तराखंड में यूनियन बैंक के तकरीबन 4 लाख अकाउंट होल्डर हैं.

6- PM मोदी के सलाहकार रहे भाष्कर खुल्बे विशेष कार्याधिकारी नियुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार रहे भाष्कर खुल्बे को उत्तराखंड सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है. वह केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों पर निगरानी रखने के साथ ही इन प्रोजेक्ट को लेकर राज्य और केंद्र समन्वयक की भूमिका निभाएंगे.

7- उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, आज भी झमाझम बरसेंगे बदरा

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. बीते रोज प्रदेश में जमकर बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर हैं. साथ ही कई सड़कें भी बंद हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी भारी बारिश हो सकती है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

8- पिथौरागढ़: आदि कैलाश यात्रा पर गए पुणे के तीर्थयात्री की हृदय गति रुकने से मौत

आदि कैलाश यात्रा में एक और यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अशोक माधवन स्वस्थ दिखाई दे रहे थे. अचानक मालपा के पास उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें बूंदी आईटीबीपी कैंप ले जाया गया.

9- कोटाबाग जिपं सदस्य उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी आरती आर्या जीतीं, अनीता आर्या 574 मतों से हारीं

कोटाबाग जिला पंचायत की गुलजारपुर बंकी 18 सीट पर आरती आर्या जीत गई हैं. उन्होंने अनीता आर्या को 574 मतों से हराया है. आरती ने जीत का श्रेय जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया है.

10- प्री मॉनसून की बारिश ने खोली दून नगर निगम की पोल, डूब गई पार्किंग में खड़ी कार

मॉनसून से पहले देहरादून नगर निगम की पोल खुलनी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ नगर निगम दावा कर रहा है कि शहर के सभी मुख्य नदी नालों की सफाई हो चुकी है, वहीं सुभाष रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में पानी भरने से पार्किंग में खड़ी एक कार जलमग्न हो गई.

1- उत्तराखंड में 41 अरब रुपये का राजस्व अधिशेष होने की उम्मीद: इंडिया रेटिंग्स

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 41 अरब रुपये से अधिक का राजस्व अधिशेष होने की उम्मीद है. फिच ग्रुप का हिस्सा इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उत्तराखंड का राजकोषीय घाटा राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के 2.1 प्रतिशत तक कम हो जाएगा जो कि जीएसडीपी के 3.1 फीसदी के बजट से कम है.

2- अग्निपथ के खिलाफ हरीश रावत ने शुरू की पदयात्रा, कहा- योजना उत्तराखंड की बर्बादी का प्रतीक

उत्तराखंड कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध को एजेंडा बना लिया है. आज देहरादून से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अग्निपथ विरोधी पदयात्रा का आगाज किया. हरीश रावत ने कहा कि अग्निपथ युवाओं के सपनों को तोड़ने वाली योजना है. पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि अग्निपथ योजना उत्तराखंड की बर्बादी का प्रतीक है.

3- साइबर ठगों ने बनाई देहरादून के डीएम की फर्जी आईडी, जिलाधिकारी बोले- चैट हो तो शिकायत करें

प्रदेश में साइबर अपराध दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. इस बार देहरादून जिलाधिकारी डॉ. राजेश कुमार की फर्जी आईडी बना दी गई. जिलाधिकारी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि अगर कोई उनकी फर्जी आईडी से चैट करता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराएं.

4- श्रीदेव सुमन विवि का दीक्षांत समारोह: देहरादून में कार्यक्रम होने पर नाराज हुए किशोर उपाध्याय

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को देहरादून में आयोजित करने पर क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय ने सवाल उठाए हैं. जबकि विवि के कुलपति डॉ. पीपी ध्यानी का कहना है कि दीक्षांत समारोह कहीं भी आयोजित किया जा सकता है.

5- Banking Fraud: उत्तराखंड के 4 लाख खाताधारकों से यूनियन बैंक की अपील, सुरक्षित है आपका पैसा

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और डीएचएफएल से जुड़े कथित घोटाले की खबरों से ग्राहक सहमे हुए हैं. उत्तराखंड के रीजनल ऑफिसर ने सभी खाताधारकों को भरोसा दिलाया है कि उनका पैसा सुरक्षित है. उत्तराखंड में यूनियन बैंक के तकरीबन 4 लाख अकाउंट होल्डर हैं.

6- PM मोदी के सलाहकार रहे भाष्कर खुल्बे विशेष कार्याधिकारी नियुक्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार रहे भाष्कर खुल्बे को उत्तराखंड सरकार ने विशेष कार्याधिकारी नियुक्त किया है. वह केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के पुनर्निर्माण कार्यों पर निगरानी रखने के साथ ही इन प्रोजेक्ट को लेकर राज्य और केंद्र समन्वयक की भूमिका निभाएंगे.

7- उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई मुश्किलें, आज भी झमाझम बरसेंगे बदरा

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है. बीते रोज प्रदेश में जमकर बारिश हुई, जिससे नदियां उफान पर हैं. साथ ही कई सड़कें भी बंद हो गई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी भारी बारिश हो सकती है. जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

8- पिथौरागढ़: आदि कैलाश यात्रा पर गए पुणे के तीर्थयात्री की हृदय गति रुकने से मौत

आदि कैलाश यात्रा में एक और यात्री की हृदय गति रुकने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अशोक माधवन स्वस्थ दिखाई दे रहे थे. अचानक मालपा के पास उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई. जिसके बाद उन्हें बूंदी आईटीबीपी कैंप ले जाया गया.

9- कोटाबाग जिपं सदस्य उपचुनावः बीजेपी प्रत्याशी आरती आर्या जीतीं, अनीता आर्या 574 मतों से हारीं

कोटाबाग जिला पंचायत की गुलजारपुर बंकी 18 सीट पर आरती आर्या जीत गई हैं. उन्होंने अनीता आर्या को 574 मतों से हराया है. आरती ने जीत का श्रेय जनता और बीजेपी कार्यकर्ताओं को दिया है.

10- प्री मॉनसून की बारिश ने खोली दून नगर निगम की पोल, डूब गई पार्किंग में खड़ी कार

मॉनसून से पहले देहरादून नगर निगम की पोल खुलनी शुरू हो गई है. जहां एक तरफ नगर निगम दावा कर रहा है कि शहर के सभी मुख्य नदी नालों की सफाई हो चुकी है, वहीं सुभाष रोड पर स्थित एक कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भर गया. बेसमेंट में पानी भरने से पार्किंग में खड़ी एक कार जलमग्न हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.