ETV Bharat / state

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @3PM - उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें

उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव हो सकती हैं राधा रतूड़ी. विजिलेंस के सामने पेश हुए IAS रामविलास यादव, कोर्ट से लगी थी फटकार. गढ़वाल विवि में NEP के तहत होगी पढ़ाई, चार वर्षीय स्नातक के बाद कर सकेंगे पीएचडी. देहरादून सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण का रास्ता साफ, HC का 972 पेड़ ट्रांसप्लांट करने का आदेश. पढ़िए 3 बजे तक की 10 बड़ी खबर.

uttarakhand top ten news
उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 3:00 PM IST

1- उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव हो सकती हैं राधा रतूड़ी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे CS संधू

उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की खबर सामने आ रही है. ऐसे में उत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सचिव मिल सकती हैं. अपर मुख्य सचिव के तौर पर सबसे सीनियर राधा रतूड़ी को प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव बनाने की बात सामने आ रही है.

2- आय से अधिक संपत्ति मामला: विजिलेंस के सामने पेश हुए IAS रामविलास यादव, कोर्ट से लगी थी फटकार

आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे आईएएस रामविलास यादव आज विजिलेंस के सामने पेश हुए. विजिलेंस की रामविलास यादव से पूछताछ जारी है. उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव व यूपी में एलडीए के पूर्व सचिव रहे रामविलास यादव पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उनके लखनऊ के पुरनिया स्थित घर पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी.

3- हरीश रावत बोले- नरेंद्र मोदी दाज्यू, म्यर मुल्कक गुरुजी मुरली मनोहर जोशी ज्यूक नंबर कब आल

रीश रावत ने बीजेपी के कद्दावर नेता मुरली मनोहर जोशी के बहाने पीएम मोदी पर तंज कंसा है. उन्होंने उत्तराखंड की गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा में ट्वीट कर लिखा है कि नरेंद्र मोदी दाज्यू (कुमाऊंनी में बड़े भाई को कहा जाता है), म्यर मुल्कक( मेरे क्षेत्र के) गुरुजी मुरली मनोहर जोशी ज्यूक नंबर कब आल (उनका नंबर कब आएगा), उनोंकें बिलकुल ही भूल गछा (उनके बिलकुल ही भूल गए हैं). इसका अर्थ है पीएम नरेंद्र मोदी मेरे उत्तराखंड के गुरुजी मुरली मनोहर जोशी का नंबर राष्ट्रपति के लिए कब आएगा.

4- गढ़वाल विवि में NEP के तहत होगी पढ़ाई, चार वर्षीय स्नातक के बाद कर सकेंगे पीएचडी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पढ़ाई होगी. ऐसे में अब स्नातक में एक साल की पढ़ाई के बाद सर्टिफिकेट, दूसरे साल के बाद डिप्लोमा और तीसरे साल में डिग्री दी जाएगी. वहीं, अब चार वर्षीय स्नातक की पढ़ाई के बाद पीएचडी भी कर सकेंगे.

5- हल्द्वानी में बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालने पर RPF ने काटा चालान, गुस्साए व्यापारी

लालकुआं में बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालने पर आरपीएफ व व्यापारियों के बीच गहमागहमी हो गई. आरपीएफ ने युवक की बाइक का चालान कर दिया. वहीं, व्यापारियों ने आरपीएफ की कार्रवाई का विरोध करते हुए दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है.

6- हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना

हरिद्वार में एक युवती सोने की महंगी चेन की झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गई. शातिर ने पहले युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती की फिर उससे 1 लाख 60 हजार रुपए खाते में डलवाए. जब ठगी का एहसास हुआ तो युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

7- देहरादून सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण का रास्ता साफ, HC का 972 पेड़ ट्रांसप्लांट करने का आदेश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने देहरादून सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण मामले में पूर्व के आदेश पर संशोधन करते हुए रोड चौड़ीकरण के आदेश पर लगी रोक को हटा दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को 972 पेड़ों को दूसरी जगह ट्रांसप्लांट करने के आदेश दिए हैं. रोड के दोनों तरफ वहां उगने वाले पेड़ों को लगाएंगे और इनकी पांच साल तक देखरेख करेंगे.

8- टिहरी में दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत, 12 से ज्यादा लोग घायल

टिहरी में टीसीआर होटल के पास दो बसों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

9- NIT उत्तराखंड और IIT रोपड़ के बीच एमओयू साइन, ये होंगे फायदे

एनआईटी उत्तराखंड और आईआईटी रोपड़ के बीच एक एमओयू साइन हुआ है. ऐसे में अब एनआईटी उत्तराखंड के छात्रों को अपनी अंतिम सेमेस्टरों की शैक्षणिक गतिविधिओं को आईआईटी रोपड़ में करने का अवसर मिलेगा. साथ ही अपने कौशल को निखार सकेंगे.

10- तोताघाटी और कोडियाला के बीच बस पलटी, कई यात्री घायल

NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर एक बस तोताघाटी-कोडियाला के बीच सड़क पर पलट गई. हादसे में 4 व्यक्ति घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस चौकी व्यासी व 108 व्यासी के लोग पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया.

1- उत्तराखंड की पहली महिला मुख्य सचिव हो सकती हैं राधा रतूड़ी, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे CS संधू

उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की खबर सामने आ रही है. ऐसे में उत्तराखंड को पहली महिला मुख्य सचिव मिल सकती हैं. अपर मुख्य सचिव के तौर पर सबसे सीनियर राधा रतूड़ी को प्रदेश की पहली महिला मुख्य सचिव बनाने की बात सामने आ रही है.

2- आय से अधिक संपत्ति मामला: विजिलेंस के सामने पेश हुए IAS रामविलास यादव, कोर्ट से लगी थी फटकार

आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे आईएएस रामविलास यादव आज विजिलेंस के सामने पेश हुए. विजिलेंस की रामविलास यादव से पूछताछ जारी है. उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव व यूपी में एलडीए के पूर्व सचिव रहे रामविलास यादव पर मुकदमा दर्ज होने के बाद उनके लखनऊ के पुरनिया स्थित घर पर विजिलेंस टीम ने छापेमारी की थी.

3- हरीश रावत बोले- नरेंद्र मोदी दाज्यू, म्यर मुल्कक गुरुजी मुरली मनोहर जोशी ज्यूक नंबर कब आल

रीश रावत ने बीजेपी के कद्दावर नेता मुरली मनोहर जोशी के बहाने पीएम मोदी पर तंज कंसा है. उन्होंने उत्तराखंड की गढ़वाली और कुमाऊंनी भाषा में ट्वीट कर लिखा है कि नरेंद्र मोदी दाज्यू (कुमाऊंनी में बड़े भाई को कहा जाता है), म्यर मुल्कक( मेरे क्षेत्र के) गुरुजी मुरली मनोहर जोशी ज्यूक नंबर कब आल (उनका नंबर कब आएगा), उनोंकें बिलकुल ही भूल गछा (उनके बिलकुल ही भूल गए हैं). इसका अर्थ है पीएम नरेंद्र मोदी मेरे उत्तराखंड के गुरुजी मुरली मनोहर जोशी का नंबर राष्ट्रपति के लिए कब आएगा.

4- गढ़वाल विवि में NEP के तहत होगी पढ़ाई, चार वर्षीय स्नातक के बाद कर सकेंगे पीएचडी

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में अब राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार पढ़ाई होगी. ऐसे में अब स्नातक में एक साल की पढ़ाई के बाद सर्टिफिकेट, दूसरे साल के बाद डिप्लोमा और तीसरे साल में डिग्री दी जाएगी. वहीं, अब चार वर्षीय स्नातक की पढ़ाई के बाद पीएचडी भी कर सकेंगे.

5- हल्द्वानी में बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालने पर RPF ने काटा चालान, गुस्साए व्यापारी

लालकुआं में बंद रेलवे फाटक से बाइक निकालने पर आरपीएफ व व्यापारियों के बीच गहमागहमी हो गई. आरपीएफ ने युवक की बाइक का चालान कर दिया. वहीं, व्यापारियों ने आरपीएफ की कार्रवाई का विरोध करते हुए दुकानें बंद करने की चेतावनी दी है.

6- हरिद्वार में युवती को इंस्टाग्राम पर दोस्ती करना पड़ा भारी, शातिर ने लगाया 1.60 लाख का चूना

हरिद्वार में एक युवती सोने की महंगी चेन की झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गई. शातिर ने पहले युवती से इंस्ट्राग्राम पर दोस्ती की फिर उससे 1 लाख 60 हजार रुपए खाते में डलवाए. जब ठगी का एहसास हुआ तो युवती ने थाने में मामला दर्ज कराया है.

7- देहरादून सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण का रास्ता साफ, HC का 972 पेड़ ट्रांसप्लांट करने का आदेश

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने देहरादून सहस्त्रधारा रोड के चौड़ीकरण मामले में पूर्व के आदेश पर संशोधन करते हुए रोड चौड़ीकरण के आदेश पर लगी रोक को हटा दिया है. कोर्ट ने राज्य सरकार को 972 पेड़ों को दूसरी जगह ट्रांसप्लांट करने के आदेश दिए हैं. रोड के दोनों तरफ वहां उगने वाले पेड़ों को लगाएंगे और इनकी पांच साल तक देखरेख करेंगे.

8- टिहरी में दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत, 12 से ज्यादा लोग घायल

टिहरी में टीसीआर होटल के पास दो बसों की आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई. हादसे में 12 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

9- NIT उत्तराखंड और IIT रोपड़ के बीच एमओयू साइन, ये होंगे फायदे

एनआईटी उत्तराखंड और आईआईटी रोपड़ के बीच एक एमओयू साइन हुआ है. ऐसे में अब एनआईटी उत्तराखंड के छात्रों को अपनी अंतिम सेमेस्टरों की शैक्षणिक गतिविधिओं को आईआईटी रोपड़ में करने का अवसर मिलेगा. साथ ही अपने कौशल को निखार सकेंगे.

10- तोताघाटी और कोडियाला के बीच बस पलटी, कई यात्री घायल

NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर मोटर मार्ग पर एक बस तोताघाटी-कोडियाला के बीच सड़क पर पलट गई. हादसे में 4 व्यक्ति घायल हुए हैं. मौके पर पुलिस चौकी व्यासी व 108 व्यासी के लोग पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.